Hotstar Download कैसे करे? आसान तरीका

Hello दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए आर्टिकल में जिसमें हम आपको बताएंगे की Hotstar Download कैसे करे। हम आपको बता दें की Hotstar एक OTT platform है जिस पर movies और web series आती हैं। इस app के जरिये आप latest web series और movies देख सकते हैं और उन्हें offline download भी कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की Hotstar download कैसे करें तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Hotstar Download कैसे करे

1. सबसे पहले अपने phone में Google Play Store खोलें।

2. अब Hotstar type करें और search करें।

Type hotstar in search bar

3. इसके बाद आपको अपनी screen पर Hotstar application दिख जाएगी जिस पर आपको click करना है।

4. App download और install करने के लिए आपको install के button पर click करना होगा जिसके बाद app phone में download होना शुरू हो जाएगा और app की downloading पूरी होने के बाद app phone में अपने आप install हो जाएगा।

Click on install

इस तरह आप बहुत आसानी से Google play store से Hotstar app अपने phone में download कर सकते हैं।

Hotstar Plans

Plan ➡️
Service
⬇️
Mobile (499/Year)Super (899/Year)Premium (1499/Year)
All content (Movies, live sports, TV, sports)
Watch on TV or Laptop
Ads free movies and shows (except sports)
Number of devices that can be logged in124
Max video qualityHD (720p)Full HD (1080p)4K (2160p)

Hotstar Download करने से जुड़े सवाल

1. Hotstar कैसे Download करना है?

Hotstar download करना बहुत ही आसान है और इसे आप play store से download कर सकते हैं।

2. क्या Hotstar Free में इस्तेमाल कर सकते हैं?

हाँ, Hotstar free में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन features कम मिलेंगे और सभी shows भी नहीं चलेंगे।

3. Hotstar पर क्या-क्या देख सकते हैं?

Hotstar पर सब कुछ देख सकते हैं जैसे – TV shows, serials, movies, sports, cartoons आदि।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Hotstar download करने के बारे में बता दिया है और हम उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की Hotstar Download कैसे करे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप android smartphones, android apps या android से जुड़ी कोई भी जानकरी सबसे पहले जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जरूर जुड़ें।

1.2/5 - (16 votes)

Leave a Comment