दोस्तों, आपने अपने whatsapp पर अपनी photo तो लगा ही रखी होगी लेकिन अपनी तस्वीर लगाते समय आपने एक समस्या का सामना जरूर किया होगा जो की है whatsapp पर full DP लगाने की समस्या। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए।
इस आर्टिकल में हम आपको whatsapp पर पूरी DP लगाने से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे। जब भी हम कभी अपनी पूरी photo whatsapp पर लगाने जाते हैं तो whatsapp पर पूरी photo लगाने में समस्या होती है और कभी भी whatsapp पर पूरी photo नहीं लग पाती।
इसी समस्या का हल आज इस आर्टिकल में हम आपको देंगे। अगर आप जानना चाहते है की आखिर WhatsApp में Full DP कैसे लगते हैं तो ये आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ें।
WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए
1. सबसे पहले अपने android phone में Google Play Store से SquareDroid app download कर लें।
2. अब app open करें और continue पर click करें।
3. अब pick a photo पर click करें।
4. अब वो photo select करें जिसे आप full DP की तरह whatsapp पर लगाना चाहते हैं।
5. आपके photo select करने के बाद वो photo square droid app में खुल जाएगी और वहां पर आपको काफी सारे editing options दिखेंगे।
6. उन editing options में से आपको canvas option पर click करना है।
7. अब आपके सामने काफी options खुल जाएंगे जिनमे से आपको square पर click करना है।
8. अब आपको ऊपर right में मौजूद save button पर click करना है।
9. इसके बाद आपको photo का format और quality select करनी है और फिर save photo पर click करना है।
10. Photo phone में save करने के लिए आपको app को storage permission दे देनी है जिसके बाद photo आपको phone में save हो जाएगी।
11. अब आपको अपना whatsapp खोलना है।
12. इसके बाद आपको ऊपर right में मौजूद 3 dots पर click करना है और फिर settings पर click करना है।
13. और फिर सबसे ऊपर profile के option पर click करना है।
14. इसके बाद आपके सामने आपकी profile खुल जाएगी जहाँ पर आपको photo पर click करना है।
15. अब gallery के option पर click करें।
16. अब screen पर आपको आपकी gallery की photos दिखेंगी जिनमे से आपको उस photo पर click करना है जो square droid app में edit करी थी।
17. Photo की settings में बिना कोई बदलाव किए आपको done पर click करना है। Done पर click करते ही आपकी full DP आपके whatsapp account पर लग जाएगी।
इस तरह बहुत आसानी से आप अपने whatsapp account पर full DP लगा सकते हैं।
WhatsApp Full DP से जुड़े सवाल
1. क्या WhatsApp पर Full DP लगा सकते हैं?
हाँ, WhatsApp पर full DP लगा सकते हैं और पूरी picture लगाना काफी आसान भी है जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है।
2. WhatsApp पर Full DP लगाने वाला App कौन-सा है?
WhatsApp पर full DP लगाने वाले app का नाम Squaredroid है जो की आप play store से download कर सकते हैं।
3. WhatsApp पर Full DP लगाने में क्या Problem होती है?
WhatsApp पर full DP लगाने में समस्या ये है की जब भी आप अपने whatsapp account पर पूरी DP लगाना चाहोगे तो वो पूरी नहीं लगेगी क्योंकि whatsapp पर जल्दी से full DP पूरी set नहीं होती है और उसे set करने के लिए कुछ settings करनी पड़ती हैं।
ये भी पढ़ें:
- WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये
- Google Play Store Download कैसे Download
- Call Barring का मतलब क्या होता है
- Hotstar Download कैसे करे
निष्कर्ष
अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सबसे सरल भाषा में समझाने की कोशिश करी है की WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए और हमें आशा है आपको समझ में आ गया होगा की आप whatsapp पर अपनी पूरी photo कैसे लगाते हैं। अगर आप android से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारी website के साथ जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।