IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के बारे में सभी जानते हैं ये भारत की एक PSU यानि public sector undertaking है जो की Indian Railways को catering, tourism और ticket service देती है।
इस आर्टिकल में हम एक गंभीर विषय के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं जो की है IRCTC Fake App.
IRCTC को देशभर में कई सारे लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज कल इसके नकली app भी बहुत सारे बन गए जिसके कारण users को security को काफी खतरा है।
अगर आप भी एक IRCTC user हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और जाँचना चाहिए की जो IRCTC app आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो असली है या नहीं।
हालही में IRCTC ने कहा है की IRCTC के नाम पर बहुत सारे fake apps और websites चल रही हैं जो की दिखने में बिल्कुल IRCTC जैसे ही हैं। उन्होंने बताया की Google Play Store और apk websites पर ऐसे कई fake IRCTC apps हैं जो की असली नहीं हैं लेकिन देखने में बिल्कुल IRCTC जैसे हैं।
IRCTC का असली App
IRCTC का बस एक ही official app है जो की play store पर मौजूद है जिसका पूरा नाम है IRCTC Rail Connect, इसके play store पर 50M से भी ज्यादा downloads हैं और 3.6 इसकी rating है। इस जानकारी के आधार पर आप IRCTC का असली app download कर सकते हैं।
IRCTC Fake Site and App
IRCTC का fake app irctcconnect.apk के नाम पर है और इसकी fake website https://irctc.creditmobile.site है।
IRCTC की original website https://www.irctc.co.in है और यहाँ से आप IRCTC की official website को access कर सकते हैं।
निष्कर्ष
IRCTC भारत के सबसे बढ़े platforms में से एक है जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं और अगर आप असली app की जगह नकली app इस्तेमाल करते हैं तो आपके data को नुकसान हो सकता है और आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है क्योंकि ऐसे fake apps आपका data collect करते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं।
हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और उन्हे भी सूचीत करें। ऐसे ही articles पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।