Motorola ला रहा है अपना नाया Budget Smartphone G14 – जल्द होगा Launch – जाने Specifications

Motorola जो की सबसे मशहूर smartphone companies में से एक है, वो अगले महीने की 1 तारीक को अपना एक नया smartphone launch करने वाली है जिसका नाम है Motorola G14.

अपने नए budget smartphone launch की जानकारी Motorola ने Flipkart के landing page से दी है। आज ही Flipkart पर Motorola का एक banner ad चल रहा है जिससे पता चला है की Motorola अपना नया G14 भारत में launch करने वाली है।

Motorola G14 भारत में 1 अगस्त को launch होगाऔर उसी दिन से इसकी pre-booking भी शुरू हो जाएगी। इस article में हम आपको G14 की specifications बताएंगे और साथ ही सारी जरूरी जानकारी भी share करेंगे।

Oppo Reno10 5G Price Released – जाने Discounts और Offers

Motorola G14 Specifications

MobileMotorola G14
ProcessorUNISOC T616 Octa-core processor
ColorsGrey/Blue
Display6.5-inch FHD+ display
RAM4GB
Storage128GB
Rear Camera50MP Quad-Pixel Camera
Operating SystemLatest Android 13
Battery+Charging5000mAh+20W Turbo Power Charging

Motorola G14 powerful UNISOC T616 Octa-core processor के साथ आता है जो की 12nm पर आधारित है। ये phone 4GB RAM और 128GB internal storage के साथ launch होगा। इसके अलावा इसमे हमे 6.5-inch की बड़ी FHD+ display भी देखने को मिलेगी।

Flipkart के landing page पर मौजूद जानकारी के हिसाब से ये phone दो colors में मौजूद होगा एक Grey और दूसरा Blue. Speakers की बात करें तो इसमे हमे stereo speakers देखने को मिलेंगे जो की आपके content consume करने की quality को बढ़ा देंगे और आपका अनुभव बहुत अच्छा हो जाएगा। Speakers में dolby atmos का भी support है जो की phone की आवाज में चार-चाँद लगा देगा।

Motorola G14 latest Android 13 के साथ आएगा और company का वादा है की इसमे users को Android 14 का upgrade जरूर मिलेगा। और इसी के साथ security upgrades भी users को 3 साल तक मिलेंगे ताकि आपका data और privacy हमेशा सुरक्षित रहे।

Camera की बात करें तो phone में आपको पीछे की तरफ यानि rear camera इसमे होगा 50MP का जो की एक quad-pixel कैमरा system होगा और साथ में मिलेगा एक macro camera. Phone IP52 certified है तो अगर थोड़ा बहुत पानी phone पर पड़ता भी है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Groww App से पैसे कैसे कमाए

Phone के powerhouse यानि battery और charging की बात करें तो Motorola G14 5000mAh की बड़ी battery के साथ आएगा जिसे charge करने के लिए company 20W का Turbo Power charger दे रही है।

कुछ अन्य features की बात करें तो phone में side mounted fingerprint sensor आता है और साथ ही face recognition का system भी मौजूद है। इसके अलावा phone triple card slot को support करता है यानि आप 2 SIM cards और 1 memory card phone में डाल सकते हैं। Phone की storage को आप memory card के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Motorola G14 कब Launch होगा?

Motorola G14 भारत में 1 अगस्त को launch होगा।

Motorola G14 की Pre-Booking कब शुरू होगी?

Motorola G14 की pre-booking 1 अगस्त से ही शुरू होगी।

Rate this post

Leave a Comment