Har Ghar Tiranga Certificate Download कैसे करे? [7 Easy Steps]

क्या आप घर बैठे इस वर्ष 15 अगस्त यानि आज के दिन अपना Har Ghar Tiranga Certificate Download करना चाहते हैं।

अगर हाँ! तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने step-by-step बताया है की कैसे आप Har Ghar Tiranga Certificate Download कर सकते हैं।

Har Ghar Tiranga क्या है

भारतीय सरकार ने इस वर्ष 15 अगस्त के उपलक्ष पर एक अभियान की शुरुआत की है जिसका नाम है Har Ghar Tiranga. इस अभियान के तहत भारतीय सरकार ने भारत के नागरिकों से आह्वान किया है की वो अपने घर, दुकान आदि पर तिरंगा लगाए। इस अभियान के लिए भारतीय सरकार ने डाक घरों में 2.5 करोड़ झंडे भी भेजे हैं। इस अभियान को लेकर लोग काफी ऐक्टिव नजर आ रहे हैं और इसमे भागीदारी भी ले रहे हैं।

Har Ghar Tiranga Certificate क्या है

इस अभियान को पूरा करके यानि अगर आपने अपने घर पर या दुकान आदि पर झण्डा लगाया है तो आप इसके लिए Har Ghar Tiranga Certificate पा सकते हैं जिसके लिए आपको अपनी झंडे के साथ एक photo एक website पर upload करनी होगी जिसके बाद आपको certificate मिल जाएगा। अब Har Ghar Tiranga Certificate Download कैसे करना है इसकी जानकारी हमने आगे दी है।

Castle App Download कैसे करे

Har Ghar Tiranga Certificate Download कैसे करे

  1. सबसे पहले harghartiranga की official website पर जाएँ।
  2. अब आपको एक option दिखेगा, upload selfie with flag, उस पर आपको click करना है।
  3. इसके बाद आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमे आपको अपनी photo को select करना है और upload करना है।
  4. Photo upload करने के बाद आपके सामने एक छोटा स form खुलेगा जिसमे आपको अपनी basic जानकारी देनी है।
  5. अब submit पर click करें।
  6. अब आपके सामने एक affidavit खुलेगा जिसे आपको submit कर देना है।
  7. इसके बाद आपका certificate आपके सामने खुल जाएगा जिसे आप download button पर click करके download कर सकते हैं।

इस प्रकार आप Har Ghar Tiranga Certificate Download कर सकते हैं।

Hamraaz App Download कैसे करे

निष्कर्ष

Har Ghar Tiranga, भारत सरकार का एक बहुत ही अच्छा अभियान है जिससे लोगों में देशप्रेम बढ़ेगा और उनके अंदर देश भक्ति की अग्नि और अधिक बढ़ेगी। देखा जाए तो ये एक एकता अभियान भी है क्योंकि जब सारा देश ऐसा करेगा तो इससे हमारी एकता का प्रदर्शन होगा।

हमे उम्मीद है आप समझ गए होंगे की Har Ghar Tiranga क्या है और Har Ghar Tiranga Certificate Download कैसे करे।

Rate this post

Leave a Comment