SAMSUNG Galaxy F34 5G की Sale शुरू – खरीदें ₹26,000 का Phone मात्र ₹20,999 रुपये में

Samsung ने अपनी F series का एक नया smartphone भारत में launch कर दिया है जिसका नाम है Samsung Galaxy F34 5G. अब इसकी भी शुरू हो चुकी है और अब customers इसे खरीद सकते हैं।

Samsung का कहना है की ये 20,000 के अंदर आने वाला सबसे बढ़िया smartphone है क्योंकि इसकी specifications काफी अच्छी है इसकी किमत के हिसाब से।

अगर आप Samsung Galaxy F34 5G की specifications, features, price और अन्य सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Samsung Galaxy F34 5G Specifications और Features

MobileSAMSUNG Galaxy F34 5G
ProcessorExynos 1280
ColorsMystic Green
Electric Black
Display6.5-inch FHD+ Super AMOLED 120Hz display
RAM6GB/128GB
Storage128GB
Rear Camera50MP(OIS)+8MP+2MP
Front Camera13MP
Battery6000mAh

Castle App Download कैसे करे

Processor

Samsung Galaxy F34 5G Samsung के अपने ही processor के साथ आता है जिसका नाम है Exynos 1280. Exynos 1280 एक octa core processor है जिसकी frequency 2.4GHz है

RAM+Internal Storage

Galaxy F34 5G दो storage variants में आता है जो की हैं – 6GB+128GB और 8GB+128GB. आप चाहें तो इसकी storage को memory card लगाकर 1TB तक expand कर सकते हैं।

Mobile को Fast Charge कैसे करे

Camera

इसमे हमे पीछे की तरफ triple camera setup देखने को मिलता है जिसमे primary sensor 50MP का है जिसमे OIS भी मौजूद है और इसके साथ हैं दो अन्य camera जो की हैं 8MP+2MP. Rear camera से आप 4K video 30 fps में record कर सकते हैं।

Selfie camera की बात करें तो इसमे हमे 13MP का front camera देखने को मिलता है।

Display

Samsung Galaxy F34 5G 6.5 inch की बड़ी display के साथ आता है जो की FHD+ है और साथ ही super AMOLED भी। इसके अलावा display एक कुछ अन्य features की बात करें तो इसमे 120Hz का refresh rate भी मौजूद है जो की इसकी किमत के हिसाब से बहुत ही अच्छी बात है।

WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये

Battery

Samsung Galaxy F34 5G बड़ी battery के साथ आता है जिसकी capacity है 6000mAh.

Samsung Galaxy F34 5G Features

  1. ये phone दो color options में आता है Mystic Green और Electric Black.
  2. Phone dual Sim को support करता है लेकिन sim card slot hybrid है यानि आप इसमे या तो 2 Sim या फिर एक Sim और एक memory card इस्तेमाल कर सकते हैं। तीनों चीजें एक साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते।
  3. ये phone Android 13 के साथ आता है जो की OneUI 5.1 पर based है।
  4. Phone की storage को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं memory card इस्तेमाल करके।
  5. इस phone में आप 4K video recording भी कर सकते हैं।
  6. इसमे आपको call के सभी features मिलते हैं जैसे – call wait/hold, conference call, hands-free, video calling, call timer, speed dialing आदि।
  7. Phone की connectivity कि बात करें तो ये phone 5G network को support करता है। अन्य connectivity options में ये Wi-Fi को support करता है, Bluetooth को support करता है, Hotspot को support करता है, USB Tethering और सबसे बड़ी बात की इसमे NFC का support भी है।
  8. इसमे आपको USB type C audio jack मिलता है। इसमे dedicated 3.5mm audio jack नहीं है।

किसी भी Phone में Screen Lock कैसे लगाए

Samsung Galaxy F34 5G Price

VariantPrice
6GB+128GB₹18,999/-
8GB+256GB₹20,999/-

Samsung Galaxy F34 5G Sale

Samsung Galaxy F34 5G की sale Flipkart पर शुरू हो चुकी है और इसे आप अच्छे-खासे discount पर खरीद सकते हैं क्योंकि Flipkart की Big Bachat Dhamaal sale भी चालू है। तो अगर आप ये smartphone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सबसे अच्छा समय है।

Mobile से Document Scan कैसे करे

Samsung Galaxy F34 5G Discounts/Offers

Samsung Galaxy F34 5G खरीदने पर आपको ₹2000/- रुपये का instant discount मिल जाएगा अगर आप HDFC या फिर ICICI bank का card इस्तेमाल करते हैं तो।

इसके अलावा ₹14,000/- रुपये तक का आपको exchange discount भी मिल सकता है अगर आप अपने phone exchange करते हैं तो।

Rate this post

Leave a Comment