इस article में हम आपको बताएंगे की आप अपने Mobile को जल्दी Charge कैसे कर सकते हैं क्योंकि हर कोई चाहता है की उसका phone जल्द-से-जल्द charge हो ताकि वो उसे इस्तेमाल करके अपने जरूरी काम कर सके।
वैसे आज के आधुनिक smartphones fast charging support करते हैं जिसके कारण वो जल्दी charge हो जाते हैं लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनके पास पुराने smartphones हैं और वो अपने phone के धीरे charge होने से परेशान हैं।
ये article उन सभी लोगों के लिए है जो की अपने smartphone को तेजी से charge करना चाहते हैं क्योंकि इस article में हम आपके साथ कुछ ऐसी tips share करने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने phone को जल्दी charge कर सकेंगे।
Mobile Fast Charge कैसे करें
Mobile जल्दी charge करने के जितने भी संभव तरीके हैं उन सभी के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है। निचे हमने कुल 13 तरीकों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने phone की charging speed को बढ़ा सकते हैं।
Mobile बंद कर दें
Mobile को जल्दी charge करने के लिए उसे switch off करके charge करना सबसे अच्छा तरीका है। ऐसा करने से mobile में चल रहे सभी processes बंद हो जाते हैं जिसके कारण phone की charging speed बढ़ जाती है। Phone बंद करने से phone की सभी services, apps, internet आदि चीज़ें बंद हो जाती हैं जो की उसे जल्दी charge करने में मदद करती हैं।
Airplane Mode On करें
Smartphone में Airplane mode नाम का एक option होता है जिसे अक्सर लोग तब on करते हैं जब वो हवाई जहाज में सफर कर रहे होते हैं। लेकिन अगर आप अपने phone को बंद नहीं करना चाहते हैं तो आप airplane mode को on कर सकते हैं। इस option को enable करने से phone में internet, GPS और अन्य network services बंद हो जाती हैं जिससे phone जल्दी charge होता है।
Wi-Fi, Mobile Data, Bluetooth और GPS बंद करें
अगर आप Airplane mode को on नहीं करना चाहते हैं तो इसके विकल्प में आप सभी network services को खुद से बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने phone में Wi-Fi, Bluetooth और GPS को manually बंद करना होगा। इसके साथ आपको अपने phone के cellular/mobile data को भी बंद कर देना है। SIM बंद नहीं करना है सिर्फ cellular data बंद कर देना है।
Charging पर Phone ना चलाएं
कुछ लोगों की आदत होती है की वो phone को charging पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं जैसे – phone पर बात करते हैं, games खेलते हैं आदि। लेकिन phone को charging पर इस्तेमाल करना सही नहीं है क्योंकि इससे battery को नुकसान होता है।
आपने कई बार charging पर phone को इस्तेमाल करने के कारण phone फटने की खबर सुनी होगी जो की जानलेवा हो सकती है। Charging पर phone इस्तेमाल इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि charging पर लगाने की वजह से battery charge भी होती है और इस्तेमाल करने के कारण battery down भी होती है जिससे battery ख़राब हो जाती है। इसलिए charging पर phone इस्तेमाल ना करें।
असली Charger और Cable इस्तेमाल करें
अपना phone charge करने के लिए आपको हमेशा अपने phone के असली charger और cable का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ लोग local या नकली charger और cable का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण उनके phone की battery खराब हो जाती है और वो जल्दी charge नहीं हो पाती है। Local charger के components असली charger के components से अलग होते हैं जिसके कारण वो phone को उस तरह से charge नहीं कर पाता जैसे असली charger करता है।
Background Apps बंद करें
आप ये तो जानते ही होंगे की phone के background में कई सारे apps run कर रहे होते हैं जो की battery का इस्तेमाल करते हैं। जब हम इस स्थिति में phone को charging में लगाते हैं तो background में चलने वाले apps काफी battery इस्तेमाल कर रहे होते हैं जिसके कारण battery धीरे charge होती है। ऐसे में phone को charging में लगाने से पहले हमें phone में चल रहे सभी recent apps को हटा देना चाहिए और उसके बाद phone को charge करना चाहिए।
Phone में असली Battery इस्तेमाल करें
कई बार आपका phone तो अच्छा होता है, उसका charger और cable भी अच्छा होता है लेकिन उसकी battery में ही दिक्कत होती है जिसके कारण वो जल्दी charge नहीं हो पाती है। ऐसी परिस्थिति में आपको आपकी battery पर ध्यान देना चाहिए और देखना चाहिए कहीं आपके phone की battery में कोई गड़-बड़ तो नहीं है।
अगर आपके phone की battery में कोई दिक्कत है तो आपको उसे बदल देना चाहिए जिसके बाद आपके phone की battery यकीनन अच्छे से charge होगी। आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा की आपके phone में original battery हो। कई बार लोग पैसे बचाने के लिए नकली battery phone में डलवा लेते हैं जिससे उन्हे phone charging और battery backup में दिक्कत आती है। आपको phone में असली battery ही हो इस बात का ध्यान रखें।
Phone Update रखें
Phone का battery backup और phone की charging speed phone पुराने होने के साथ कम हो जाती है। Phone को दुरुस्त रखने के लिए उसे update करना बहुत जरूरी है। इसलिए जब भी आपके phone में कोई नया update आये तो उसे जरूर करें और अपने phone को up-to-date रखें। Phone update रखने से आपके phone की battery optimized रहेगी और उसका backup और charging speed भी अच्छी रहेगी।
Phone Normal Temperature पर Charge करें
Phone को हमेशा normal तापमान पर charge करना चाहिए। आपको अपने phone को ना तो ज्यादा ठंडी जगह पर charge करना चाहिए और ना ही ज्यादा गर्म जगह पर। ज्यादा ठंडे या ज्यादा गर्म माहौल में आपके phone की battery ख़राब हो जाती है और उसकी charging speed कम हो जाती है।
फ़ालतू Apps Uninstall करें
अगर आपके phone में ऐसे apps हैं जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं तो आपको उन्हें uninstall कर देना चाहिए। क्योंकि वो apps background में आपके phone के CPU का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण आपके phone की battery जल्दी down होती है और उसे charge होने में भी समय लगता है।
Laptop/Computer से Phone Charge ना करें
कुछ लोग phone को अपने laptop या computer से charge करते हैं जिसका कारण उनका phone धीरे charge होता है। Phone को laptop/computer से charge करने में कोई दिक्कत नहीं है बस ये है की इन devices से phone को charge करने में समय लगता ही है। अगर आप अपने phone को जल्दी charge करना चाहते हैं तो इन devices के बजाये आपको अपने phone को direct बिजली से charge करना चाहिए अपने charging adapter का इस्तेमाल करके।
Fast Charger इस्तेमाल करें
अगर आपका mobile fast charging को support करता है तो आपको fast charger इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपका phone जल्दी charge होगा।
Charging App इस्तेमाल ना करें
कई बार हम phone की charging तेज करने के लिए charging apps को download कर लेते हैं ये सोच कर की ये app phone को जल्दी charge करने में मदद करेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि ऐसे सब charging के apps fake होते हैं और ये आपको mobile में फालतू resources इस्तेमाल करते हैं और charging को और भी धीरे कर देते हैं।
Mobile जल्दी Charge करने से जुड़े सवाल
1. क्या Mobile तेजी से Charge किया जा सकता है?
हाँ, आप अपने Mobile की charging speed को बढ़ा सकते हैं और phone जल्दी charge कर सकते हैं।
2. क्या Mobile जल्दी Charge करने के लिए किसी App या Software की जरूरत है?
नहीं, mobile को जल्दी charge करने के लिए किसी भी app या software को download करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने phone को तेजी से charge कर सकते हैं जैसे – phone गर्म ना होने देना, apps update रखना आदि।
3. Mobile धीरे Charge होने का क्या कारण है?
Mobile धीरे charge होने के कई कारण होते हैं जैसे – phone में फालतू और बेकार apps रखना, phone की battery पर ध्यान नया देना, नकली charger, cable या battery इस्तेमाल करना आदि।
ये भी पढ़ें:
- Debit Sweep क्या होता है
- Mobile की आवाज़ कैसे बढाए
- Mobile में Internet की Speed कैसे बढ़ाए
- Vi में Caller Tune कैसे लगाए
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने Mobile जल्दी charge करने के लिए 13 आसान तरीके बताए हैं और अगर आप इन्हे इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने phone की charging speed में फर्क जरूर दिखेगा। आप इन तरीकों का इस्तेमाल और हमे comment में बताए आपके phone की charging speed किस तरीके को इस्तेमाल करने से बढ़ी।
हमे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही articles पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।