इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Hardware क्या होता है, Hardware कितने प्रकार का होता है, Computer Hardware क्या होता है आदि। अगर आप hardware के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।
Hardware क्या होता है
Hardware उस चीज या part को कहते हैं जिसे हम छू सकते हैं यानि जितने भी physical चीजें हम अपने आस-पास देखते हैं वो सब hardware में आती हैं। Computer के जितने भी physical parts हैं वो सभी hardware में आते हैं जैसे – Keyboard, Mouse, Printer, Cabinet, Speakers आदि। बिना hardware के computer का कोई अस्तित्व नहीं है।
Incognito Tab Meaning in Hindi
Hardware के प्रकार
Hardware मुख्य तौर से 2 parts में divide होता है – Input devices और Output devices. लेकिन कुछ और hardware के type होते हैं Secondary storage devices और Internal components.
Hardware Type | Example |
---|---|
Input Devices | Mouse, Keyboard |
Output Devices | Monitor, Printer |
Secondary Storage Devices | HDD, SSD |
Internal Components | RAM, CPU (Central Processing Unit), Motherboard |
- Input Devices – Input devices वो होते हैं जिनकी मदद से आप computer में input दे सकते हैं जैसे – Mouse, Keyboard.
- Output Devices – Output devices वो होते हैं जिनसे आपको computer से output मिलता है जैसे – Monitor, Printer.
- Secondary Storage Devices – Secondary storage device वो होते हैं जिनमे आप अपना computer data store करते हैं जैसे – hard disk, solid state drives आदि।
- Internal Components – Internal components में computer hardware के internal parts आते हैं जैसे – RAM, CPU, Motherboard आदि।
Referral Code से पैसे कैसे कमाए
Internal Hardware
- CPU (Central Processing Unit)
- Graphics Card
- Motherboard
- Hard Drive
- RAM (Read Only Memory)
- ROM (Read Only Memory)
External Hardware
- Monitor
- Speaker
- Keyboard
- UPS
- Printer
- Scanner
Hardware की Definitions
- Keyboard – Keyboard एक ऐसा hardware device है जिसकी मदद से आप computer में input दे सकते हैं। Keyboard 3 प्रकार के होते हैं:
- QWERTY Keyboard
- AZERTY Keyboard
- DVORAK Keyboard
- Mouse – Mouse एक navigating device है जिसकी मदद से आप computer में navigate कर सकते हैं। Mouse के cursor की मदद से आप screen पर navigate और content को select और deselect कर सकते हैं। Mouse भी 4 प्रकार के होते हैं:
- Trackball Mouse
- Mechanical Mouse
- Optical Mouse
- Wireless Mouse
- Speaker – Speaker वो device होते हैं जिनसे आपको आवाज सुनाई देती है।
- Printer – Printer की मदद से आप documents को print कर सकते हैं।
- Scanner – Scanner की मदद से आप documents को scan कर सकते हैं।
- Hard Drives/SSDs – HDDs या SSDs वो devices होते हैं जहां पर आपको data store होता है।
- Motherboard – Motherboard computer का main part होता है जहां पर computer के सारे components installed होते हैं जैसे – RAM, CPU, storage devices आदि।
35 से ज्यादा Paisa Kamane Wala Apps
Computer Hardware क्या होता है
Computer hardware उन्हे कहते हैं जो की computer के parts होते हैं जैसे – Mouse, Keyboard, Monitor, CPU आदि।
Hardware से जुड़े सवाल
Hardware की परिभाषा क्या है?
Hardware physical device को कहते हैं जिन्हे हम छू सकते हैं, feel कर सकते हैं।
Hardware क्या है दो उदाहरण दीजिए?
Hardware वो physical devices होते हैं जिन्हे हम छू सकते हैं जैसे – Keyboard, Mouse, Printer, Scanner आदि।
Hardware कितने प्रकार के होते हैं?
Hardware 2 प्रकार के होते हैं – Input Devices और Output Devices.
11 सबसे बढ़िया Badal Wala Games Download
निष्कर्ष
Hardware के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में सब कुछ बता दिया है। हमे उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की Hardware क्या होता है, Hardware के प्रकार और Computer Hardware क्या होता है आदि। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।
ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें। अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या फिर हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे comment करें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।