Realme जो की एक मशहूर smartphone brand है और इनके smartphones ज्यादातर budget segment के होते हैं लेकिन अभी 23 August को Realme अपनी 11 series के 2 नए smartphones ला रहा है।
इस आर्टिकल में हम आपको Realme 11 series के बारे में सारी जरूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप Realme 11 series के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहें।
Realme 11 5G | Realme 11x 5G
जो दो smartphones Realme 23 अगस्त को launch करने वाला है उनका नाम Realme 11 5G और Realme 11x 5G है। ये smartphones 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे launch होंगे।
बात करें phone की design की तो phone देखने में काफी premium लगता है और Realme का कहना है की उन्होंने इस design पर double R&D और investment करी है।
Realme 11 में आपको 108MP का camera देखने को मिलता है जिसमे 3X zoom भी मौजूद है।
Phone का Camera और design तो अच्छा है ही लेकिन Realme ने battery और charging के मामले में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये phone 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और साथ ही उसे charge करने के लिए 67W की fast charging भी है। Realme के हिसाब से ये phone 17 मिनट में 50% charge हो जाएगा।
आज-कल सभी smartphones 5G connectivity के साथ आ रहे हैं लेकिन Realme 11 की खास बात ये है की इसमे आपको low power 5G hotspot देखने को मिलता है और ये दुनिया का पहला ऐसा smartphone है जिसमे ये feature अभी तक दिया गया है।
अभी तक Realme 11 5G और Realme 11x 5G के बारे में इतनी ही जानकारी मौजूद है। जैसे ही कोई और जानकारी हमे प्राप्त होगी हम आपके साथ इस website के माध्यम से share जरूर करेंगे।
तो latest जानकारी प्राप्त करने के लिए और ऐसे ही articles पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website से जुड़े रहें।