Phone Update कैसे करे? {2023} Phone Update करने से क्या होता है?

Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे phone update करने के बारे में। Smartphone आज के समय में हर कोई इस्तेमाल कर रहा है लेकिन इसके बारे में जरूरी बातें कम लोग जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आपके mobile के बारे में एक अहम जानकारी देने वाले हैं जो की है phone update के बारे में।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Phone Update कैसे करे। अगर आप अपने mobile को update करना नहीं जानते तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि mobile update करना बहुत जरूरी है और वो क्यों इसके बारे में भी हमने इस आर्टिकल में बताया है। तो चलिए जानते हैं की mobile update कैसे करते हैं।

Phone Update क्या है

Phone update या system update किसी भी phone में एक ऐसा feature होता है जिससे user अपने mobile को update कर सकता है और उसे पहले से और बेहतर कर सकता है। Phone update करने से phone में नए features मिलते हैं, phone पहले से बेहतर काम करता है और user का data पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। नए software version को install करना ही phone update या system update होता है।

Mobile Factory Reset कैसे करे

Phone Update करने के लिए जरूरतें

Phone update करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा जो की निचे बताई गई हैं।

  1. Battery – अपना mobile update करने से पहले आपको ये check कर लेना है की आपके phone की battery पर्याप्त charge है या नहीं। आपको कम-से-कम अपने phone को 80 से 90 प्रतिशत charge कर लेना है। सबसे बेहतर होगा की आप अपने phone को 100% ही charge कर लें ताकि update प्रक्रिया में कोई परेशानी ना हो और phone को भी कोई नुक्सान ना हो। अगर आपका phone पूरा charge नहीं होगा और वो update प्रक्रिया के बीच में बंद हो जाता है तो वो phone ख़राब हो सकता है और उसमें मौजूद सारा data delete भी हो सकता है।
  2. Backup – सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है आपका data, आपको अपने phone के data का backup ले लेना है ताकि वो बर्बाद ना हो जाए। क्योंकि कभी-कभी phone update करते समय phone का data delete हो जाता है जिसके कारण user को काफी नुक्सान होता है। इसलिए आपको अपने phone के data का अच्छे से backup ले लेना है ताकि अगर आपका data phone update होने के दौरान delete हो जाए तब भी आप अपना data recover कर सकें।
  3. Wi-Fi – आप अपने phone को 2 जरियों से update कर सकते हैं, एक mobile के internet के जरिए और दूसरा Wi-Fi के जरिए। आप जिस मर्ज़ी जरिए से चाहे update कर सकते हैं लेकिन हमारी सलाह है की आप अपने phone को Wi-Fi के जरिए update करें ताकि आपके phone का software जल्दी update हो जाए। इसलिए अपना mobile update करने के लिए आप Wi-Fi का ही इस्तेमाल करें अगर है तो अन्यथा आप mobile data का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Hotstar Download कैसे करे

Phone Update कैसे करे

Phone update करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अपने smartphone को update करने के लिए आपको निचे बताए गए steps follow करने हैं।

यहाँ पर हम आपको Realme का smartphone update करने का तरीका बताने वाले हैं लेकिन अगर आपके पास कोई और company का smartphone है तो कोई बात नहीं क्योंकि सभी company के smartphone update करने की प्रक्रिया लगभग एक सी ही होती है। तो अपना phone update करने के लिए निचे दिए गए steps follow करें।

1. सबसे पहले अपने phone में settings खोलें।

2. Scroll करके सबसे निचे जाएँ और software update पर click करें।

Click on software update

3. अब अगर आपके smartphone में update आया होगा तो वहां आपको दिख जाएगा। और उस update को download करने के लिए आपको download button पर click करना होगा।

4. System update download होने के बाद उसे install करने के लिए आपको install पर click करना होगा।

5. System update install करने के बाद आपका mobile update हो जाएगा।

अगर आपके phone में कोई नया system update नहीं आया होगा तो वहां आपको version up to date लिखा दिखेगा।

Version up to date

इस तरह आप अपने mobile को update कर सकते हैं।

WhatsApp में Full DP कैसे लगाए

Phone Update करने के फायदे

Phone update करने के कई फायदे हैं जो निचे विस्तार से बताये गए हैं।

  1. Phone update करने से आपको आपके phone में नए features मिलते हैं जो की आपके phone इस्तेमाल करने के अनुभव को और भी बेहतर कर देते हैं।
  2. Phone update में security update भी आते हैं जिनसे आपका smartphone और उसका data सुरक्षित रहता है।
  3. Phone update करने से phone की performance पहले से अच्छी हो जाती है जिसके कारण mobile और अच्छे से काम करने लगता है।

WhatsApp DP Hide करने का तरीका

Phone Update से जुड़े सवाल

Phone Update क्यों करना चाहिए?

Phone update इसलिए करना चाहिए ताकि phone में नए features मिल सकें, phone की सुरक्षा और बढ़ सके ताकि आपका data सुरक्षित रहे और phone अच्छे से काम करे।

Phone Update नहीं करेंगे तो क्या होगा?

अगर आप अपना phone update नहीं करोगे तो आपको update द्वारा मिलने वाले नए features नहीं मिलेंगे, phone में अच्छी security नहीं मिलेगी और phone और बेहतर तरीके से काम भी नहीं करेगा।

क्या Phone Update करने के लिए किसी App की जरूरत है?

नहीं, phone update करने के लिए किसी app की जरूरत नहीं होती है। बिना किसी app के ही mobile update किया जा सकता है।

Phone को Update करने से क्या होता है?

Phone update करने से नए features मिलते हैं, performance बेहतर होती है और data भी सुरक्षित रहता है।

Phone Update करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Phone update करने के लिए phone की settings में जाकर software update में जाकर mobile software को update करना होगा और phone करने के बारे में हमने इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दी है।

अपने Mobile Phone को Update कैसे करें?

आप अपने mobile phone को mobile की settings से update कर सकते हैं।

अपने Phone को Update करना क्यों जरूरी है?

अपने phone को update करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपका phone और बेहतर काम करेगा और आपको नए-नए features भी मिलेंगे। इसलिए अपने phone को समय-समय पर update करते रहें।

Phone को Update करने में कितना समय लगता है?

Phone को update करने में 1 से 2 घंटे का समय लगता है।

Referral Code Meaning in Hindi

निष्कर्ष

अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आप समझ गए होंगे की phone update क्या है और Phone Update कैसे करे। हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप android smartphone से जुड़ी जानकारियाँ पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारी website के साथ जुड़े रहें।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment