Input Device क्या है? Input Device के प्रकार, Functions, नाम आदि

अगर आप Input Device के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप Input Device में ज्यादा नहीं जानते या फिर कुछ भी नहीं जानते तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं की Input Device क्या है, Input Device के प्रकार, Input Device का काम क्या होता है, इनके नाम क्या होते हैं और कौन-कौन से Input Device होते हैं आदि।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Input Device के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा। तो अगर आप Input Device के बारे में सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

Input क्या है

आसान भाषा में Input का सीधा सा मतलब होता है device को कुछ command देना। अगर आप computer system में कुछ भी काम कर रहे हैं तो आप उसे input दे रहे हैं जिसके बदले में वो आपको कुछ-न-कुछ output देगा। System को information देने को input कहते हैं।

Realme 11 5G, Realme 11x 5G Specifications, Launch Date

Input Device क्या है

Input Device वो devices होते हैं जिनकी मदद से आप computer system को command देते हैं की अब ये काम करना है आदि। Input devices के बारे में आपको उद्धारण से बेहतर समझ आएगा।

Mouse और Keyboard दो मुख्य input devices में से हैं क्योंकि इनकी मदद से आप computer को command देते हैं जिसके बदले वो आपको कुछ output देते हैं। तो mouse और keyboard से आप computer system को जो भी command दे रहे हैं वो input है और mouse और keyboard input device हैं क्योंकि उनकी ही मदद से आप computer में command दे रहे हैं या input दे रहे हैं।

MP3 Songs Download कैसे करे

Input Device के प्रकार

Input Device 2 प्रकार के होते हैं।

  1. Manual Input Device – Manual Input Device वो होते हैं जिनकी मदद से आपको manually computer में data enter करना होता है जैसे Keyboard.
  2. Direct Input Device – इन input devices की मदद से computer में कोई भी निर्देश देने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इनका इस्तेमाल करने से data सीधा computer में input हो जाता है। उदाहरण – Barcode Scanner, Optical Mark Reader, Biometric Scanner आदि।

Computer Hardware क्या होता है

Input Device के उदाहरण

Input device बहुत सारे होते हैं जिनमे से कुछ मुख्य हमने नीचे बताए हैं।

  1. Keyboard – Keyboard की मदद से आप computer में data enter कर सकते हैं और ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण input device है क्योंकि इसके बिना computer में data enter नहीं किया जा सकता है।
  2. Trackball – Trackball को आप एक प्रकार का mouse समझ सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप computer में navigate कर सकते हैं। और इसमे एक ball होती है जो की आपको navigate करने में मदद करती है।
  3. Mouse – Mouse भी computer में एक बहुत ही महत्वपूर्ण input device है क्योंकि इसकी मदद से आप computer में navigate करके data या icons को select कर सकते हैं और अच्छे से navigate कर सकते हैं।
  4. Joystick – Joystick एक gaming device है जिसकी मदद से आप games खेल सकते हैं और अपनी movement को control कर सकते हैं। इसे input device में इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी मदद से आप computer games में instructions देते हैं की कहाँ जाना है और क्या करना है।
  5. Microphone – Microphone को माइक भी बोलते हैं और ये एक ऐसा input device है जिसकी मदद से आप computer system में अपनी आवाज को record या save करवा सकते हैं।
  6. Scanner – Scanner की मदद से आप computer में document या फिर कुछ भी scan करके input देते हैं। इसलिए Scanner को input devices की list में रखा गया है।
  7. Web Cam – Web cam से आप computer को video input देते हैं क्योंकि ये आपकी video recording आदि करवा देता है और उसे आप computer में save कर सकते हैं।

Referral Code का मतलब क्या होता है

Input Device के कार्य

Input Device का एकमात्र कार्य computer को command देना है ताकि आप उससे वो करवा सकें जो आप करना चाहते हैं। आप जो भी input computer को देते हैं वो पहले memory में जाता है फिर process होता है और उसके बाद आपको आपके input के अनुसार output मिलता है।

Input Device से जुड़े सवाल

Computer में Input Device की जरूरत क्यों है?

Computer अपने आप काम नहीं करता है इसमे आपको कुछ data information, input देना ही पड़ेगा जिसकी बाद ये आपको कुछ output देगा।

Input Device का मतलब क्या होता है?

Input Device का मतलब होता है एक ऐसा device जिसकी मदद से आप computers में input दे सकते हैं।

Input Device कितने प्रकार के हैं?

Input Device 2 प्रकार के होते हैं – Manual Input Device, Direct Input Device.

Input Device में क्या-क्या आता है।

Input Device में Keyboard, Mouse, Trackball,

Input और Output Device में क्या अंतर है?

Input device की मदद से आप computer में कुछ input यानि command देते हैं और output device की मदद से आपको output प्राप्त होता है। आप जब computer को कुछ input देते हैं और उसके बदले वो आपको जो result दिखाता है उसे output कहते हैं।

पैसा कमाने वाले सबसे बढ़िया Apps

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Input Device के बारे में विस्तार से बता दिया है और हमे उम्मीद है की आपको समझ या गया होगा की Input Device क्या है, कितने प्रकार के होते हैं, इनका काम क्या होता है आदि।

अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और ऐसे ही articles पढ़ने के liye हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment