हेलो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपसे एक ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी है। हम आपसे बात करने वाले हैं Internet Speed के बारे में। हर कोई अपने फ़ोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहता है और ये आर्टिकल आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा। हम आपको android फ़ोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए कुल 6 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो आपकी इंटरनेट स्पीड यकीनन बढ़ जायेगी।
Table of Contents
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाये
निचे हमने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने android मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ा पाएंगे।
1. Phone Restart करें
अपने मोबाइल फ़ोन को रीस्टार्ट करना इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का सबसे basic और आसान तरीका है। अगर आप अपने फ़ोन में कम इंटरनेट स्पीड का अनुभव कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को बंद करके स्टार्ट करना चाहिए या फिर सीधा रीस्टार्ट करना चाहिए। इस तरीके का इस्तेमाल करने से फ़ोन signals दुबारा शुरू हो जाएंगे और आपको इंटरनेट स्पीड में फर्क देखने को मिलेगा। तो अगर आप अपने फ़ोन में आपको कम इंटरनेट स्पीड आ रही है तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करना चाहिए।
2. Flight Mode इस्तेमाल करें
दूसरा तरीका है फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करना। फ्लाइट मोड को airplane मोड भी कहते हैं। इस मोड को on करने से आपके फ़ोन की सभी कनेक्टिविटी सर्विसेज जैसे – मोबाइल इंटरनेट, Wi-Fi और अन्य सभी इंटरनेट बैकग्राउंड सर्विसेज बंद हो जाती हैं और जब आप इस मोड को off करते हैं तो वापस सभी सर्विसेज चल जाती हैं। इस मोड को आपको 5 से 10 सेकंड के लिए on करना है और उसके बाद उसे off कर देना है। ऐसा करने से आपका SIM और आपकी सभी नेटवर्क सर्विसेज बंद होकर दुबारा शुरू हो जाएंगी जिससे आपकी कनेक्टिविटी पर फर्क पड़ेगा और आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
3. Auto Updates बंद करें
ऑटो updates एक ऐसा फीचर होता है जिसे on करने से आपके phone के apps और system updates अपने आप install हो जाता है। अगर आप इस फीचर को on रखते हैं तो बैकग्राउंड में आपके फ़ोन के apps और system updates अपने आप ही install हो जाएंगे जिससे आपको कम इंटरनेट स्पीड मिलेगी। तो अगर आप अपने फ़ोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऑटो updates क फीचर को बंद कर देना चाहिए।
4. Network Settings बदलें
अगर आपको कम इंटरनेट स्पीड मिल रही है तो आपको अपनी नेटवर्क सेटिंग्स चेक करनी चाहिए। क्योंकि हो सकता है गलती से आपने अपने फ़ोन में नेटवर्क सेटिंग्स बदल कर 3G या 2G कर दी हो। आप अपनी नेटवर्क सेटिंग्स को SIM कार्ड सेटिंग्स में जाकर preferred नेटवर्क टाइप में जाकर चेक कर सकते हैं और अगर वो 2G या 3G पर सेट है तो आपको उसे 4G या auto पर सेट कर देना है। अगर आप 4G पर सेट करेंगे तो आपका इंटरनेट 4G में चलेगा लेकिन अगर आप preferred नेटवर्क टाइप को auto में सेट करेंगे तो वो इंटरनेट की स्पीड को यूसेज के हिसाब से कम ज्यादा कर लेगा। मतलब अगर कम इंटरनेट स्पीड चाहिए होगी तो नेटवर्क 2G पर शिफ्ट हो जाएगा और अगर इंटरनेट स्पीड ज्यादा चाहिए होगी तो नेटवर्क 4G पर सेट हो जाएगा।
5. Backgrounds Apps बंद करें
शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन जब आप कोई भी app इस्तेमाल करते हैं और उसे minimize करते हैं तो वो बैकग्राउंड में चल रहा होता है और फ़ोन की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहा होता है। और अगर वो app इंटरनेट से चलता है तब वो बैकग्राउंड में आपका इंटरनेट भी इस्तेमाल करता है। तो अगर आप किसी app को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उसे recent apps में से हटा देना चाहिए और उसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपको इंटरनेट स्पीड में थोड़ा-बहुत फर्क तो जरूर मिलेगा।
6. Data Saver बंद करें
अगर आप डाटा saver का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि डाटा saver आपके फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को लिमिट कर देता है जिसके कारण आपको अपने नेटवर्क की maximum इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। अगर आप अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो आपको अपने फ़ोन के डाटा saver को बंद ही रखना चाहिए।
Internet Speed से सम्बंधित सवाल
1. क्या Mobile में Internet Speed बढ़ाई जा सकती है?
हाँ, मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाई जा सकती है और स्पीड बढ़ाना काफी आसान भी है। इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको बीएस कुछ आसान तरीके follow करने पड़ते हैं जिसके बाद आपके फ़ोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है।
2. क्या Mobile में Internet Speed बढ़ाने के लिए किसी App की जरूरत है?
नहीं, आप बिना किसी app को डाउनलोड किये ही अपने फ़ोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Google Play Store Download कैसे करे
- Vivo V23 5G होने वाला है लांच, भारत का पहला रंग बदलने वाला फ़ोन
- Phone में Screen Lock कैसे लगाते हैं
- WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये
निष्कर्ष
अगर आप अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमने जितने भी तरीके बताये हैं उन्हें आप follow करें। अब आप समझ गए होंगे की Mobile की Internet Speed कैसे बढ़ाये। हम उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि वो भी अपने फ़ोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।