Hello दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस article में जहां पर हम आपसे बात करने वाले हैं Google play store download करने के बारे में। अगर आपके phone से Google play store किसी वजह से delete हो गया है और आप उसे वापस download करना चाहते हैं तो ये article पूरा पढ़ें। इस article के माध्यम से हम आपको बताएंगे की Play Store Download कैसे करे और इसे download करने से जुड़े कुछ और सवालों के जवाब भी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।
Play Store Download कैसे करे
Play store phone में install करने के लिए आपको अपने mobile में play store की apk file download करनी होगी जो की आपको किसी trusted source से download करनी है ताकि आपके phone में किसी प्रकार का कोई virus या दिक्कत ना आये। तो Google play store download करने के लिए नीचे बताए गए steps ध्यान से follow करें।
1. सबसे पहले अपने phone में Google chrome खोलें और apkpure search करें।
2. Apkpure की website पर जाकर search bar में Google play store type करके search करें।
3. अब search results में से आपको Google play store पर click करना है।
4. इसके बाद आपको download APK पर click करना है।
4. अब Google play store की apk file की downloading शुरू हो जायेगी।
5. Downloading पूरी होने के बाद आपको play store install करना होगा जिसके लिए आपको download की हुई apk file पर click करना है।
6. अब apk file install करने के लिए आपसे कुछ permission मांगी जाएगी जिसके लिए आपको settings पर click करना है और फिर allow apps from this source को enable कर देना है।
7. Permission देने के बाद install button पर click करें जिसके बाद आपके phone में Google play store install होना शुरू हो जाएगा।
Play Store Download करने के फायदे
- Play store download करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इससे आप किसी भी प्रकार का app download कर सकते हैं।
- Play store Google company द्वारा बनाया गया है जिसमे एक-से-एक बढ़िया apps मौजूद हैं।
- इस app से आप अपने mobile apps को update भी कर सकते हैं और अपने apps में नए features का लाभ उठा सकते हैं।
Play Store Download करने से जुड़े सवाल
1. क्या Play Store सुरक्षित है?
हाँ, Google का play store पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि ये Google company द्वारा बनाया गया है जो की user के data और privacy का सम्मान करती और उन्हे सुरक्षित रखती है।
2. Chrome से Play Store कैसे Download करें?
Chrome से play store download करने के लिए आपको play store का apk download करना होगा जिसकी मदद से आप अपने mobile में Google play store download कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हमने play store download करने से जुड़ी सारी जानकारी दी है।
3. क्या Play Store Delete होने के बाद Phone में दुबारा Download किया जा सकता है?
हाँ, अगर आपके phone से Google play store delete हो गया है तो आप उसे apk की मदद से दुबारा अपने phone में download और install कर सकते हैं।
4. क्या Play Store Download करने के लिए Free है?
हाँ, play store एक open source application है जिसे आप free में download कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Video बनाने वाले सबसे बढ़िया Free Apps
- Hang Mobile को ठीक करने का तरीका
- WhatsApp पर Background Photo कैसे लगाए
- दूसरों से अपना WhatsApp Status कैसे छुपाये
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा की Android phone में Play Store Download कैसे करे। अगर आपको ये article और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या फिर आप Android से सम्बंधित किसी और विषय पर article चाहते हैं तो निचे comment करें। अगर आप Android की दुनिया से हमेशा updated रहना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android devices से जुड़ी tips और tricks लाते रहते हैं।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।