क्या आप अपने WhatsApp पर last seen को छुपाना चाहते हैं? क्या आप whatsapp के last seen feature के बारे में जानते हैं? अगर नहीं! तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये और last seen क्या होता है। WhatsApp के last seen के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ें।
WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये
1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।
2. फिर 3 dots पर click करें और settings पर click करें।
3. अब account पर click करें।
4. इसके बाद privacy पर click करें।
5. अब सबसे ऊपर आपको last seen का option दिखेगा, उस पर आपको click करना है।
6. Last seen पर click करके आपको 3 options दिखेंगे – Everyone, My contacts और Nobody.
अगर आप Everyone select करते हैं तो इसमें आपका last seen सबको दिखेगा मतलब जिनके पास आपका whatsapp number होगा और जिनसे आपने कभी बात भी नहीं करी होगी उनको भी आपका last seen दिखेगा।
अगर आप My contacts select करते हैं तो इसमें आपका last seen सिर्फ आपके contacts को ही दिखेगा यानी जिनसे आप बात करते हैं। जिनसे आप बात नहीं करते उन्हें आपका last seen नहीं दिखेगा।
अगर आप Nobody select करते हैं तो इसमें आपका last seen किसी को भी नहीं दिखेगा चाहे वो कोई unknown आदमी हो या आपके contacts में से कोई।
7. उन तीनों options में से आपको जो भी option सही लगे आपको उसे select करना है। Option select करते ही आपकी last seen की setting change हो जायेगी।
WhatsApp में Last Seen से जुड़े सवाल
1. क्या WhatsApp पर Last Seen छुपा सकते हैं?
हाँ, WhatsApp पर कुछ आसान तरीके इस्तेमाल करके आप अपना last seen छुपा सकते हैं।
2. WhatsApp पर Last Seen छुपाने का फायदा क्या है?
WhatsApp पर अपना last seen छुपाने का फायदा ये है की किसी को भी ये पता नहीं चलेगा की आपने आखरी बार whatsapp इस्तेमाल कब किया था। और अगर आप किसी व्यक्ति से अपना last seen छुपाना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद option है।
3. WhatsApp में Last Seen का मतलब क्या होता है?
WhatsApp में last seen नाम का एक feature होता है जिसकी मदद से आप ये देख सकते हैं की आपके contacts ने आखरी बार whatsapp कब इस्तेमाल किया था।
- WhatsApp की Delete Chat वापस लाने का तरीका
- Vi का Data कैसे Check करे
- WhatsApp पर Hindi Typing कैसे करे
- WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा की WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये और ये क्या होता है। अगर आपको इस article में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।