Vi का Data कैसे Check करे? {2023 के 2 आसान तरीके}

आपने Vodafone और Idea, इन दोनों companies के नाम जरूर सुने होंगे। ये दोनों ही companies भारत की दो सबसे बड़ी telecom companies हैं। कुछ साल पहले Idea और Vodafone एक दूसरे के साथ merge हो गयी थी। जब दोनों companies merge हुई तब इनका नाम Vi रखा गया। Vi में “V” का मतलब Vodafone है और “I” का मतलब Idea है।

ये article Vi से सम्बंधित है। जब Vodafone और Idea merge हुई तब काफी लोगों को USSD codes और balance check के बारे में बहुत सवाल थे। अगर आप USSD codes और data balance check करने से सम्बंधित कुछ भी जनना चाहते हैं तो ये article पढ़ने के बाद आपको सब समझ आ जाएगा।

इस article से आपको Vi के USSD codes और data balance check करने से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप जानना चाहते हैं की Vi का Data कैसे Check करे तो ये आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ें।

Vi का balance check करने के 2 तरीके हैं। पहला तरीका है Vi App इस्तेमाल करके और दूसरा तरीका है USSD codes इस्तेमाल करके। आप USSD codes और Vi app दोनों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके Vi का data balance check कर सकते हैं। पहले हम आपको Vi app से data balance check करना सिखाएंगे।

Vi का Data कैसे Check करे – Vi App से

Vi app से data check करने के लिए नीचे बताये steps follow करें।

1. सबसे पहले अपने phone में Vi app Google play store से download करें।

Click on Install

2. Downloading ख़त्म होने के बाद app खोलें और जरूरी permissions दे दें।

Click on Install

3. इसके बाद आपके सामने login screen आ जाएगी जहाँ पर आपको अपना Vi का phone number डालकर login करना है।

Enter mobile number and login

4. Phone number डालने के बाद आपके number पर एक OTP आएगा जो की अपने आप app में डल जाएगा और verification हो जाएगा। अब आपके सामने एक नयी screen खुलेगी जिसमे आपको skip पर click करना है।

Click on skip

5. इसके बाद आप app की home screen पर आ जाएंगे जहाँ पर आपको आपकी pack details दिखेगी। आपको pack details पर click करना है।

Click on pack details

6. आप view recharge history पर click करके अपने पुराने recharges की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Click on view recharge history

7. उसके निचे आप view details पर click करके अपने current plan की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसकी validity के बारे में जान सकते हैं।

Click on view details

इस तरह Vi app इस्तेमाल करके आप अपने Vi SIM का data balance check कर सकते हैं।

Vi का Data कैसे Check करे – USSD Codes से

USSD codes से भी आप Vi के data balance को check कर सकते हैं। निचे हमने Vi के सभी जरूरी USSD codes दिए हैं और साथ ही उन codes से क्या होता है ये भी बताया है।

Code DetailsUSSD Code
Vi balance check*199*2#
Vi check 4G status*199*6*2#
Best Vi offers*199*1#
Vi direct recharge*199*5#
Last Vi recharge details*199*2*5#
Vi data usage*199*2*2#
Last 3 calls and SMS details*199*2*3#
Vi total/daily data usage*199*2*2*1#
Know your phone number*199#
Combo packs*199*5*3#
Unlimited packs*199*5*2#

Vi का Balance Check करने से जुड़े सवाल

1. Vi का Balance कैसे Check कर सकते हैं?

Vi का balance check करने के 2 तरीके हैं, USSD code या Vi app से Vi SIM का balance check किया जा सकता है।

2. क्या Vi का Balance Check करने के लिए Internet की जरूरत है?

नहीं, Vi का balance check करने के लिए आपको internet connection की कोई जरूरत नहीं है।

3. Vi Net Balance Check करने का Number क्या है?

Vi net balance check करने का USSD code है – *199*2#.

4. Vi 4G Net Balance Check करने का Code क्या है?

Vi 4G net का balance check करने का USSD code है – *199*6*2#.

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अब आप समझ गए होंगे की Vi का Data कैसे Check करे। आप Vi app या USSD code में से कुछ भी इस्तेमाल करके अपना Vi balance check कर सकते हैं। अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी website से जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment