हेलो दोस्तों, इस article में हम आपको बताएंगे की WhatsApp में Status कैसे छुपाये। जैसे-जैसे social media का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे social media applications में काफी updates आते जा रहे हैं। सबसे प्रसिद्ध social media apps में से एक whatsapp भी है। WhatsApp एक बेहद मशहूर social media application है जिसका इस्तेमाल अपनों से हमेशा जुड़े रहने के लिए आज हर कोई कर रहा है।
WhatsApp पर एक दूसरे से बात करने और data share करने के अलावा भी कई features हैं। समय-समय पर इस application पर नए-नए features जुड़ते ही रहते हैं। इस application के सबसे ख़ास features में से एक feature status का है जिसका इस्तेमाल आपने भी एक-ना-एक बार तो जरूर किया होगा।
WhatsApp status का इस्तेमाल तो हर किसी ने कर रखा है लेकिन कुछ लोग चाहते हैं की उन्होंने जो status अपने whatsapp पर लगाया है वो सिर्फ उन्हें ही दिखे जिन्हें वो दिखाना चाहते हैं उनके अलावा और किसी को ना दिखे। क्योंकि कई बार लोग अपने whatsapp status पर अपनी family photo लगाते हैं जो की वो नहीं चाहते की उनके contacts में से कुछ लोगों को दिखे। अगर आप अपने whatsapp status को कुछ लोगों से छुपाना चाहते हैं तो इस article को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
WhatsApp Status कैसे छुपाये
1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।
2. अब status के tab में जाएँ और ऊपर right में मौजूद 3 dots पर click करें।

3. अब status privacy पर click करें।

4. अब आपको 3 options दिखेंगे जिनमें पहला है My contacts, दूसरा है My contacts except और तीसरा है Only share with.

अगर आप My contacts को select करते हैं तो आप जो भी status अपने whatsapp पर लगाएंगे वो आपके सभी contacts को दिखेगा।
अगर आप My contacts except को select करेंगे तो इसमें आपका status सभी को दिखेगा सिवाय उनके जिन्हें आप अपना status नहीं दिखाना चाहते। इस option में आपको उन लोगों को select करना होगा जिन्हें आप अपना status नहीं दिखाना चाहते।
अगर आप Only share with को select करते हैं तो इसमें आपका status सिर्फ उन ही लोगों को दिखेगा जिन्हें आप अपना status दिखाना चाहते हैं। इस option में आपको उन लोगों को select करना होगा जिन्हें आप अपना status दिखाना चाहते हैं।
5. आपको अपने हिसाब से option को select करना है और फिर settings save करने के लिए done पर click करना है।

6. अब आप जो भी status अपने whatsapp पर लगाएंगे वो आपकी settings के अनुसार ही लोगों को दिखेगा। अगर आपने My contacts select किया है तो आपका status सब को दिखेगा।
अगर आपने only My contacts except को select किया है तो आपका status सब को दिखेगा सिवाय उनके जिन्हें आपने status ना दिखने के लिए select किया है।
अगर आपने Only share with select किया है तो आपका status सिर्फ उन्हें दिखेगा जिन्हें आपने status दिखने के लिए select किया है।
इस तरह आप अपने status को दूसरे लोगों से छुपा सकते हैं। WhatsApp में status privacy के लिए 3 options हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से लोगों से status छुपा सकते हैं।
WhatsApp Status छुपाने से सम्बंधित सवाल
1. क्या WhatsApp Status लोगों से छुपाया जा सकता है?
हाँ, आप अपने whatsapp पर लगाए गए status को उन लोगों से छुपा सकते हैं जिन्हें आप अपने whatsapp के status नहीं दिखाना चाहते।
2. क्या WhatsApp Status छुपाने के लिए किसी application को download करने की जरूरत है?
नहीं, आपको whatsapp status छुपाने के लिए किसी भी app को download करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में status privacy के लिए पहले से ही feature मौजूद है।
3. WhatsApp Status छुपाने का क्या फायदा है?
WhatsApp status छुपाने से आप अपनी कुछ ऐसी जानकारी या data उन लोगों से छुपा सकते हैं जिन्हें आप नहीं चाहते आपका status दिखे।
ये भी पढ़ें:
- Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है
- Vi का Data Balance कैसे Check करते हैं
- Mobile से Document कैसे Scan करते हैं
निष्कर्ष
अब आपको समझ आ गया होगा की WhatsApp Status कैसे छुपाये और हम उम्मीद करते हैं की इस article से आपको whatsapp status छुपाने में काफी मदद मिली होगी। अगर आप अपने status पर अक्सर ऐसी चीज़ें या photos share करते रहते हैं जो आप कुछ लोगों को नहीं दिखाना चाहते तो आपको अपना whatsapp status छुपा लेना चाहिए। WhatsApp status छुपाने से आपकी privacy सुरक्षित रहती है। अगर आपको इस article में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस article को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।