दूसरों से अपना WhatsApp Status कैसे छुपाये? {आसान तरीका}

इस आर्टिकल से आपको पता चलेगा की WhatsApp Status कैसे छुपाये। WhatsApp एक बेहद मशहूर social media application है जिसका इस्तेमाल अपनों से हमेशा जुड़े रहने के लिए आज हर कोई कर रहा है। WhatsApp के status feature का इस्तेमाल तो आपने जरूर किया होगा और इस आर्टिकल में हम आपसे उसी विषय के बारे में बात करने वाले हैं।

कुछ लोग चाहते हैं की उनका लगाया whatsapp status कुछ लोगों को नया दिखे क्योंकि कई बार लोग अपने whatsapp status पर अपनी family photo लगाते हैं जो की वो नहीं चाहते की उनके contacts में से कुछ लोगों को दिखे। अगर आप अपने whatsapp status को कुछ लोगों से छुपाना चाहते हैं तो इस article को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Status कैसे छुपाये

1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।

2. अब status के tab में जाएँ और ऊपर right में मौजूद 3 dots पर click करें।

Click on status and 3 dots

3. अब status privacy पर click करें।

Click on status privacy

4. अब आपको 3 options दिखेंगे जिनमें पहला है My contacts, दूसरा है My contacts except और तीसरा है Only share with.

Select status privacy

अगर आप My contacts select करते हैं तो आप जो भी status अपने whatsapp पर लगाएंगे वो आपके सभी contacts को दिखेगा।

अगर आप My contacts except select करेंगे तो इसमें आपका status सभी को दिखेगा सिवाय उनके जिन्हें आप अपना status नहीं दिखाना चाहते। इस option में आपको उन लोगों को select करना होगा जिन्हें आप अपना status नहीं दिखाना चाहते।

अगर आप Only share with select करते हैं तो इसमें आपका status सिर्फ उन ही लोगों को ही दिखेगा जिन्हें आप अपना status दिखाना चाहते हैं। इस option में आपको उन लोगों को select करना होगा जिन्हें आप अपना status दिखाना चाहते हैं।

5. आपको अपने हिसाब से option select करना है और फिर settings save करने के लिए done पर click करना है।

Click on done

6. अब आप जो भी status अपने whatsapp पर लगाएंगे वो आपकी settings के अनुसार ही लोगों को दिखेगा। इसलिए status लगाते समय status की settings ध्यान से check कर लें।

इस तरह आप अपने status को दूसरे लोगों से छुपा सकते हैं। WhatsApp में status privacy के लिए 3 options हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से लोगों से status छुपा सकते हैं।

WhatsApp Status छुपाने से जुड़े सवाल

1. क्या WhatsApp Status लोगों से छुपाया जा सकता है?

हाँ, आप अपने whatsapp status को लोगों से छुपा सकते हैं।

2. क्या WhatsApp Status छुपाने के लिए किसी Application को Download करने की जरूरत है?

नहीं, whatsapp status छुपाने के लिए कोई app download करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में status privacy के लिए पहले से ही feature मौजूद होता है।

3. WhatsApp Status छुपाने का क्या फायदा है?

WhatsApp status छुपाने से आप अपनी वो जानकारी या data उन लोगों से छुपा सकते हैं जो आप नहीं चाहते कुछ लोग देखें।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अब आपको समझ आ गया होगा की WhatsApp Status कैसे छुपाये। हम उम्मीद करते हैं इस article से आपको whatsapp status छुपाने में काफी मदद मिली होगी। अगर आप अपने status पर अक्सर ऐसी चीज़ें या photos share करते रहते हैं जो आप कुछ लोगों को नहीं दिखाना चाहते तो आपको अपना whatsapp status छुपा लेना चाहिए।

WhatsApp status छुपाने से आपकी privacy सुरक्षित रहती है। अगर आपको इस article में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इस article को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और ऐसे ही article पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment