क्या आपने कभी किसी के whatsapp के background में wallpaper लगा देखा है? अगर हाँ, तो क्या आप जानते हैं की whatsapp में background कैसे लगाते हैं? अगर नहीं, तो इस article में मैं आपको whatsapp से जुड़ी यही जानकारी देने वाला हूँ।
अगर आप अपने whatsapp के chat वाले portion यानी whatsapp के background में कोई तस्वीर या wallpaper लगाना चाहते हैं तो इस article को पूरा पढ़ें। क्योंकि इस article को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे की whatsapp के Background पर Photo कैसे लगाते हैं।
Table of Contents
WhatsApp Wallpaper क्या होता है
WhatsApp में wallpaper नाम का एक feature है जिसकी मदद से whatsapp के background को बदला जा सकता है। WhatsApp के इस feature की मदद से आप अपने whatsapp के background में कुछ भी लगा सकते हैं और उसे अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।
WhatsApp wallpaper में पहले से ही कुछ wallpapers मौजूद होते हैं जो की आप इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp wallpapers से आप dark, light आय solid जैसे मर्जी type के wallpapers को अपने whatsapp के background में लगा सकते हैं।
अगर आप whatsapp wallpapers को इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपनी gallery से कोई भी photo select करके whatsapp के background में लगा सकते हैं। अब मैं आपको whatsapp के background में photo लगाने के बारे में बताऊंगा।
नोट: यहाँ मैं आपको whatsapp के पीछे background लगाना step-by-step सिखाऊंगा और steps के साथ pictures भी add करी हैं ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके की whatsapp के पीछे wallpaper कहाँ से लगाना है।
WhatsApp पर Wallpaper कैसे लगाए
1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।
2. अब ऊपर right side में मौजूद 3 dots पर click करें।

3. इसके बाद settings पर click करें।

4. अब chats पर click करें।

5. अब wallpaper पर click करें।

6. इसके बाद आपके सामने एक नयी window खुलेगी जिसमें आपको change पर click करना है।

7. अब आपके सामने एक नया interface खुलेगा जिसमें आपको 4 options दिखेंगे – Bright, Dark, Solid colors, My Photos.

ये 4 options 4 categories हैं जैसे – Bright category में सभी bright wallpapers हैं, Dark में dark wallpapers हैं, solid में simple color wallpapers हैं और My photos में आपके phone की photos हैं। इन 4 categories में से आप किसी भी category के wallpaper को अपने whatsapp के background पर लगा सकते हैं।
8. आप जिस भी category के wallpaper को अपने whatsapp के background पर लगाना चाहते हैं आपको उस category में जाना है।
9. अगर आप अपनी gallery से कोई photo whatsapp background पर लगाना चाहते हैं तो आपको My photos में जाना है।

10. अब आपके सामने आपके phone की सारी photos खुल जाएंगी। यहाँ से आप किसी भी photo पर click करके उसे whatsapp के background पर लगाने के लिए select कर सकते हैं।

11. जब आप किसी photo पर click करेंगे तो पहले whatsapp आपको उस photo का whatsapp background के रूप में preview दिखायेगा।

12. अगर आप उस photo को अपने whatsapp के background पर लगाना चाहते हैं तो screen में निचे की तरफ आपको set wallpaper का option दिखेगा जिस पर आपको click करना है।

13. जैसे ही आप set wallpaper पर click करेंगे वैसे ही wallpaper आपके whatsapp background पर set हो जाएगा।

इस तरह कुछ आसान steps को follow करके आप अपने whatsapp के background में wallpaper को set कर सकते हैं।
WhatsApp से Wallpaper कैसे हटाए
अगर आपने whatsapp के background पर कोई तस्वीर लगाई है जो आपको पसंद नहीं आ रही है तो आप उसे निचे दिए गए steps को follow करके हटा सकते हैं और whatsapp का default background लगा सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।
2. अब right side में मौजूद 3 dots पर click करें।

3. अब आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमे आपको settings पर click करना है।

4. अब chats पर click करें।

5. इसके बाद wallpaper पर click करें।

6. अब change पर click करें।

7. इसके बाद आपके सामने एक नया interface खुलेगा जिसमें आपको default wallpaper का option दिखेगा। आपको उस पर click करना है।

8. इसके बाद आप एक नयी window पर चले जाएंगे जहाँ पर आपको default wallpaper का preview दिखेगा। वहां पर आपको set wallpaper का button दिखेगा जिस पर आपको click करना है।

9. इसके बाद आपके whatsapp पर default wallpaper set हो जाएगा और इस तरह आप अपने whatsapp background से किसी और wallpaper को हटाकर default wallpaper लगा सकते हैं।

WhatsApp Wallpaper से सम्बंधित सवाल
1. क्या WhatsApp पर Wallpaper लगाया जा सकता है?
हाँ, whatsapp पर wallpaper लगाया जा सकता है।
2. क्या WhatsApp Background पर अपनी Photo लगा सकते हैं?
हाँ बिलकुल, आप अपने whatsapp के background पर अपनी या कोई भी तस्वीर लगा सकते हैं।
3. क्या WhatsApp पर Wallpaper लगाने के लिए कोई App Download करने की जरूरत है?
नहीं, अगर आप whatsapp पर wallpaper लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी app download करने की जरूरत नहीं है।
4. क्या WhatsApp पर लगाए Wallpaper को हटाया जा सकता है?
हाँ, आप जब चाहें अपने whatsapp के background से wallpaper को हटा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- WhatsApp की Delete Chat वापस लाये
- Incognito Mode क्या होता है
- Truecaller में आये 5 नए Features
- Phone में Zip File कैसे खोलते हैं
निष्कर्ष
WhatsApp पर background लगाना एक बहुत ही अच्छा feature है। इस feature की मदद से आप अपने whatsapp को अपनी पसंद के हिसाब से customize कर सकते हैं। ये optional feature है यानी इसे इस्तेमाल करना आपके ऊपर है। अगर आप चाहें तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो इसे इस्तेमाल करना कोई अनिवार्य नहीं है।
मैंने आपको whatsapp पर background लगाने और हटाने के तरीकों के बारे में सब कुछ बता दिया है। मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये article पसंद आया होगा। अगर आप ये जानकारी दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस article को दूसरे लोगों के साथ share करें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।