Android Mobile में Block Number को Unblock कैसे करें?

अगर आपने गुस्से में आकर या परेशान होकर किसी का number block किया था और अब आप उसे unblock करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इसमे हम आपको बताएंगे की Block Number को Unblock कैसे करें। तो अगर आप phone number block करने के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

Block Number को Unblock कैसे करें

1. सबसे पहले अपने phone में caller या contacts app खोलें।

Click on phone caller

2. अब ऊपर right side में मौजूद 3 dots पर click करें।

Click on 3 dots

3. इसके बाद options में से settings पर click करें।

Click on settings

4. अब आपके सामने बहुत सारे options की list खुल जाएगी जिसमें से आपको blocked numbers पर click करना है।

Click on blocked numbers

5. Blocked numbers में आपको वो सभी phone numbers दिख जाएंगे जिन्हें आपने block किया है। उन blocked phone numbers में से आप जिस भी number को unblock करना चाहते हैं उसके सामने cross के button पर आपको click करना है।

Click on cross

6. अब आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको unblock पर click करना है।

Click on unblock

इस तरह आप अपने phone में किसी भी phone number को unblock कर सकते हैं।

Block Number से जुड़े सवाल

1. Number Block करने से क्या होता है?

अगर आप किसी का phone number block करते हैं तो आपके पास उसकी call नहीं आ पाएगी। जब भी वो व्यक्ति आपको call करेगा तो उसे या तो busy होने का message मिलेगा या फिर phone switch off का message मिलेगा।

2. Block List से Number कैसे निकाला जा सकता है?

Block list से number निकालने के लिए आपको अपने contact settings में जाना है और फिर वहाँ से block numbers की list में जाकर phone number को unblock कर देना है। इस आर्टिकल में आपको number unblock करने के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अब आपको समझ में आ गया होगा की Block Number को Unblock कैसे करें। हमे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी website से जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment