आज के इस article में हम बात करने वाले हैं Mobile के battery backup के बारे में और आपको बताएंगे की अपने Mobile के Battery Backup को कैसे बढाए। Mobile एक ऐसा device है जिसको आज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। आज के आधुनिक समय में mobile के बिना जिंदगी की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
आज के smartphones इतने ज्यादा आधुनिक हो चुके हैं की इनसे हम कुछ भी कर सकते हैं। Smartphones ने इंसान की जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। हम अपना smartphone पूरे दिन इस्तेमाल करते हैं और उनसे कई जरूरी काम करते हैं।
ऐसे में पूरे दिन phone इस्तेमाल करने की वजह से phone की battery जल्दी down हो जाती है जिसके कारण हमें काफी असुविधा होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको Mobile का Battery Backup बढ़ाने के कुल 14 तरीके बताने वाले हैं।
Table of Contents
Mobile का Battery Backup कैसे बढाए
Mobile का battery backup बढ़ाने के लिए आप निचे बताये गए तरीकों को follow कर सकते हैं। और यहाँ बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आपको अपने phone की battery में फर्क जरूर दिखेगा। तो चलिए आपको बताते हैं Mobile का Battery Backup बढ़ाने के 14 तरीकों के बारे में।
Location
अगर आप अपने phone की location on रखते हैं तो आपको उसे बंद कर देना है। क्योंकि phone की location on होने की वजह से battery बहुत जल्दी down होती है। कुछ phones में location GPS नाम से भी मौजूद होता है। आपको GPS/location को तभी on करना है जब आप उसे इस्तेमाल करना चाहते हो। अगर आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको अपने phone में GPS को बंद रखना है।
Wi-Fi, Bluetooth, Internet
अगर आप अपने phone में Bluetooth, Wi-Fi और internet का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उन्हें बंद रखना है। Wi-Fi, Bluetooth और internet अगर आपके phone में फ़ालतू में on रहते हैं तो वो phone की बहुत battery का इस्तेमाल करते हैं जिससे battery जल्दी down हो जाती है।
Apps Delete करें
अगर आपके phone में बहुत सारे apps हैं तो यकीनन आपके phone की battery जल्दी down हो ही जाती होगी। आपको अपने phone से उन apps को delete कर देना चाहिए जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। जब आप अपने phone के apps को इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं तब भी वो apps background में चल रहे होते हैं और कहीं-न-कहीं battery का इस्तेमाल कर रहे होते हैं जिससे battery जल्दी down हो जाती है।
Brightness
आपको अपने phone की brightness को हमेशा उतना ही रखना चाहिए जितना आपको जरूरत है। अगर आप अपने phone की brightness को बहुत ज्यादा रखेंगे तो आपके phone की battery बहुत जल्दी down हो जायेगी क्योंकि phone में सबसे ज्यादा battery का इस्तेमाल display ही करती है और display जितनी bright होगी उतनी ही ज्यादा battery का इस्तेमाल वो करेगी।
Flight Mode
अगर आप अपने phone की battery बचाना चाहते हैं लेकिन phone को switch off नहीं करना चाहते हैं तो आप flight mode का इस्तेमाल कर सकते हैं। Flight mode को airplane mode भी कहते हैं। Flight mode on करने से phone की सभी services बंद हो जाती हैं जिससे battery का फ़ालतू इस्तेमाल नहीं होता है और battery लंबे समय तक चलती है।
Dark Theme
आपको अपने phone में dark wallpapers और theme का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपके phone में कम battery इस्तेमाल होगी और battery का backup बढ़ जाएगा।
Auto Sync
आपके phone में auto sync नाम का एक feature होता है जो की आपके phone के data को अपने आप synchronize यानी online save करता रहता है। अगर ये feature आपके phone में on है तो इससे आपके phone की बहुत battery खर्च होती है क्योंकि apps और data लगातार synchronize होते रहते हैं जिससे battery इस्तेमाल होती रहती है। इसलिए आपको अपने phone में auto sync के feature को बंद रखना चाहिए।
Apps Update करें
आपको अपने phone के apps को समय-समय पर update करते रहना चाहिए क्योंकि जब भी किसी app में कोई update आता है तो वो app को और बेहतर और optimize करने के लिए आता है जिससे उस app की performance बढ़ जाती है और वो और भी अच्छे तरीके से काम करता है। App के updates battery पर भी असर डालते हैं मतलब जब app में update आता है तो वो कम battery इस्तेमाल करने के लिए optimize होता है जिससे phone अच्छा battery backup देता है।
Live Wallpaper
आपने live wallpapers के बारे में सुना होगा और शायद आपने उन्हें इस्तेमाल भी किया हो। लेकिन आपको बता दें की live wallpapers phone की बहुत ज्यादा battery consume करते हैं जिससे phone अच्छा battery backup नहीं दे पाता है। जब आप live wallpapers को अपनी screen पर लगाते हैं तब वो background में काफी process करते हैं जिसके कारण बहुत battery consume होती है और battery जल्दी down हो जाती है।
Wi-Fi इस्तेमाल करें
आपको cellular internet की बजाये Wi-Fi का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि cellular internet और Wi-Fi की frequency में काफी फर्क होता है जिसके कारण Wi-Fi कम battery का इस्तेमाल करता है और cellular internet का इस्तेमाल करने से battery जल्दी down होती है।
Power Saving का इस्तेमाल करें
आप अगर अपने phone की battery को बिना कुछ भी बंद किये बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने phone के power saving mode का इस्तेमाल कर सकते हैं। Power saving mode को enable करने से phone अपने आप ही फ़ालतू services और processes को बंद कर देता है जिसके कारण battery कम खर्च होती है और backup अच्छा मिलता है।
Always On Display बंद करें
आज के कुछ आधुनिक smartphones में always on display के नाम से एक feature आ रहा है जिसमें phone की display हमेशा on ही रहती है। अगर आप इस feature का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि अगर आपके phone की display हमेशा on रहेगी तो phone की battery यकीनन जल्दी down हो जायेगी क्योंकि mobile में सबसे ज्यादा battery phone की display ही खाती है।
Background Apps बंद करें
आपको अपने smartphone में background में चलने वाले apps को बंद कर देना चाहिए क्योंकि background में चलने वाले apps phone की battery का काफी इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण battery जल्दी down हो जाती है। आपके phone में जितने ज्यादा background apps चल रहे होंगे आपके phone की battery उतनी ही जल्दी down हो जायेगी। अगर आप अपने phone में recent apps नहीं हटाते हैं तो आपको उन्हें हटा देना चाहिए क्योंकि वही apps phone में background में चल रहे होते हैं और battery इस्तेमाल कर रहे होते हैं।
Screen Timeout कम रखें
जैसा की हमने ऊपर भी बताया की smartphone में battery की सबसे ज्यादा खपत display में ही होती है। आपके phone की display जितनी देर on रहेगी उतनी ही ज्यादा आपके phone की battery down होगी। इसलिए आपको अपने phone के screen timeout को कम-से-कम रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
- OTP क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं
- Xiaomi 11i करेगा 120W की Fast Charging Support, जाने Specifications
- किसी भी SIM का Phone Number कैसे निकाले
- Moto G51 Launch Date और Specifications
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा की अपने Mobile का Battery Backup कैसे बढाए। हम उम्मीद करते हैं है की ये article पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। आपको अपने phone की battery life बढ़ाने के लिए battery का ध्यान रखना चाहिए ताकि वो लंबे समय तक अच्छी performance दे पाए।
इस article में हमने आपको अपने mobile का battery backup बढ़ाने के लिए 14 तरीकों के बारे में बता दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी battery से अच्छी performance ले सकते हैं। अगर आपको इस article में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के पास share जरूर करें ताकि वो भी अपने phone का battery backup बढ़ा सकें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।