Phone में Screen Lock कैसे लगाए? {5 तरीके}

इस article में आपको पता चलेगा की अपने Phone में Screen Lock कैसे लगाते हैं। जैसे-जैसे दुनिया में technology बढ़ रही है वैसे-वैसे हम इस पर बहुत निर्भर होते जा रहे हैं। आज के समय में हम अपनी बहुत सी निजी जानकारी अपने smartphone में save करके रखते हैं।

हमारे phone में ऐसी बहुत सी निजी जानकारी होती है जो की हम नहीं चाहते की हमारे अलावा कोई और देखे। अगर आपके phone में ऐसा बहुत सा data है जो आप नहीं चाहते की कोई और देखे या आपके अलावा किसी और को उसके बारे में पता चले तो इस article से आपको काफी मदद मिलेगी।

हम आपको बताएंगे की अपने Phone में Lock कैसे लगाए ताकि आपके phone का data सुरक्षित रहे और आपके अलावा उसे कोई और ना देख पाए। तो phone में screen lock लगाने के तरीकों के बारे में जानना के लिए ये article अंत तक पूरा पढ़ें।

Phone में Screen Lock कैसे लगाए

Phone में screen lock लगाने के लिए हम आपको 5 तरीके बताएंगे। इस article में हमने realme के phone में lock लगाने के बारे में बताया है लेकिन अगर आप किसी और company का phone इस्तेमाल करते हैं तब भी आप इस article में बताये गए तरीके follow कर सकते हैं क्योंकि steps में थोड़ा बहुत ही फर्क होगा जिन्हें आप अपने आप ही समझ लेंगे।

जिन तरीकों के बारे में हमने इस article में बताया है वो बहुत ही आसान है और हमने हर एक तरीके को steps और तस्वीरों के जरिये समझाया है ताकि आप आसानी से अपने phone में screen lock लगा सकें। तो चलिए जानते हैं phone में screen लगाने के तरीकों के बारे में।

Phone में Pattern Lock कैसे लगाए

1. सबसे पहले अपने phone में settings खोलें।

2. अब passwords & biometrics में जाएँ।

Click on passwords and biometrics

3. इसके बाद set lock screen password पर click करें।

Click on set lock screen password

4. अब आपके सामने एक notice आएगा जिसमें आपको continue पर click करना है।

Click on continue

5. अब आपको use a different password type के option पर click करना है।

6. इसके बाद आपको pattern पर click करना है।

7. Pattern lock लगाने के लिए आपको 4 dots को connect करना होगा, यहाँ आप अपनी मर्जी से कोई भी pattern लगा सकते हैं। एक बार pattern बनाने के बाद आपको verification के लिए दुबारा pattern बनाना होगा। इसके बाद आपके phone में pattern lock लग जाएगा।

8. अब अगर आपके phone में fingerprint है तो आपकी screen पर fingerprint add करने का option आएगा। अगर आप pattern के साथ fingerprint add करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी नहीं तो कोई जरूरी नहीं है।

Phone में Password Lock कैसे लगाए

1. सबसे पहले अपने phone में settings खोलें।

2. अब passwords & biometrics में जाएँ।

Click on passwords and biometrics

3. इसके बाद set lock screen password पर click करें और फिर continue पर click करें।

Click on passwords and then on continue

4. अब आपके सामने password डालने के लिए option आएगा जिसमें आपको 6 numeric digit का password डालना है। अगर आप 4 या 16 digit का password लगाना चाहते हैं तो आपको use a different password type पर click करके अपने हिसाब से password type को select करना है। हम आपको 6 digit का password set करने के बारे में बताएंगे।

5. 6 digit का password डालने के बाद आपको दुबारा verification के लिए same password डालना होगा। आपने अपने phone screen पर 6 digit का password successfully set कर लिया है।

6. अगर आपके phone में fingerprint है तो आपकी screen पर fingerprint add करने का option आएगा। अगर आप password के साथ fingerprint add करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नहीं तो कोई बात नहीं।

Phone में Alphanumeric Password Lock कैसे लगाए

1. सबसे पहले phone में settings खोलें।

2. अब passwords & biometrics में जाएँ।

Click on passwords and biometrics

3. इसके बाद set lock screen password पर click करें और फिर continue पर click करें।

Click on passwords and then on continue

4. अब आपको use a different password type पर click करना है।

5. अब आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको password with 4-16 alphanumeric characters पर click करना है।

6. इसके बाद आपको alphanumeric यानी alphabets, numbers और symbols इस्तेमाल करके एक password बनाना है। फिर verification के लिए आपको दुबारा वही password डालना है और जिसके बाद आपके phone की screen पर password lock लग जाएगा।

7. अगर आपके phone में fingerprint है तो आपकी screen पर fingerprint add करने का option आएगा। अगर आप password के साथ fingerprint add करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी नहीं तो इसे skip कर दें।

Phone में Fingerprint कैसे लगाए

1. सबसे पहले phone में settings खोलें।

2. अब passwords & biometrics में जाएँ।

Click on passwords and biometrics

3. अब add fingerprint पर click करें और फिर continue पर click करें।

Click on add fingerprint and then on continue

4. Fingerprint lock लगाने से पहले आपको अपने screen के लिए कोई और password type set करना होगा ताकि अगर आपका fingerprint काम ना करे तो आप password से lock खोल पाएं। आप चाहें तो password लगा सकते हैं नहीं तो use a different password type पर click करके pattern या कोई और password type लगा सकते हैं।

5. Password लगाने के बाद आपके सामने fingerprint add करने का option आ जाएगा। अब आपको अपने phone के fingerprint sensor पर अपनी ऊँगली touch करनी है process पूरा होने के बाद done पर click करना है।

इस तरह आप अपने phone में fingerprint lock लगा सकते हैं।

Phone में Face Lock कैसे लगाए

1. सबसे पहले अपने phone में settings खोलें।

2. अब passwords & biometrics में जाएँ।

Click on passwords and biometrics

3. अब add face पर click करें और फिर continue पर click करें।

Click on add face and then on continue

4. Face lock लगाने से पहले आपको अपने screen के लिए कोई और password type set करना होगा ताकि अगर आपका face lock काम ना करे तो आप password से lock खोल पाएं। आप चाहें तो password लगा सकते हैं नहीं तो use a different password type पर click करके pattern या कोई और password type लगा सकते हैं।

5. Password लगाने के बाद आपके सामने face add करने का option आ जाएगा। Face lock लगाने के लिए पहले आपको continue पर click करना होगा उसके बाद अपना face, screen पर मौजूद circle में align करना होगा और screen पर दिखने वाले instructions को follow करना होगा।

6. जैसे ही face lock add करने का process पूरा हो जाएगा उसके बाद आपको raise to wake option को enable करना और done पर click करना है।

आपने अपने phone screen के लिए face lock successfully लगा लिया है।

Phone में Screen Lock लगाने से जुड़े सवाल

1. क्या Phone में Screen Lock लगाने के लिए किसी App की जरूरत है?

नहीं, आज के आधुनिक smartphones में screen lock लगाने के लिए पहले से ही phone में feature आता है और screen lock लगाने के लिए कोई भी app download करने की जरूरत नहीं है।

2. क्या Fingerprint या Face Lock किसी और Password Type के बिना लगाया जा सकता है?

नहीं, अगर आप अपने phone में fingerprint या face lock लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी और password type जैसे – pattern, password आदि का इस्तेमाल करना ही होगा। इनके बिना आप अपने phone की screen पर fingerprint या face lock नहीं लगा पाएंगे।

3. Phone में Lock लगाने का क्या फायदा है?

Phone में lock लगाने का सबसे बड़ा फायदा है की इससे आपके phone का data सुरक्षित रहता है। अगर आप अपने phone में screen lock का इस्तेमाल करते हैं तो आपके अलावा या आपकी मर्जी के बिना आपके phone को कोई नहीं खोल सकता है। और इस तरह आपके phone का data save रहेगा।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

आपको अपने phone में screen lock जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके phone का data और आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है। हम उम्मीद करते हैं की अब आपको पता चल गया होगा की Phone में Screen Lock कैसे लगाए।

अगर आपको इस article में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि वो भी phone में screen lock लगा कर अपने phone और data को सुरक्षित कर पाएं। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

4.5/5 - (12 votes)

Leave a Comment