WhatsApp पर Background Photo कैसे लगाए? {With Pictures}

क्या आपने कभी किसी के whatsapp के background में wallpaper लगा देखा है? अगर हाँ, तो क्या आप जानते हैं की whatsapp में background कैसे लगाते हैं? नहीं? तो इस article में हम आपको whatsapp के बारे में यही जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप अपने whatsapp के background में कोई तस्वीर या wallpaper लगाना चाहते हैं तो इस article को पूरा पढ़ें। क्योंकि इस article को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे की WhatsApp पर Background Photo कैसे लगाए।

WhatsApp Wallpaper क्या होता है

WhatsApp में wallpaper नाम का एक feature होता है जिसकी मदद से whatsapp के background को बदला जा सकता है और उस पर कोई भी तस्वीर लगाई जा सकती है। WhatsApp के इस feature की मदद से आप अपने whatsapp के background में कुछ भी लगा सकते हैं और उसे अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।

WhatsApp wallpaper में पहले से ही कुछ wallpapers मौजूद होते हैं जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp wallpapers से आप dark, light या solid जैसे मर्जी wallpapers अपने whatsapp background में लगा सकते हैं।

अगर आप whatsapp wallpapers इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपनी gallery से कोई भी photo select करके whatsapp के background में लगा सकते हैं। अब हम आपको whatsapp के background में photo लगाने के बारे में बताएंगे।

यहाँ मैं आपको whatsapp के पीछे background लगाना step-by-step सिखाऊंगा और steps के साथ pictures भी add करी हैं ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके की whatsapp के पीछे wallpaper कहाँ से लगाना है।

WhatsApp पर Wallpaper कैसे लगाए

1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।

2. अब ऊपर right side में मौजूद 3 dots पर click करें।

Click on three dots

3. इसके बाद settings पर click करें।

Click on settings

4. अब chats पर click करें।

Click on chats

5. अब wallpaper पर click करें।

Click on wallpaper

6. इसके बाद आपके सामने एक नयी window खुलेगी जिसमें आपको change पर click करना है।

Click on change

7. अब आपके सामने एक नया interface खुलेगा जिसमें आपको 4 options दिखेंगे – bright, dark, solid colors और My photos.

four wallpaper options

ये 4 options 4 categories हैं जैसे – Bright category में सभी bright wallpapers हैं, Dark में dark wallpapers हैं, solid में simple color wallpapers हैं और My photos में आपके phone की photos हैं। इन 4 categories में से आप किसी भी category के wallpaper को अपने whatsapp background पर लगा सकते हैं।

8. आप जिस भी category के wallpaper को अपने whatsapp के background पर लगाना चाहते हैं आपको उस category में जाना है।

9. अगर आप अपनी gallery से कोई photo whatsapp background पर लगाना चाहते हैं तो आपको My photos में जाना है।

Click on my photos

10. अब आपके सामने आपके phone की सारी photos खुल जाएंगी। यहाँ से आप किसी भी photo पर click करके उसे whatsapp के background पर लगाने के लिए select कर सकते हैं।

Click on wallpaper image

11. जब आप किसी photo पर click करेंगे तो पहले whatsapp आपको उस photo का whatsapp background के रूप में preview दिखायेगा।

Wallpaper preview

12. अगर आप उस photo को अपने whatsapp के background पर लगाना चाहते हैं तो screen में निचे की तरफ आपको set wallpaper का option दिखेगा जिस पर आपको click करना है।

Click on set wallpaper

13. जैसे ही आप set wallpaper पर click करेंगे वैसे ही wallpaper आपके whatsapp background पर set हो जाएगा।

WhatsApp background applied

इस तरह कुछ आसान steps follow करके आप अपने whatsapp के background में wallpaper set कर सकते हैं।

WhatsApp से Wallpaper कैसे हटाए

अगर आपने whatsapp के background पर कोई तस्वीर लगाई है जो आपको पसंद नहीं आ रही तो आप उसे निचे दिए गए steps को follow करके हटा सकते हैं और whatsapp का default background लगा सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।

2. अब right side में मौजूद 3 dots पर click करें।

Click on three dots

3. अब आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमे आपको settings पर click करना है।

Click on settings

4. अब chats पर click करें।

Click on chats

5. इसके बाद wallpaper पर click करें।

Click on wallpaper

6. अब change पर click करें।

Click on change

7. इसके बाद आपके सामने एक नया interface खुलेगा जिसमें आपको default wallpaper का option दिखेगा। आपको उस पर click करना है।

Click on default wallpaper

8. इसके बाद आप एक नयी window पर चले जाएंगे जहाँ पर आपको default wallpaper का preview दिखेगा। वहां पर आपको set wallpaper का button दिखेगा जिस पर आपको click करना है।

Click on set wallpaper (default)

9. इसके बाद आपके whatsapp पर default wallpaper set हो जाएगा और इस तरह आप अपने whatsapp background से किसी और wallpaper को हटाकर default wallpaper लगा सकते हैं।

Default wallpaper applied

WhatsApp Wallpaper से जुड़े सवाल

1. क्या WhatsApp पर Wallpaper लगाया जा सकता है?

हाँ, whatsapp पर wallpaper लगाया जा सकता है और इस article में हमने इसी बारे में जानकारी दी है।

2. क्या WhatsApp Background पर अपनी Photo लगा सकते हैं?

हाँ बिलकुल, आप अपने whatsapp background पर अपनी या किसी की भी कोई भी photo लगा सकते हैं।

3. क्या WhatsApp पर Wallpaper लगाने के लिए कोई App Download करने की जरूरत है?

नहीं, अगर आप whatsapp पर wallpaper लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी app download करने की जरूरत नहीं है। बिना app download किए ही whatsapp पर background photo लगाई जा सकती है।

4. क्या WhatsApp पर लगाए Wallpaper को हटाया जा सकता है?

हाँ, आप जब चाहें अपने whatsapp background से wallpaper हटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

WhatsApp पर background लगाने का feature बहुत अच्छा है। इस feature की मदद से आप अपने whatsapp background को अपनी पसंद के हिसाब से customize कर सकते हैं। ये एक optional feature है यानी इसे इस्तेमाल करना आपके ऊपर है। आप चाहें तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो कोई जरूरी नहीं है।

हमने आपको whatsapp पर background लगाने और हटाने के तरीकों के बारे में सब कुछ बता दिया है।हमे उम्मीद है आपको ये समझ या गया होगा की WhatsApp पर Background Photo कैसे लगाए। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment