हेलो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपसे एक ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं। हम बात कर रहे हैं WhatsApp Account Delete करने के बारे में। जी हाँ, इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपना WhatsApp Account Delete कैसे करें। अगर आप WhatsApp Account Delete से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
WhatsApp Account Delete करने पर क्या-क्या Delete होता है
WhatsApp Account Delete करने पर WhatsApp का सारा डाटा तुरंत ही डिलीट हो जाता है लेकिन कुछ डाटा व्हाट्सप्प के सर्वर पर स्टोर्ड रहता है जो की अगले 90 दिन तक रहता है। निचे हमने डिलीट होने वाले डाटा के बारे में बताया है।
- आप जिन भी whatsapp groups से जुड़े थे, उन सभी से आप डिलीट हो जाएंगे।
- WhatsApp के डेटाबेस से आपका अकाउंट और डाटा हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।
- गूगल ड्राइव पर आपके व्हाट्सप्प का जो बैकअप होगा, वो भी डिलीट हो जाएगा।
- जो व्हाट्सप्प अकाउंट आप डिलीट करेंगे उसकी मैसेज हिस्ट्री भी डिलीट कर दी जायेगी।
- आपकी पेमेंट हिस्ट्री और पेंडिंग पेमेंट्स भी डिलीट हो जायेगी।
WhatsApp Account Delete करने से पहले ध्यान दें
- जो अकाउंट आप डिलीट करेंगे, उस अकाउंट को आप दुबारा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
- एक बार व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट करने के लिए अप्लाई कर दिया तो उसे बदला नहीं जा सकता।
- आपने अपने व्हाट्सप्प अकाउंट से जो भी मैसेज भेजे होंगे वो आपके कांटेक्ट के devices से डिलीट नहीं होंगे।
- आपके कॉन्टेक्ट्स को आप दिखना बंद हो जाएंगे।
- अगर आप same नंबर से दुबारा अकाउंट बनाएंगे तो भी आपके पिछले व्हाट्सप्प अकाउंट का डाटा वापस नहीं आएगा और आपको एक नया यूजर माना जाएगा।
WhatsApp Account Delete कैसे करें
WhatsApp account delete करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने उस whatsapp account को खोलें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
2. अब ऊपर राइट में मौजूद 3 dots पर क्लिक करें और फिर settings पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपको account पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने एक नयी window खुलेगी जिसमें आपको delete my account पर क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने एक फॉर्म टाइप खुलेगा जिसमें आपको अपना country code और अपना phone number वेरीफाई करना है। फ़ोन नंबर डालकर आपको delete my account पर क्लिक करना है।
इस तरह आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Infinix Zero 5G खरीदें मात्र ₹1200 रुपये की कीमत में
- 24 फरवरी 2022 को भारत में लांच होगा Realme Narzo 50
- Mobile में Screenshot कैसे लें
- Phone में Mobile Number Block कैसे करें
निष्कर्ष
अगर आप अपना कोई व्हाट्सप्प अकाउंट इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया है की आप उसे डिलीट कर दें और इस आर्टिकल में हमने आपको यही बताया है की WhatsApp Account Delete कैसे करें। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ऐसी ही जानकारियां प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ इस वेबसाइट पर जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।