Google मेरा नाम क्या है? Google Assistant क्या है?

Google से सबसे ज्यादा पूछे जाना वाला सवाल शायद यही है की Google मेरा नाम क्या है। इस article में हम आपको इस विषय से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं की Google आपका नाम कैसे जानता है और सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि वो आपके बारे में सब कुछ जानता है जैसे – आप कहाँ जाते हैं, कब-क्या करते हैं, किस समय सोते हैं कब जागते हैं आदि। Google आपके बारे में आपसे भी ज्यादा जानता है और वो इसलिए क्योंकि वो हर समय आपको track करता है और आपकी हर activity पर नजर रखता है।

Google आपकी सारी जानकारी इसलिए रखता है ताकि वो आपको आपके interests के हिसाब से अच्छी चीजें और content recommend कर सके। लेकिन इस article में हम Google के बारे में नहीं बल्कि इस बारे में बात करने वाले हैं की उससे ये कैसे पूछे की Google मेरा नाम क्या है। तो अगर आप इस विषय के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो हमारे साथ इस article में अंत तक जुड़े रहें।

Google मेरा नाम क्या है

ये सबसे लोकप्रिय सवाल है क्योंकि Google की एक virtual assistant service है जिसका नाम Google Assistant है और ये एक app है जो की आज के समय में सभी के mobile में installed है और उस service का इस्तेमाल करके आप अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। वैसे तो ये पहले से ही Android smartphones में installed आ रही है लेकिन अगर आपके phone में ये नहीं है तो आप इसे Google Play Store से download कर सकते है जिसके बारे में हमने इस article में आगे बताया है।

Google Assistant की मदद से आप Google से कोई भी कैसा भी सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब पा सकते हैं वो भी बोल कर। Google Assistant में एक functionality है जिसे on करने के बाद आप बोल कर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। इसमे जो voice functionality है उसे on करके आप Google को बता सकते हैं की आपका नाम क्या है, पता क्या है, आपके घर का नाम क्या है और अपनी basic details यानि आप Google को अपना introduction दे सकते हैं जिसके बाद जब भी आप Google से पूछेंगे की Google मेरा नाम क्या है तो Google आपको आपका नाम बताएगा।

आगर आप चाहते हैं की Google आपको आपके नाम से बुलाए और आपके पूछने पर आपको आपका नाम भी बताए तो इसके लिए आपको Google Assistant को download और setup करना होगा जिसकी जानकारी हमने इस article में नीचे दी है।

Google Assistant setup करने के बाद जब आप Google से पूछेंगे की Google मेरा नाम क्या है तो Google आपको आपका नाम बताएगा।

Google Meet क्या है और इसके क्या फायदे हैं

Google को अपना नाम कैसे बताए

अगर आप Google से अपना नाम पूछना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसे अपना नाम बताना होगा जिसके लिए आपको नीचे बताए steps follow करने होंगे और ये steps follow करने के लिए आपके mobile में Google Assistant installed होना चाहिए।

  1. Google को अपना नाम बताने के लिए Google Assistant को activate करना होगा जिसके लिए आपको Google Assistant पर click करके उसे activate करना होगा या फिर home button पर देर तक hold करके रखना होगा।
  2. इसके बाद आपको बोलना है की Google मेरा नाम क्या है
  3. फिर Google आपसे पूछेगा की आपका नाम क्या है।
  4. अब आपको अपना नाम Google को बताना है।
  5. इसके बाद Google आपके नाम को सुन लेगा और हमेशा के लिए याद रखेगा। मान लीजिए आपने Google को अपना नाम Amit बताया तो अब जब भी आप उससे पूछेंगे की Google मेरा नाम क्या है। तो Google आपको हर बार जवाब में आपका नाम Amit बताएगा क्योंकि आपने ही उसे अपना ये नाम बताया है।

इस प्रकार आप Google को अपना नाम बता सकते हैं।

Google मेरा नाम क्या है कैसे पूछे

जिस प्रकार आपने Google को अपना नाम बताया है ठीक वैसे ही आप Google से अपना नाम पूछ सकते हैं। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा की Google से अपना नाम कैसे पूछे तो नीचे बताए steps follow करें।

  1. सबसे पहले Google Assistant को activate करें। ऐसा करने के लिए आप direct या तो Google Assistant पर click कर सकते हैं या फिर home button को hold करके रख सकते हैं।
  2. जैसे ही Google Assistant invoke हो वैसे ही आपको उससे पूछना है की Google मेरा नाम क्या है
  3. अब Google आपको आपका नाम बता देगा और इस तरह आप Google से अपना नाम पूछ सकते हैं।

Thop TV Download कैसे करे

Google Assistant क्या है

Google Assisant Google की एक virtual assistant service है जो की आपको assist करने के लिए बनाई गई है। Google Assistant आज के समय में सभी Android smartphones में पहले से ही installed आ रही है। अगर आपके device में ये पहले से installed नहीं आई है तो आप इसे Google Play Store से भी download कर सकते हैं। Google assistant एक virtual assistant है यानि आप इससे बात कर सकते हैं और अपने काम करवा सकते हैं जैसे – कोई app खोलना, किसी को call करना, alaram set करना आदि। Google assistant से आप mobile में लगभग सारे काम केवल बोल के ही करवा सकते हैं जो की अपने आप में काफी बड़ी बात है।

Google Assistant Download कैसे करे

  1. सबसे पहले अपने mobile में play store खोलें।
  2. अब उसमे Google Assistant search करें।
  3. इसके बाद आपके सामने Google Assistant app खुल जाएगा जिसे download करने के लिए आपको install button पर click करना होगा।
  4. Install पर click करते ही Google Assistant app आपके mobile में download होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार आप अपने mobile में Google Assistant app को आसानी से download कर सकते हैं।

Google Play Store Download कैसे करे

Google Assistant Setup कैसे करे

Google Assistant को setup करने के लिए कुछ steps follow करने पड़ते हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

1. सबसे पहले अपने mobile में Google app खोलें।

2. अब ऊपर right में मौजूद profile पर click करें।

Click on your profile

3. अब आपको settings पर click करना है।

Click on Settings

4. इसके बाद आपके सामने voice का option आएगा जिस पर आपको click करना है।

5. अब आपको voice match option पर click करना है।

Click on voice match

Play Store पर I’d कैसे बनाते हैं

6. अब Hey Google नाम के option पर click करना है।

Click on Hey Google

7. अब आपको voice model पर click करना है।

Click on voice model

8. अब आपको अपनी voice को Google के साथ train करना होगा, अगर आपने ये पहले कर रखा है तो आपके पास retrain your voice model का option आएगा। अगर आप पहली बार कर रहे हैं तो train your voice model का option आएगा।

Click on retrain voice model

9. अब आपको अपने Google assistant के लिए voice match करनी होगी जिसमे आपको 2 बार Ok Google और 2 बार Hey Google बोलना होगा। और इसके बाद आपको next पर click करना है।

Say Ok Google and Hey Google

10. इसके बाद आपको next पर click करना है।

Click on next

11. फिर Google assistant आपसे पूछेगा की क्या आप voice record करना चाहते हैं। अगर आप voice record करना चाहते हैं हैं saving audio पर click करें नहीं तो not now पर click करें।

Select any option to record voice or not

12. इस प्रकार आप Google Assistant को setup कर सकते हैं।

Google App का नाम क्या है

Google से जुड़े सवाल

Google से क्या-क्या पूछ सकते हैं

Google से आप जो चाहे वो पूछ सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता है की आप उससे क्या पूछना चाहते हैं। Google के पास लगभग हर सवाल का जवाब है और इतना ही नहीं Google Assistant की मदद से आप अपने mobile में कुछ काम भी करवा सकते हैं जैसे – apps खोलना, songs चलाना, alarm set करना, tasks schedule करना आदि।

पहले Google का नाम क्या था?

पहले Google का नाम Backrub था।

Google की उम्र क्या है?

2023 के हिसाब से Google को 25 वर्ष हो चुके हैं।

Google Assistant की आवाज किसकी है?

Google Assistant की आवाज किकी बैसेल की है।

Google Assistant कैसे खोला जाता है?

Google Assistant को activate करने के लिए अपने mobile की home button को दबा कर रखें या फिर Ok Google voice recognition setup कर लें। Voice recognition setup करने के बाद जब भी आप Ok Google बोलेंगे तो voice assistant अपने आप खुल जाएगा।

Hey Google से आप क्या कर सकते हैं?

Hey Google कह कर आप Google Assistant को activate कर सकते हैं और फिर उससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या कोई भी काम करवा सकते हैं।

मेरे Phone पर मेरी Google Assistant कहां है?

वैसे तो Google Assistant हर phone में पहले से ही installed आती है लेकिन अगर आपके phone में Google Assistant नहीं है तो आप इसे Google Play Store से download कर सकते हैं जिसकी guide हमने इस आर्टिकल में बताई है।

क्या मेरे पास Google Assistant है?

अगर आप check करना चाहते हैं की आपके mobile में Google Assistant है या नहीं तो इसके लिए आपक Ok Google बोलकर या फिर अपने mobile के home button को hold करके check करना पड़ेगा की Google Assistant आपके mobile में है या नहीं।

Dhani App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

अब आपको समझ आ गया होगा की आप Google से कैसे पूछ सकते हैं की Google मेरा नाम क्या है। Google Assistant Google की तरफ से एक बहुत ही अच्छी service है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने phone करने के experience को और भी बेहतर कर सकते हैं। अगर आपने अब तक इस app को अपने phone में download नहीं किया है तो आपको इसे एक बार download जरूर करना चाहिए और इस्तेमाल करके देखना चाहिए, आपको ये सच में बहुत पसंद आएगा।

इस article में हमने Google मेरा नाम क्या है से लेकर Google को अपना नाम कैसे बताए तक सब कुछ बता दिया है। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें जो की Google से अपना नाम पूछना चाहते हैं। ऐसे ही articles पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment