Play Store की ID कैसे बनती है? [11 Steps]

आज के समय में mobile का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है और mobile अपने आप में ही एक mini computer है लेकिन ये mini computer किसी काम का नहीं है अगर उसमे software यानि applications ना हो। और apps download करने के लिए भी हमे एक app की जरूरत होती है जिसका नाम है Google play store. अगर आप अपने Android mobile में आसानी से और safely app download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके mobile में Google Play Store होना चाहिए।

अब जब भी कोई व्यक्ति नया smartphone लेता है तो उसमे Google play store पहले से ही आता है लेकिन Google play store से app download करने के लिए और उसे access करने के लिए आपके पास Google play store की ID होनी चाहिए लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो की Google play store की ID बनानी नहीं जानते।

इसलिए आज इस article में हम आपको बताने वाले हैं की Google Play Store की ID कैसे बनती है। Play Store I’d से जुड़े आपके जो भी सवाल हैं उनके जवाब भी हमने इस आर्टिकल में दिए हैं। तो चलिए article शुरू करते हैं और जानते हैं Google play store ID के बारे में।

Play Store क्या है

Google Play Store Google का ही एक product है जिसकी मदद से आप अपने Android mobile में apps download कर सकते हैं और इस platform पर आपको हर तरीके के apps मिल जाएंगे। Google play store पर जो भी apps मौजूद हैं वो सभी पूरी तरह से safe हैं और उन्हे इस्तेमाल करने में आपको या आपके data को कोई भी नुकसान नहीं होगा। तो play store एक app download करने का platform है।

RozDhan App से पैसे कैसे कमाते हैं

Play Store की ID कैसे बनती है

Google play store पर I’d बिल्कुल वैसे ही बनती है जैसे की आप अपना Google account बनाते हैं बल्कि Google account बनाते ही आपकी play store ID भी बन जाएगी। तो आइए देखते हैं की play store ID कैसे बनाते हैं।

  1. सबसे पहले अपने mobile में play store खोलें।
  2. अब आपको sign in पर click करना है।
  3. अगर आपका Google पर पहले से account है तो अपनी email id और password डालकर अपने account में login कर लें।
  4. अगर आपके पास एक भी play store I’d नहीं है तो नीचे मौजूद create account पर click करें और फिर myself select करें।
  5. अब आपके सामने नया account बनाने के लिए एक form आएगा जिसमे पहले आपको अपना first name और last name डालना होगा और फिर next पर click करना होगा।
  6. अब आपको अपनी date of birth और gender select करना है और फिर next पर click करना है।
  7. अब आप अपनी जो भी gmail ID रखना चाहते हैं वो enter करें या फिर वहाँ पर Google अपनी तरफ से भी recommendations देता है जिसे आप अपनी gmail ID बना सकते हैं। अब gmail ID select करने के बाद next पर click करें।
  8. अब आपको अपने account के लिए एक strong password set करना है जो की आप कुछ भी रख सकते हैं। Password डालने के बाद next पर click करें।
  9. अब आपको कुछ conditions accept करनी पड़ेगी जिसके लिए आपको Yes I’m in पर click करना है।
  10. इन सब steps के बाद आपका Google account बन जाएगा और अब आपको बस next पर click करना है।
  11. अब आपको कुछ और terms and conditions और backup storage permission दे देनी है जिसके लिए आपको I agree और accept पर click करना है।

हमे उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की Play Store की ID कैसे बनती है

BHIM App क्या है और इसके क्या फायदे हैं

Play Store ID Phone से हटाए कैसे

अगर आप अपनी Play store की ID delete करना चाहते हैं तो नीचे बताए steps ध्यान से follow करें।

  1. सबसे पहले अपने mobile में phone की settings open करें।
  2. अब नीचे scroll करें है और Accounts & Sync के option पर click करें।
  3. इसके बाद आपको काफी सारे accounts दिखेंगे जिनमे से एक Google का होगा। Google accounts पर आपको click करना है।
  4. अब आपके सामने वो सभी Google accounts आ जाएंगे जो की आपके phone में add होंगे। अब आपको उस account पर click करना है जिसे आप delete करना चाहते हैं।
  5. इसके बाद आपको top right में 3 dots पर click करना है।
  6. अब आपको remove account का एक option दिखेगा, आपको उस पर click करना है।
  7. इसके बाद आपको एक warning message दिखेगा की क्या आप सच में अपना account अपने device से remove करना चाहते हैं, उसमे भी आपको remove account पर click करना है।

इसके बाद आपके mobile device से आपकी play store id हट जाएगी और इस प्रकार आप किसी भी device से play store id को हटा सकते हैं।

Groww App से पैसे कैसे कमाए

Play Store ID बनाने के लाभ

  1. Play store I’d बनाने से आप play store services को access कर सकेंगे और जो भी apps चाहें वहाँ से free में download कर सकेंगे।
  2. Play store पर मौजूद सभी apps पूरी तरह से सुरक्षित है जिसके कारण अगर आप अपने mobile में यहाँ से कोई भी app download करते हैं तो आपके mobile में कोई भी virus नहीं आएगा या आपके data को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
  3. जो भी app users के लिए खतरनाक होते हैं वो play store अपने आप ही play store से हटा देता है ताकि user को किसी भी प्रकार का नुकसान या परेशानी ना हो।
  4. Play store हर प्रकार के apps मौजूद हैं चाहे वो किसी भी category हों। यहाँ पर आप apps के साथ-साथ games भी download कर सकते हैं।
  5. Play store पर ID बनाना पूरी तरफ से free हैं और यहाँ पर अपना account/id बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई charges देने की जरूरत नहीं है।
  6. Play store पर कुछ paid applications भी हैं जिन्हे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं लेकिन अगर आप उन सभी applications का इस्तेमाल काफी कम पैसों में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Google Play Pass ले सकते हैं जो की आपको मात्र ₹99 रुपये प्रति महीने में मिल जाता है। Google Play Pass का फायदा ये है की इसे लेने के बाद आपको no ads और no in-app purchases जैसे काफी बढ़िया सेवाएं मिलती हैं।

English सीखने के लिए सबसे बढ़िया Apps की List

Play Store से जुड़े सवाल

Play Store की ID या Password भूल जाने पर क्या करें?

अगर आप अपनी Play Store I’d या फिर password भूल गए हैं तो आप उसे forgot कर सकते हैं और अपना account I’d/password को recover कर सकते हैं।

Play Store Download कैसे करते हैं?

वैसे तो सभी Android smartphones में play store पहले से download होता है लेकिन अगर गलती से आपके phone से play store delete हो गया है तो आप उसे Google chrome से दुबारा download कर सकते हैं। इसके लिए आपको chrome या फिर किसी भी अन्य web browser पर जाकर play store की apk file download करनी होगी और उसे install करना होगा।

Play Store की ID बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

Play store ID बनाने के लिए आपके पास एक smartphone, एक mobile number और internet connection होना चाहिए। इन सब चीजों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी play store की ID बना सकते हैं।

क्या Play Store पर ID बनानी जरूरी है?

हाँ, अगर आप अपने mobile में apps download करना चाहते हैं वो भी पूरी तरह से सुरक्षित रूप में तो आपको play store पर अपनी ID बनानी ही होगी। बिना play store पर ID बनाए आप play store से अपने mobile में apps download नहीं कर सकते हैं।

क्या हमे Apps Play Store से ही Download करने चाहिए?

हाँ, अपने mobile के लिए हमे play store से ही apps download करने चाहिए क्योंकि play store सबसे सुरक्षित platform है जहाँ से आप Android apps को अपने mobile में download कर सकते हैं। इसलिए हमारा सुझाव यही है की जब भी आपको कोई app download करना हो तो उसे play store से ही download करें।

मैं बिना Account के Google Play का उपयोग कैसे कर सकता हूं?

आप बिना Google account के Google play का उपयोग नहीं कर सकते।

Play Store से Apps Download कैसे करें?

Play Store से apps download करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस अपने mobile में Play Store खोलना है उसमे अपनी play store I’d login करनी है और फिर वहाँ से आप जो भी app download करना चाहते हैं उसे search करके install पर click करके download कर लेना है।

Thop TV Download कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों, अगर आपको play store पर ID बनाने के बारे में नहीं पता था तो ये article पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की Play Store की ID कैसे बनती है। Play store ID से जुड़ी हर जानकारी हमने इस article में आपके साथ share करी है। अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आपको Play store ID के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

ऐसे ही article पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम technology से जुड़े ऐसे ही articles ले कर आते रहते हैं। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे comment करें।

Rate this post

Leave a Comment