Google के बारे में कौन नहीं जानता। Google दुनिया की उन companies में से एक है जिसका नाम लगभग सब जानते हैं और सबने इसके बारे में सुना है। जब से Google launch हुआ है तब से दुनिया काफी बदल गई है और सब लोग internet इस्तेमाल करके अपना जीवन आसान कर रहे हैं।
आप ये आर्टिकल भी Google की वजह से ही पढ़ पा रहे हैं क्योंकि Google एक search engine है जहां पर users अपने सवालों के जवाब ढूंढते हैं और हम अपनी website की मदद से उन्हे उनके सवालों और समस्याओं के जवाब देते हैं। और आज इस आर्टिकल में हम आपको आपकी एक समस्या का ही जवाब देने वाले हैं।
जी हाँ, शायद आप Google पर search कर रहे थे की Google App का नाम क्या है और इसलिए आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं। अगर आप अपने इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे हैं और हम आपको जरूर बताएंगे की Google का नाम क्या है और इससे जुड़े कुछ अन्य सवालों के भी जवाब देंगे।
तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं की Google का नाम क्या है।
Google App का नाम क्या है
जब Google शुरू हुआ था तब ये एक search engine था लेकिन अब ये एक technology company है जिसमे कई सारे products मौजूद हैं। लेकिन Google search engine से users अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं और कोई भी जानकारी निकाल सकते हैं। और क्योंकि Google अपने आप में ही एक company और product है इसलिए इसका कोई अन्य नाम नहीं है और Google app का नाम Google ही है।
Google App से जुड़े सवाल
आप Google Apps कैसे ढूंढते हैं?
अगर आप अपने काम के Google apps ढूँढना चाहते हैं और उन्हे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Google play store इस्तेमाल कर सकते हैं जो की Google का ही एक product है।
कितने Google Apps है?
Google के बहुत सारे apps हैं जिनमे से कुछ प्रसिद्ध हैं – Google Play Store, YouTube, Gmail, Google Maps, Google Drive, Google Photos आदि। अगर आप Google के सारे apps की list जानना चाहते हैं तो आप Google पर इसके बारे में search कर सकते हैं।
क्या Google App Free है?
हाँ, Google search engine free है और इसके अधिकतर products अब तक मुफ़्त हैं। लेकिन इसके कुछ apps और platforms इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया है की Google App का नाम क्या है और हमे उम्मीद है ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप Google app के नाम के बारे में जान गए होंगे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी website से जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम apps और android से जुड़ी जानकारियाँ आपके साथ share करते रहते हैं। अगर आप हमने कोई सवाल पूछना चाहते हैं नीचे comment कर दें, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।