Google App का नाम क्या है? Google क्या है? [2023]

Google App का नाम क्या है

Google App Ka Naam Kya Hai, What is Google App

Price Currency: INR

Operating System: Requires Android 9 and up

Application Category: Tools

Editor's Rating:
4.3

Google के बारे में कौन नहीं जानता। Google दुनिया की उन companies में से एक है जिसका नाम लगभग सब जानते हैं और सबने इसके बारे में सुना है। जब से Google launch हुआ है तब से दुनिया काफी बदल गई है और सब लोग internet इस्तेमाल करके अपना जीवन आसान कर रहे हैं।

आप ये आर्टिकल भी Google की वजह से ही पढ़ पा रहे हैं क्योंकि Google एक search engine है जहां पर users अपने सवालों के जवाब ढूंढते हैं और हम अपनी website की मदद से उन्हे उनके सवालों और समस्याओं के जवाब देते हैं। और आज इस आर्टिकल में हम आपको आपकी एक समस्या का ही जवाब देने वाले हैं।

जी हाँ, शायद आप Google पर search कर रहे थे की Google App का नाम क्या है और इसलिए आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं। अगर आप अपने इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे हैं और हम आपको जरूर बताएंगे की Google का नाम क्या है और इससे जुड़े कुछ अन्य सवालों के भी जवाब देंगे।

तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं की Google का नाम क्या है।

Google App का नाम क्या है

Google App का नाम कुछ और नहीं बल्कि Google ही है।

विस्तार से बात करें तो जब Google शुरू हुआ था तब ये एक search engine था लेकिन अब ये एक technology company है जिसमे कई सारे products मौजूद हैं। लेकिन Google search engine से users अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं और कोई भी जानकारी निकाल सकते हैं। और क्योंकि Google अपने आप में ही एक company और product है इसलिए इसका कोई अन्य नाम नहीं है और Google app का नाम Google ही है

Google क्या है

google app ka naam kya hai

Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है जहां पर दुनिया भर की सारी जानकारी उपलब्ध है। यहाँ से आप जो भी चाहे सिख सकते हैं, पढ़ सकते हैं, जान सकते हैं। Google एक ऐसा online platform है जिसकी मदद से आप किसी भी चीज के बारे में कुछ भी चुटकियों में जान सकते हैं और इसे आप अपने mobile, laptop या tablet से आराम से access कर सकते हैं।

Hotstar Download कैसे करे

Google के मशहूर Apps

Google एक बहुत बड़ी company है और इसका कोई एक app नहीं है बल्कि इसके बहुत सारे apps और products हैं। नीचे हमने कुछ मशहूर Google apps के नाम बताए हैं।

  1. YouTube
  2. Gmail
  3. Google Play Store
  4. GPay (Google Pay)
  5. Google Opinion Rewards
  6. Google Drive
  7. Google Photos
  8. Google Files
  9. Google News
  10. Google Keep Notes
  11. Google Calendar
  12. Google Docs
  13. Google Classroom
  14. Google Chat etc.

Google App से जुड़े सवाल

आप Google Apps कैसे ढूंढते हैं?

अगर आप अपने काम के Google apps ढूँढना चाहते हैं और उन्हे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Google Play Store इस्तेमाल कर सकते हैं जो की Google का ही एक product है।

Google के कुल कितने Apps हैं?

Google के बहुत सारे apps हैं जिनमे से कुछ प्रसिद्ध हैं – Google Play Store, YouTube, Gmail, Google Maps, Google Drive, Google Photos आदि। अगर आप Google के सारे apps की list जानना चाहते हैं तो आप Google पर इसके बारे में search कर सकते हैं।

क्या Google App Free है?

हाँ, Google search engine free है और इसके अधिकतर products अब तक मुफ़्त हैं। लेकिन इसके कुछ apps और platforms इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।

Google के पास जानकारी कहाँ से आती है?

Google एक search engine और यहाँ पर जो data मौजूद है वो लोग ही डालते हैं जैसे bloggers, writers, companies, organizations आदि।जब भी लोग कोई चीज search करते हैं तो Google उसे अपने database में store कर लेता है और फिर अगली बार जब कोई उसी चीज को search करता है तो Google अपने database में stored उसका जवाब user को दे देता है।

Google का पहला नाम क्या है?

Google का पहला नाम BackRub था।

Hamraaz App Download कैसे करे?

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया है की Google App का नाम क्या है और हमे उम्मीद है ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप Google app के नाम के बारे में जान गए होंगे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

अगर आप ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी website से जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम apps और android से जुड़ी जानकारियाँ आपके साथ share करते रहते हैं। अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं नीचे comment कर दें, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Rate this post

Leave a Comment