Factory Reset क्या होता है? Mobile Factory Reset कैसे करें?

Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम smartphone के एक अहम और काफी फायदेमंद feature के बारे में आपसे बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Factory Reset क्या होता है। आपने अपने phone की settings में factory reset नाम का feature जरूर देखा होगा। अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें की ये feature इस्तेमाल करने से आप अपने phone को reset कर सकते हैं।

लेकिन phone को normal reset करने में और factory reset करने में फर्क होता है और इस आर्टिकल में हम आपको factory reset से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले हैं जैसे – Factory Reset क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं, phone factory reset कैसे करते हैं आदि।

Factory Reset क्या होता है

Factory Reset किसी भी electronic device को उसकी original system state में लाने के लिए एक feature होता है जिसका इस्तेमाल करके phone को उस state में लाया जा सकता है जब वो नया था। अगर आप अपने phone या device को reset करते हैं तो आपके phone से सारा data हमेशा के लिए delete हो जाता है जिसे recover करना मुश्किल होता है। Factory reset करने से phone का सारा data उड़ जाता है और phone default system settings पर आ जाता है। Factory reset को hard reset या master reset के नाम से भी जाना जाता है।

Factory Reset और Normal Reset में क्या फर्क है

दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया की normal reset और factory reset में फर्क होता है और अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे की आखिर ये दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हैं।

अगर आप अपने phone को normal reset करते हैं तो आपका device reset तो होता है लेकिन उतने अच्छे तरीके से reset नहीं होता है जितना factory reset करने से होता है। Phone को normal reset करके आप अपने phone के data को recover कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपने phone को factory reset करते हैं तो आपके phone का data बहुत ही अच्छे से delete हो जाता है जिसे recover करना काफी मुश्किल होता है। और अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे phone के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो वो factory reset किए गए phone में अपने data को recover नहीं कर सकता है।

Mobile Factory Reset कैसे करते हैं

हर mobile को factory reset करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। लेकिन यहाँ पर हम आपको Realme smartphone को reset करने की प्रक्रिया बताएंगे। अगर आपके पास किसी और कंपनी का smartphone है और आप उसे reset करना चाहते हैं तो आप Google पर उसके बारे में search कर सकते हैं। Realme smartphone को reset करने के लिए आप निचे दिए गए steps follow कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने phone को switch off कर देना है।
  2. अब phone के recovery mode में जाने के लिए आपको volume down और power button को एक साथ दबाना है और तब तक दबा कर रखना है जब तक आपको phone की screen पर Realme का logo ना दिख जाए। जैसे ही आपको screen पर Realme का logo दिखे आपको इन buttons को छोड़ देना है।
  3. Realme के logo के बाद आपको screen पर भाषा select करने का option दिखेगा जिसमें आपको अपने हिसाब से भाषा select कर लेनी है।
  4. इसके बाद आपको wipe data option select करना है।
  5. अगले step में आपको confirmation के लिए ok पर click करना है और इस बात का ध्यान रखें की ये operation revert नहीं किया जा सकता है। मतलब data wipe करने से आपके device का सारा data delete हो जाएगा जिसे वापस लाना लगभग नामुमकिन होगा।
  6. Data wipe होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने phone को reboot कर लेना है और अब आप देखेंगे की आपके phone से आपका सारा data delete हो चूका है।

इस तरह आप Realme smartphone को factory reset कर सकते हैं।

Factory Reset के लाभ

  1. अगर आप अपने phone या device को factory reset करते हैं तो फिर उसके data को recover करना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप अपने phone के डाटा को अच्छे से delete करना चाहते हैं तो आपको अपने phone को factory reset ही करना चाहिए।
  2. Factory reset करने से आपके phone का सारा data delete हो जाता है जिससे आपका phone पहले से बेहतर और तेजी से काम करता है।
  3. Phone factory reset करने से आपके phone में काफी जगह हो जाती है।
  4. अगर आपको अपने phone में कोई परेशानी नज़र आ रही है तो आप अपने phone को factory reset कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका phone factory यानि default settings पर चला जाएगा और उसमे सभी settings वैसी हो जाएंगी जैसी नए phone में होती हैं।
  5. अगर आप अपने phone को factory settings पर लाना चाहते हैं तो आपको phone factory reset करना चाहिए।

Factory Reset के नुक्सान

  1. अगर आप अपने phone को factory reset करते हैं तो आपके phone से आपका सारा data delete हो जाता है और फिर उसे recover करना काफी मुश्किल होता है।
  2. Factory reset करने से सिर्फ phone का data ही नहीं बल्कि whatsapp backup भी delete हो जाता है।
  3. अगर phone में Wi-Fi passwords या कुछ और भी save होगा तो वो भी delete हो जाएगा। मतलब आपके phone से आपका सारा data delete हो जाएगा।

Factory Reset से जुड़े सवाल

1. Phone Reset करने से क्या होता है?

अगर आप अपने phone को factory reset करते हैं तो आपके phone का सारा data delete हो जाता है जिसे recover करना मुश्किल होता है।

2. Phone Factory Reset कब करना चाहिए?

अगर आपके phone में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आप अपने phone को नए जैसा करना चाहते हैं या फिर आप अपने phone के सारे data को delete करना चाहते हैं या फिर आप अपना phone बेच रहे हैं तो आपको अपना phone factory reset करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आप अपना phone किसी व्यक्ति को बेच रहे हैं तो आपको अपना phone factory reset करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके phone का सारा data अच्छे से delete हो जाता है जिससे आपके private data का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। Normal reset करने से data उतने अच्छे तरीके से delete नहीं होता है जितना device factory reset करने से होता है।

अगर आप अपने phone से अपना data हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं तो आपको अपने device को factory reset ही करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की Factory Reset क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। इसी प्रकार के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

3.3/5 - (7 votes)

Leave a Comment