किसी भी Mobile में Screenshot कैसे लें? (Any Model)

Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपका स्वागत करते हैं जहां पर हम आपको बताने वाले हैं की Mobile में Screenshot कैसे लें। आज के समय में जब हर कोई smartphone इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे में कई ऐसी जानकारियाँ होती है जिसे लोग अपने phone में save करना चाहते हैं। और कोई भी जानकारी save करने का सबसे बढ़िया तरीका screenshot है।

लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो नहीं जानते हैं की mobile में screenshot कैसे लेते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं की mobile में screenshot कैसे लेते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको mobile में screenshot लेने के 2 बहुत आसान तरीके बताएंगे। तो चलिए सीखते हैं की mobile में screenshot कैसे ले।

Screenshot का मतलब क्या होता है

Screenshot का मतलब होता है की आपके device (mobile, laptop, tablet) की screen पर जो भी information या तस्वीर है उसकी एक तस्वीर ले लेना ताकि उसे photo के रूप में save करके बाद में भी उसका इस्तेमाल किया जा सके।

Mobile में Screenshot कैसे लें – Buttons से

यहाँ पर हम बात कर रहे हैं volume और power button से screenshot लेने के बार में। Screenshot लेने का ये पहला feature हर एक company के smartphone में काम करता है। इस तरीके से screenshot लेने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है – बस आपको अपने mobile के volume down और power button को एक साथ दबाना है जिसके बाद आपकी screen पर जो भी होगा वो capture हो जाएगा और आपके phone की gallery या फिर photos में save हो जाएगा। इस तरह आप volume button और power button इस्तेमाल करके screenshot ले सकते हैं।

Mobile में Screenshot कैसे लें – Software से

आज कल market में कई ऐसी companies हैं जिन्होंने अपने स्मार्टफोन में three finger screenshot के नाम से एक feature दे रखा है। इस feature में user three finger को swipe up या swipe down करके screenshot ले सकता है। लेकिन ये feature इस्तेमाल करने से पहले user को phone की settings में जाकर इसे on करना होगा जिसके बाद वो three finger screenshot ले सकेगा। ये feature Realme, Redmi और कुछ अन्य companies के phone में देखने को मिल जाता है।

Mobile में Screenshot से जुड़े सवाल

1. क्या Mobile में Screenshot लेने के लिए किसी App की जरूरत है?

नहीं, आज के smartphones इतने smart हैं की screenshot लेने के लिए आपको कोई app download करने की जरूरत नहीं है।

2. WhatsApp पर Screenshot कैसे लेते हैं?

WhatsApp पर screenshot लेने की कोई अलग प्रक्रिया नहीं है। आप volume down और power button को एक साथ दबाकर whatsapp पर screenshot ले सकते हैं।

3. Mobile में Screenshot कहाँ Save होता है?

जब आप अपने mobile में screenshot लेते हैं तो वो आपके phone की gallery/photos में save होते हैं। Screenshot लेने के बाद आपको अपने phone में gallery खोलनी है और वहां पर screenshot के folder पर click करना है। Screenshot के folder में वो सभी screenshot होंगे जो आपने अपने phone में लिए हैं। हो सकता है आपके phone में gallery photos के नाम से हो।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की screenshot क्या है और Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि उन्हें mobile से जुड़ी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। अगर आप ऐसी ही जानकारी पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment