हेलो दोस्तों, आज एक और आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आ गए हैं जिसमें हम आपसे बात करेंगे की Mobile में Screenshot कैसे लें। आज के टाइम में जब हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे में कई ऐसी जानकारी होती है जिसे लोग अपने फ़ोन में सेव करना चाहते हैं और सबसे बढ़िया किसी इमेज या कोई जानकारी सेव करने का है स्क्रीनशॉट लेना।
जी हाँ, अगर आप स्मार्टफोन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आप जानते होंगे की आज के मोबाइल्स में स्क्रीनशॉट नाम का एक फीचर आता है जो की मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस फीचर को इस्तेमाल करने से यूजर अपने फ़ोन में किसी भी चीज़ की फोटो सेव कर सकता है।
लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो की नहीं जानते हैं की मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं की मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के 2 बहुत आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना सीखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Mobile में Screenshot कैसे लें
मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का आज-कल स्मार्टफोन में दो तरीके आ गए हैं और यहाँ पर हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में बताएंगे।
Mobile में Screenshot कैसे लें – Buttons के जरिये
यहाँ पर हम बात कर रहे हैं वॉल्यूम और पावर बटन। स्क्रीनशॉट लेने का ये पहला फीचर हर एक कंपनी के स्मार्टफोन में काम करता है। इस तरीके से स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है – बस आपको वॉल्यूम डाउन और पावर बटन को एक साथ दबाना है जिसके बाद आपके स्क्रीन पर जो भी होगा वो कैप्चर हो जाएगा। इस तरह आप वॉल्यूम बटन और पावर बटन इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Mobile में Screenshot कैसे लें – सॉफ्टवेयर के जरिये
आज कल मार्किट में कई ऐसी कम्पनीज हैं जिन्होंने अपने स्मार्टफोन में थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट के नाम से एक फीचर दे रखा है। इस फीचर में यूजर थ्री फिंगर को स्वाइप अप या स्वाइप डाउन करके स्क्रीनशॉट ले सकता है। लेकिन ये फीचर इस्तेमाल करने से पहले यूजर को फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करना होगा जिसके बाद वो थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट ले सकेगा। ये फीचर Realme, Redmi और कुछ अन्य कम्पनीज के फ़ोन में देखने को मिल जाता है।
Screenshot Mobile में कहाँ Save होता है
जब आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेते हैं तो वो आपके फ़ोन की गैलरी में सेव होते हैं। स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको अपने फ़ोन में गैलरी खोलनी है और वहां पर स्क्रीनशॉट के फोल्डर पर क्लिक करना है। स्क्रीनशॉट के फोल्डर में वो सभी स्क्रीनशॉट होंगे जो आपने अपने फ़ोन में लिए हैं।
Mobile में Screenshot से जुड़े सवाल
क्या Mobile में Screenshot लेने के लिए कोई App Download करने की जरूरत है?
नहीं, आज के स्मार्टफोन्स इतने स्मार्ट हो चुके हैं की स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें:
- Vivo V23e 5G भारत में जल्द होगा Launch
- Mobile में Recycle Bin कहाँ होता है
- WhatsApp में DP कैसे छुपाये
- Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया है की स्क्रीनशॉट क्या है और मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें मोबाइल से जुड़ी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकें। अगर आप ऐसी ही जानकारी पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।