WhatsApp में Dark Mode इस्तेमाल कैसे करे? {क्यों है जरूरी}

Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपसे whatsapp के dark mode feature के बारे में बात करने वाले हैं, शायद आपने इसके बारे में सुना होगा। अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है तो आप ये भी नहीं जानते होंगे की इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं।

हम आपको बता दें की ये mode आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की WhatsApp Dark Mode क्या है और WhatsApp Dark Mode इस्तेमाल कैसे करे। WhatsApp Dark Mode के बारे में जानने और इसका लाभ उठाने के लिए ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

WhatsApp Dark Mode क्या है

WhatsApp dark mode whatsapp का ही एक feature है जिसका इस्तेमाल करके user अपने whatsapp की theme बदल सकता है। इस mode का इस्तेमाल करके आप अपने whatsapp की theme black कर सकते हैं। वैसे by default whatsapp की theme white होती है लेकिन dark mode इस्तेमाल करके आप अपने whatsapp की theme को black में बदल सकते हैं।

WhatsApp में Dark Mode इस्तेमाल कैसे करे

WhatsApp का dark mode इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे enable करना होता है। इसे enable कैसे करते हैं ये जानने के लिए निचे दिए गए steps follow करें।

1. सबसे पहले अपने phone में whatsapp खोलें।

2. अब ऊपर राइट में मौजूद 3 dots पर click करें और फिर settings पर click करें।

Click on 3 dots and settings

3. अब आपको chats पर click करना है।

Click on chats

4. इसके बाद आपको theme पर click करना है।

Click on theme

5. अब आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको dark select करना है और ok पर click करना है।

Click on dark and ok

इस तरह आप अपने whatsapp पर dark theme लगा सकते हैं।

WhatsApp Dark Mode से जुड़े सवाल

1. WhatsApp में Dark Mode के क्या फायदे हैं?

Dark Mode इस्तेमाल करने से आपकी आँखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है और साथ ही आपके phone की battery बचती है। अगर आपके phone की display AMOLED है तो dark mode इस्तेमाल करने से आपके phone की battery भी बचती है।

2. क्या WhatsApp Dark Mode इस्तेमाल करना चाहिए?

ये आप पर निर्भर करता है की आप whatsapp के dark mode को इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। अगर आपके phone की display AMOLED है तो आपको इस feature का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि AMOLED display में जब हम dark mode इस्तेमाल करते हैं तो display के LED बंद हो जाते हैं जिससे battery बचती है।

3. क्या WhatsApp Dark Mode इस्तेमाल करने के लिए कोई App Download करने की जरूरत है?

नहीं, whatsapp में dark mode इस्तेमाल करने के लिए कोई app download करने की जरूरत नहीं है क्योंकि dark mode का feature whatsapp में ही मौजूद है।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आपके smartphone में AMOLED display है तो आपको dark mode का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपके phone की battery बचेगी और आपकी आँखों को भी कम नुक्सान होगा। हमें उम्मीद है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको समझ आ गया होगा की WhatsApp में Dark Mode इस्तेमाल कैसे करे। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। ऐसी ही जानकारियाँ पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment