दोस्तों, अगर आप Vi का SIM इस्तेमाल करते हैं और Vi Callertunes के बारे में जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि यहाँ पर हम आपको बताएंगे की आप अपने Vi SIM में Caller Tune कैसे लगाए। इतना ही नहीं हम आपको Vi caller tune plans के साथ Vi caller tune बंद कैसे करते हैं इसके बारे में भी जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको Vi SIM में caller tune लगाने के 3 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। तो अगर आप Vi में caller tune लगाने से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Vi में Caller Tune कैसे लगाए – App से
सबसे पहले हम आपको app की मदद से Vi SIM में caller tune लगाने के बारे में बताएंगे। App से caller tune लगाने के लिए पहले आपको Vi app google play store से download करना होगा। Vi app download करने के बाद नीचे बताए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने phone में Vi app खोलें।
2. अब callertunes option पर click करें।

3. अब आपके सामने caller tunes का dashboard खुल जाएगा जिसमे आपको ऊपर search button पर click करना है और अपना पसंदीदा caller tune search करना है।

4. इसके बाद आपको अपनी caller tune पर click करना है।

5. अब caller tune अपने phone number पर set करने के लिए set पर click करें।

6. अब आपको caller tune plan select करना है और फिर set पर click करना है।

7. इसके बाद आपके सामने एक pop up आएगा जिसमे आपको confirm पर click करना है।

8. Confirm पर click करते ही आपके number पर caller tune set हो जाएगी।
इस प्रकार आप Vi app की मदद से अपने SIM पर caller tune लगा सकते हैं जिसके लिए आपसे आप द्वारा चुने गए caller tune plan के हिसाब से पैसे charge किए जाएंगे।
Vi में Caller Tune कैसे लगाए – Website से
Vi SIM में caller tune लगाने का दूसरा तरीका है website के जरिए। इसमे आपको Vi की official callertune website पर जाकर अपने SIM पर caller tune set करनी होती है। Vi SIM पर website से caller tune कैसे set करते हैं ये जानने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने phone में कोई भी browser खोलकर vicallertunes.in website पर जाएँ।
2. अब ऊपर search button पर click करें और अपनी पसंद की कोई भी caller tune search करें।

3. इसके बाद उस caller tune पर click करें।

4. अब caller tune अपने phone number पर लगाने के लिए set पर click करें।

5. अब आपके सामने एक नया pop up आएगा जिसमे आपको caller tune plan select करना होगा की आप कितने दिनों के लिए caller tune set करना चाहते हैं। Plan select करके set पर click करें।

6. Set पर click करते ही caller tune आपके number पर एक confirmation message आएगा।
7. उस message में आपको 1 type करके reply करना होगा caller tune लगाने की confirmation के लिए। और फिर website पर वापस आकार done पर click करना होगा। जैसे ही आप 1 type करके reply करेंगे वैसे ही आपके number पर आपकी मनपसंद caller tune set हो जाएगी।

इस तरह आप अपने Vi SIM पर website के जरिए अपनी मनचाही caller tune set कर सकते हैं और इस caller tune के लिए आपसे आपके caller tune plan के हिसाब से पैसे charge किए जाएंगे।
Vi में Caller Tune कैसे लगाए – Number से
Vi SIM में number से caller tune लगाना बहुत आसान है। Number से caller tune लगाने के लिए आपको अपने Vi phone number से 155223 पर START लिख कर send करना होगा और फिर caller tune select करनी होगी। इतना करने के बाद आपके phone number पर caller tune set हो जाएगी।
Vi Caller Tune के Plans
वैसे तो आप Vi app में जाकर Vi caller tune के plans देख सकते हैं लेकिन नीचे हमने आपको caller tune के plans के बारे में थोड़ी जानकारी दी है। इन plans की पूरी जानकारी आप Vi app से प्राप्त कर सकते हैं।
Price | Caller Tunes | Validity |
---|---|---|
₹49 | 50 | 30 दिन |
₹69 | Unlimited | 30 दिन |
₹99 | 100 | 90 दिन |
₹249 | 250 | 360 दिन |
Vi Caller Tune से जुड़े सवाल
1. क्या Vi App या Website से मुफ़्त में Caller Tune लगा सकते हैं?
नहीं, Vi app या website से free में caller tune नहीं लगती है। Vi app या website से caller tune set करने के लिए caller tune plan लेना होता है।
2. Vi में Caller Tune कैसे बंद करे?
अपने number पर Vi caller tune बंद करने के लिए आपको अपने Vi number से 155223 पर STOP लिख कर send कर देना जिसके बाद आपके Vi SIM पर caller tune बंद हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:
- Referral Code से पैसे कैसे कमाते हैं
- JioSwitch App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करते है
- Telegram App किस देश का है
- किसी भी Mobile के Speaker की आवाज़ बढ़ाएं
निष्कर्ष
दोस्तों, यहाँ पर हमने आपको Vi Callertune के बारे में सारी जानकारी दे दी है और इस आर्टिकल को पढ़ कर आप आसानी से अपने Vi SIM पर caller tune set कर सकते हैं। Vi caller tune phone number पर set करने के साथ उसे बंद कैसे कर सकते हैं और Vi caller tune के plans क्या हैं इसके बारे में भी इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिल गई होगी।
तो अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि अगर उनके पास Vi का SIM है तो वो भी अपने number पर अपनी मन पसंद caller tune लगा सकें। और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी website से जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।
Caller tune
Shivjot