Telegram App किस देश का है और इसका मालिक कौन है?

Telegram के बारे में कौन नहीं जानता है। WhatsApp, Facebook या Instagram के बाद ये एक ऐसी application है जो की लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Telegram App किस देश का है और इसका मालिक कौन है? अगर आप इस विषय के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो ये article अंत तक जरूर पढ़ें।

Telegram App किस देश का है

Telegram app को UAE के developers ने बनाया है और इसका office भी Dubai में ही है। Telegram china का app नहीं है। इस app का office पहले Russia में था पर वहां पर IT policies में कुछ बदलाव होने की वजह से Telegram को Russia देश छोड़ना पड़ा और उसके बाद app की team ने Berlin, Singapore और London में भी काम किया।

Mobile Fast Charge कैसे करे

Telegram App का मालिक कौन है

Telegram app की शुरुआत Russia में रहने वाले दो भाइयों ने 2013 में करी थी जिनके नाम हैं Pavel Durov और Nikolai Durov. इन दोनों ने मिल कर Telegram app को बनाने की शुरुआत की थी। Pavel Durov ने इस app को बनाने के लिए आर्थिक रूप से बहुत बड़ा योगदान दिया था और उनके भाई Nikolai Durov ने custom data protocol को develop करके अपना तकनिकी योगदान दिया था। Telegram के मालिक Russia के रहने वाले 2 भाई हैं जिनका नाम है Pavel और Nikolai Durov.

Telegram App किन Platforms पर उपलब्ध है

Telegram हर platform पर मौजूद है चाहे वो PC, MacOS, Linux, Android या iPhone हो। इसका इस्तेमाल हर एक platform पर किया जा सकता है।

Telegram App के Features

Telegram में कुछ ऐसे features हैं जो की इस app को दूसरे social media platforms से अलग बनाते हैं। तो आइए जानते हैं Telegram के खास features के बारे में:

किसी भी Phone की आवाज़ बढ़ाने के आसान तरीके

  1. Telegram app में आप secret chat कर सकते हैं।
  2. इसमें आप Telegram channel बना सकते हो जिसमे आप अपने YouTube channel और Blog की audience को जोड़ सकते हो और वहां पर आप अपने channel या फिर blog से सम्बंधित updates को share कर सकते हो।
  3. Telegram app cloud based technology पर काम करता है जिसकी मदद से आप किसी भी device पर इसका data प्राप्त कर सकते हैं। और ये आपके device की storage का भी इस्तेमाल नहीं करता है।
  4. Telegram बहुत ही safe है और इसका हर message highly encrypted होता है और जरूरत पड़ने पड़ ये messages को self-destruct भी कर सकता है।
  5. Telegram अन्य social media apps की तुलना में बहुत ही तेज़ी से messages को deliver करता है।
  6. Telegram पर media को send करने के size की कोई भी limitation नहीं है। मतलब इस पर आप बड़ी-से-बड़ी files को भी आसानी से share कर सकते हैं।
  7. Telegram आपके हर message को hackers से सुरक्षित रखता है।
  8. Telegram के एक group में आप 200,000 members को add कर सकते हैं।
  9. Telegram app को आप अपने हिसाब से customize भी कर सकते हैं।

Telegram को Android Device में Download कैसे करें

  1. सबसे पहले अपने phone में play store open करें।
  2. अब play store पर Telegram search करें।
  3. इसके बाद Telegram app पर click करें।
  4. और अब Install पर click करें।

Install पर click करने के बाद Telegram आपके phone में install होना शुरू हो जाएगा।

Telegram को iOS Device में Download कैसे करें

  1. सबसे पहले अपने phone में app store open करें।
  2. अब App store पर Telegram search करें।
  3. इसके बाद Telegram app पर click करें।
  4. उसके बाद get के button पर click करें, फिर verification के लिए खुद को verify करें।

अब Telegram आपके phone में download होना शुरू हो जाएगा और install हो जाएगा।

Airtel SIM का Number निकालने का तरीका

निष्कर्ष

Telegram Russia का App है और इसे Russia के ही दो भाइयों द्वारा शुरू किया गया था। हम उम्मीद करते हैं की आपको इस article में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस article में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही article पढ़ने और जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारी website से जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment