दोस्तों, आज के समय में हर कोई काफी सारे social media platforms पर active है और इन्ही platforms में से एक है Instagram. अब Instagram पर account बनाना तो हर कोई जानता है लेकिन Instagram account delete कैसे करते हैं इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। अगर आप भी नहीं जानते की Instagram account delete कैसे करते हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Instagram Account Permanently Delete कैसे करें। आगर आप अपना Instagram account हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।
Instagram Account Delete से जुड़ी जरूरी बातें
- Instagram account permanently delete करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की अगर आपका account permanent delete होता है तो उसे आप कभी भी recover नहीं कर पाएंगे।
- Permanent delete किए Instagram account को delete करने के 1 महीने तक ही recover किया जा सकता है और 1 महीने बाद वो account हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
- Permanent deleted instagram account को activate करने के लिए आपको बस एक बार अपने account में login करना होगा जिसके बाद आपका deleted account recover हो जाएगा।
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें
Instagram account permanently delete करने के लिए नीचे बताए गए steps को ध्यान से follow करें।
1. सबसे पहले अपने किसी भी web browser में इस link को खोलें।
2. अब आपके सामने Instagram website खुलेगी जिसमे आपको अपनी login details डालकर उस account में login करना है जिसे आप हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं।

3. Account में login करने के बाद आपके सामने delete your account का interface खुलेगा जिसमे आपको ये चुनना होगा की आप account delete क्यों करना चाहते हैं।

4. Account delete करने का कारण चुनने के बाद अब आपको अपने instagram account का password डालना होगा ये verify करने के लिए की आप ही अपना account delete कर रहे हैं।

5. Password डालने के बाद आपको नीचे मौजूद delete button पर click करना है।

6. अब आपके सामने एक pop up आएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की क्या आप सच में अपना account delete करना चाहते हैं तो इसमे आपको ok पर click करना है।

Ok पर click करते ही account delete होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 1 महीने बाद आपका account delete हो जाएगा।
Instagram Account Delete करने से जुड़े सवाल
1. Instagram Account कितने दिनों में पूरी तरह Delete हो जाता है?
Instagram account 1 महीने के अंदर पूरी तरह और हमेशा के लिए delete हो जाता है।
2. क्या Permanently Delete किया गया Instagram Account Recover हो सकता है?
हाँ और नहीं भी, अगर आपने अपना Instagram account permanently delete किया है तो उसे 1 महीने के अंदर recover किया जा सकता है। लेकिन account delete करने के 1 महीने बाद account हमेशा के लिए delete हो जाता है और फिर उसे कभी recover नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें:
- WhatsApp पर Hindi में Typing कैसे करे
- WhatsApp पर कोई Block करे तो कैसे पता करें
- WhatsApp के Background पर Photo लगाए
- WhatsApp में Dark Mode इस्तेमाल कैसे करें
निष्कर्ष
अब अगर आप चाहें तो अपना Instagram account हमेशा के लिए delete कर सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको step-by-step बता दिया है की Instagram Account Permanently Delete कैसे करते हैं। इसके साथ ही हमने आपको Instagram account delete करने से पहले कुछ जरूरी ध्यान देने योग्य बातें भी बताई हैं जिनका ध्यान आपको जरूर रखना है।
हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसी ही जानकारियाँ प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।