Telegram क्या है और इसके क्या फायदे हैं? Telegram App in Hindi

तो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे Telegram app के बारे में जिसके वैसे तो दुनिया भर में बहुत users हैं लेकिन फिर भी इसके बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं। तो इस आर्टिकल को लिखने का हमारा मकसद ये है की इस बेहतरीन social media app के बारे में हम उन लोगों को बता सके जिन्हे इसके बारे में कुछ नहीं पता या फिर वो लोग जो इस app के बारे में जानते हैं और इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं लेकिन फिर भी वो इसके खास features और पूरी functionality के बारे में नहीं जानते।

तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की Telegram क्या है, इसमे कौन-कौन से वो खास features हैं जो इसे अन्य social media apps से अलग बनाते हैं और इससे जुड़ी जितनी भी जरूरी जानकारी है वो आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। तो अगर आप Telegram के बारे में A to Z सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते Telegram app के बारे में सब कुछ।

Table of Contents

Telegram App क्या है

Telegram एक free social media instant messaging app है जिसे वर्ष 2013 में release किया गया था और ये इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल free है। इसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी खास बात ये है की ये एक cloud based messaging app है जिसका कुछ भी data आपके phone में save नहीं होता है, इसमे आप जो कुछ भी देखते हैं या आप इस पर जो भी बात करते हैं वो सब cloud पर save होता है। Telegram में आपको ऐसे-ऐसे features मिलते हैं जो की आपको किसी और app में देखने को नहीं मिलेंगे और जो इस्तेमाल करके आपको काफी फायदा होगा। इस app में आपको VoIP, secret chat और video calling जैसे काफी खास features मिलते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे। Telegram को आप Android, iOS और Windows तीनों platforms पर इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो computer पर इसका web version भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Meet क्या है और इसके फायदे क्या हैं

Telegram App Download कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में Google Play Store खोलें।

2. अब उसमे Telegram type करें और search करें।

3. अब आपके सामने बहुत सारे apps की list आएगी जिनमे से आपको Telegram पर click करना है जिसका logo एक square में white plane जैसा है।

4. अब आपको Telegram app download करने के लिए install button पर click करना है।

Click to install Telegram

इतना करने के बाद आपके mobile में Telegram app download होना शुरू हो जाएगा।

Telegram App पर Account कैसे बनाए

1. सबसे पहले अपने mobile में Telegram app को open करें और start messaging button पर click करें।

Click on start messaging

2. उसके बाद वो आपसे जो भी permission मांगे continue पर click करके उसे दे दें।

Click on continue and allow

3. इसके बाद आपको अपने देश का चुनाव करना है और अपना वो mobile number डालना है जिससे आप Telegram पर account बनाना चाहते हैं। Phone number डालने के बाद आपको next icon पर click करना है जो की right में नीचे मौजूद होगा।

Select country, enter phone number and click next

4. इसके बाद Telegram आपके mobile number पर एक OTP code send करेगा जिसे आपको app में डालना है और verification को पूरा कर लेना है।

5. जैसे ही आपकी verification हो जाएगी आपका Telegram account बन जाएगा और अब आपको अपने account के लिए एक नाम देना है।

इस प्रकार आप Telegram पर अपना नया account बना सकते हैं। और अगर आप चाहते हैं की Telegram account बनाते समय कोई भी समस्या नया आए तो जो भी steps हमने बताए हैं उसे आप ध्यान से follow करें जिसके बाद मात्र 2 मिनट में आपका Telegram account बन जाएगा।

Dhani App क्या है और इससे Loan कैसे लें

Telegram Channel क्या होता है

Telegram channel अपने messages को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है। Telegram channel का इस्तेमाल करके आप अपने संदेश को हर उस व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं जो की आपके Telegram channel का subscriber है। Telegram channel में कितने भी लोग जुड़ सकते हैं यानि इसमे आप unlimited लोगों को एक साथ message share कर सकते हैं। लेकिन Telegram channel की खास बात ये है की इसमे सिर्फ channel का admin ही message share कर सकता है और कोई कुछ नहीं कर सकता। जो भी लोग किसी Telegram channel को follow करते हैं वो सिर्फ उस channel में आने वाले messages को देख सकते हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। Telegram channel में आपको सिर्फ subscribers के number दिखते हैं की कितने लोगों ने channel को subscribe किया है, पर आप उनकी profile नहीं देख सकते।

Telegram channel दो प्रकार के होते हैं – Private channel और Public channel.

Private Channels

Private Telegram channel वो होता है जो की public search में नहीं दिखता और जिसे सिर्फ तब ही join किया जा सकता है जब उसका link admin यानि channel owner किसी के साथ share करे। अगर आपके पास private channel का link नहीं है तो आप उसे join नहीं कर सकते। इस प्रकार के channels business या teams के लिए बहुत अच्छे होते हैं। Private channels में आप सिर्फ उन्ही लोगों को जोड़ सकते हैं जिनके साथ आप कोई खास बात जैसे business strategy share करना चाहते हों। लेकिन एक खास बात ये है की आप private channels को कभी भी public कर सकते हैं।

Public Channels

Public Telegram channels वो होते हैं जिन्हे कोई भी कभी भी join कर सकता है और इन्हे join करने के लिए किसी भी प्रकार के link की जरूरत नहीं होती है। Public channels Telegram में search करने पर search results में दिखाई देते हैं और इनकी chats और सब कुछ visible होता है।

Telegram Group क्या होता है

Telegram group WhatsApp group की तरह ही होता है जिसमे users एक दूसरे से बात कर सकते हैं और information और data को exchange कर सकते हैं। लेकिन group admin के पास power होती है की वो किसी भी group member को group में message करने से रोक सकता है या फिर उसे group से बाहर कर सकता है। इसके अलावा group admin group को public या private भी कर सकता है और group के अन्य members में से किसी को भी group admin बना सकता है। Telegram group में आप group members और उनकी profile को देख सकते हैं। एक Telegram group में आप ज्यादा-से-ज्यादा 2,00,000 members को जोड़ सकते हैं।

Telegram groups 4 प्रकार के होते हैं basic group, supergroup, public supergroup, private supergroup.

Basic Groups

Telegram basic groups वो होते हैं जिनमे आप सिर्फ 200 (users और bots) members जोड़ सकते हैं। इस group में आप members अपने contacts में से, या उन्हे search करके या फिर किसी को group का invite link share करके जोड़ सकते हैं।

Super Groups

किसी भी basic group को आप super group में upgrade कर सकते हैं और super groups की सबसे खास बात ये है की इसमे आप 2,00,000 members (users और bots) add कर सकते हैं। Super group और basic group में फर्क ये है की super group public या private दोनों में से एक हो सकता है लेकिन basic group हमेशा private होता है और इसे public group नहीं बनाया जा सकता।

Public Supergroup

Public supergroup वो होता है जिसे कोई भी join कर सकता है और इसे join करने के लिए एक link भी होता है जो की दूसरों के साथ share किया जा सकता है ताकि वो भी group को join कर सके।

Private Supergroup

Private supergroup वो होते हैं जिन्हे हर कोई join नहीं कर सकता। इन groups को join करने के लिए admin द्वारा link लेना पड़ता है जिसके बाद इन groups को join किया जा सकता है। सिर्फ admin की मर्जी से ही private supergroups को join किया जा सकता है वर्ना नहीं।

Jar App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Telegram App के Security Features

Telegram app में कई खास features हैं जिनमे से कुछ हैं security features जो की company ने users की सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाए हैं। Telegram में जितने भी security features हैं उन सभी के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

  1. Secret Chat – Telegram का secret chat feature एक ऐसा feature है जो की chats को private कर देता है। अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और आप चाहते हैं की उसकी और आपकी chat कोई और ना पढ़ सके तो आपको secret chat feature को enable करना होगा उस chat के लिए जिसके बाद सामने वाले व्यक्ति के पास यानि जिससे आप बात कर रहे हैं उसके पास एक request जाएगी की क्या आप secret chat feature इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे ok पर click करना होगा। इसके बाद secret chat feature active हो जाएगा और आप लोगों की chat secret हो जाएगी। अगर आप इस feature को इस्तेमाल करते हैं तो आपकी chat सिर्फ आपके या सामने वाले व्यक्ति के phone में ही दिखेगी और किसी और device पर नहीं दिखेगी। Secret chat एक device specific feature है यानि अगर आपने इसे Android में ही activate किया है तो आपको iOS device में अपनी chats नहीं दिखेंगी और अगर iOS में activate किया है तो आप Android में अपनी secret chat access नहीं कर सकते।
  2. End-to-End Encryption – सभी social media apps में security के लिए 2 layer protection होती है लेकिन Telegram में आपको 3 layer protection देखने को मिलती है जो की इसे security के मामले में अन्य social media apps से अलग बनाता है और इस app को ज्यादा secure करता है।
  3. Passcode Lock – इस app में आपको passcode lock का एक feature मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Telegram app पर password लगा सकते हैं और उसे secure कर सकते हैं ताकि आपके सिवा उसे कोई और access ना कर सके।
  4. Two-Step Verification – Two-step verification एक ऐसा feature होता है जिसमे आप एक password set करते हैं ताकि आपका account और secure हो सके। इस feature को enable करने से आपको Telegram account कहीं भी login करने से पहले वो password डालना होगा जो आपने set किया है और साथ ही आपको वो code भी डालना होगा जो की SMS से आपके number पर आएगा। क्योंकि इसमे दो बार verification की जाती है इसलिए इसका नाम two-step verification है।
  5. Self-Destructing Media – इस app में एक feature मौजूद है जिसका नाम है self-destructing media. अगर आप किसी को कोई photo या video या कुछ भी data send कर रहे हैं तो उस पर आप इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस feature को इस्तेमाल करने के लिए आपको उस attachment में जो आप send कर रहे हैं एक timer set करना होगा जिसके option आपको attachment के नीचे मिल जाएगा और फिर वो उस time के बाद जो आपने set किया है delete हो जाएगी।
  6. Self-Destruction Accounts – Telegram में एक feature self-destruct account का भी है यानि अपने आप ही account delete हो जाना। अगर आप अपने Telegram account को एक समय से ज्यादा समय तक access नहीं करते तो Telegram अपने आप ही आपके account को delete कर देगा। By default ये समय 6 महीने तक का होता है लेकिन इसे आप 1 महीने, 3 महीने और 1 साल में बदल सकते हैं।

Tinder App क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं

Telegram Bots क्या हैं

Telegram bots additional functionality add करने के लिए इसमे मौजूद feature है। Telegram पर अलग-अलग काम करने के लिए अलग-अलग bots मौजूद हैं। ऐसे कई bots हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने channel या groups में ऐसे काम करवा सकते हैं जो आप खुद नहीं करना चाहते ताकि आपका समय बचे। Telegram ने bots इसलिए बनाए हैं ताकि अपने users को अच्छी सुविधा अच्छा experience दे सकें।

Telegram Stickers क्या होते हैं

आपने सभी social media apps में emojis तो जरूर देखे होंगे जो की Telegram में भी हैं। लेकिन की आपने कभी किसी app में stickers देखे हैं, नहीं?? तो हम आपको बता दें की Telegram में stickers का feature मौजूद हैं और ये stickers emojis की तरह ही होते हैं लेकिन ये उनसे थोड़े innovative और interesting हैं। Stickers का इस्तेमाल करके user अपने emotions को अच्छे से व्यक्त कर सकता है। Telegram में कुछ default stickers मौजूद हैं जिनका user इस्तेमाल कर सकता है या फिर वो अपने customized stickers भी बना सकता है। Telegram stickers cloud पर ही save होते हैं यानि आप जो भी share करते हैं वो सब cloud पर ही store होता है।

Telegram App के Features

  1. Cloud Storage – Telegram के सबसे बेहतरीन features में से एक है cloud storage यानि इस app में जो कुछ भी होता है वो सब cloud storage में store होता है जिससे phone की storage कम इस्तेमाल होती है।
  2. Editing Media – अगर आप इस app से किसी को कोई media जैसे photos या videos share कर रहे हैं तो उसमे आप कुछ changes कर सकते हैं इस app में ही जो की काफी अच्छा feature है और self-destruct media नाम के feature के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
  3. Stickers – Telegram आपको stickers का भी feature देता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने emotions को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ अच्छे से express कर सकते हैं। Telegram में आप default या फिर खुद से stickers बना कर send कर सकते हैं।
  4. Bots – Telegram आपको bots इस्तेमाल करके का भी feature देता है जो की काफी अच्छा feature है क्योंकि bots आपके Telegram इस्तेमाल करने के experience को काफी बेहतर कर देते हैं।
  5. Edit Messages – अगर आपने किसी को Telegram पर कोई गलत message send कर दिया है तो आप उसे edit कर सकते हैं और ये feature आपको किसी अन्य social media app में नहीं मिलता है। आपको बस उस message को select करना है जिसे आप edit करना चाहते हैं और फिर edit button पर click करना है।
  6. Unlimited Members – Telegram पर channel बना कर उसमे आप unlimited लोगों को जोड़ सकते हैं और उनके साथ information/data share कर सकते हैं।
  7. File Sharing – Telegram पर हर user 2GB तक की file share कर सकता है लेकिन अगर आप 2GB से ज्यादा बड़ी file share करना चाहते हैं तो आपको Telegram premium लेना होगा जिसके बाद आप 4GB तक की file share कर सकेंगे। लेकिन आप Telegram से कितनी भी बड़ी file को बिना premium के download कर सकते हैं free में।
  8. Pinning Post – अगर आपका कोई Telegram channel या group है जिसमे आप चाहते हैं की सभी users (नए और पुराने) को एक post top पर दिखे तो आप Telegram के pinning post का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी user हो चाहे नया या पुराना उसे वो pinned post हमेशा group/channel के top पर दिखेगी। अगर user चाहे तो उसे हटा भी सकता है।
  9. Faster Downloads – अगर आप Telegram से बहुत content download करते हैं और आपको उसकी speed कम लग रही है तो आप Telegram premium ले सकते हैं जिसमे Telegram दावा करता है की normal users से अच्छी speed premium users को मिलती है।
  10. Voice-to-text Feature – Telegram premium users को ये सुविधा दी जाती है की वो voice messages को text में convert कर सकते हैं। अगर आप Telegram premium user हैं और voice message को सुनने की बजाए पढ़ना चाहते हैं तो ये आप कर सकते हैं।
  11. Ad-free Experience – Telegram premium लेने के बाद users को ad-free experience भी मिलता है, तो अगर आप अपने Telegram में ads नहीं चाहते तो Telegram premium ले सकते हैं।

Kissht App क्या है और इससे Loan कैसे ले

Telegram App के फायदे

  1. Telegram अन्य social media apps की तुलना में ज्यादा secure है क्योंकि इसमे secret chats, passcode, two-step verification, cloud storage और self-destruct media और self-destruct account जैसे कई अन्य features हैं।
  2. Telegram Android, iOS और Windows तीनों ही platforms पर मौजूद है।
  3. Telegram से आप बड़ी files को आसानी से share कर सकते हैं।
  4. इसमे आप जो भी chats या information/data exchange करते हैं वो सब cloud पर ही होता है जिससे आपके phone की storage कम इस्तेमाल होती है और phone में storage free रहती है।
  5. इसमे आप अपना Telegram channel बना सकते हैं जिसमे आप अनगिनत लोगों के साथ information और data को share कर सकते हैं।
  6. इसमे आप supergroups बना सकते हैं जिसमे एक ही group में 2,00,000 से ज्यादा members को add किया जा सकता है।
  7. अगर आप Telegram premium इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमे आपको faster downloads देखने को मिलते हैं कयोनी faster downloads Telegram premium का ही एक feature है।
  8. Telegram में बिल्कुल भी ads नहीं आते हैं जिसके कारण ये user को एक clean और fresh feel देता है।
  9. Telegram app में users को stickers और bots का फायदा भी दिया जाता है जिसके कारण ये app और भी खास हो जाता है।
  10. Telegram में लगातार updates आते रहते हैं जिसके कारण ये secure बना रहता है और users को नए features देता रहता है।
  11. अन्य social media apps की तरह इसमे आपको voice messages send करने की सुविधा भी मिलती है।

Telegram App के नुकसान

  1. इसमे एक साथ files को select करके download करने की सुविधा नहीं है।
  2. इसमे आप contacts के बारे में सब कुछ जान सकते। अगर आपके पास सामने वाले व्यक्ति का number नहीं है तो उसका number आपको नहीं दिखेगा, ये अच्छा और बुरा feature दोनों है क्योंकि इससे user की privacy बरकरार रहती है लेकिन आपको पता नहीं चलता की सामने वाला व्यक्ति genuine है या नहीं।
  3. Telegram पर users scam बहुत करते हैं क्योंकि इसमे आप random व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं।
  4. Telegram में by default end-to-end encryption chats नहीं होती हैं, अगर आप किसी व्यक्ति से secret chat करते हैं तभी आपकी chats encrypted और सबसे ज्यादा secure होती हैं।

Telegram App से जुड़े सवाल

क्या Telegram App को Computer पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

हाँ, Telegram को Android और iOS के साथ computer पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो Telegram का web version भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Telegram App किस देश का है और इसका मालिक कौन है?

Telegram app की शुरुआत Russia में रहने वाले दो भाइयों ने 2013 में करी थी जिनके नाम हैं Pavel Durov और Nikolai Durov और क्योंकि इसकी शुरुआत Russia के रहने वाले दो भाइयों ने करी थी इसलिए ये app basically Russia का है। अगर आप इस बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इसके ऊपर हमने अलग से article लिखा है जो की हमारे blog पर उपलब्ध है – Telegram App किस देश का है

Telegram अन्य Social Media Platforms से अच्छा क्यों है?

Telegram अन्य social media platforms से अच्छा कई कारणों की वजह से हैं जिनमे से कुछ हैं – Telegram cloud storage पर काम करता है, इसकी security काफी अच्छी है, इसमे आप channels में unlimited और groups में 2,00,000 members add कर सकते हैं, इसके अलावा इसमे आपको faster downloads देखने को मिलते हैं और account को secure रखने के लिए self-destruct media और self-destruct accounts दोनों के ही options मौजूद हैं।

Telegram App कैसे काम करता है?

Telegram app cloud storage पर काम करता है और इसमे जो भी activity होती है वो सब cloud पर ही save होती है जिसके कारण आप अपने Telegram account के data को कहीं भी access कर सकते हैं।

Telegram कितना सुरक्षित है?

वैसे तो Telegram एक सुरक्षित और encrypted application है लेकिन इसका data सिर्फ तभी तक encrypted रहता है जब तक transit में है लेकिन एक बार destination पर पहुँचने के बाद messages/data decrypt हो जाता है जिसके बाद Telegram आपके messages को पढ़ सकता है।

Telegram App का इस्तेमाल कैसे करे?

Telegram app को इस्तेमाल करना कोई खास बात नहीं है जैसे आप अन्य social media apps इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार आप Telegram app को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Telegram पर Phone Call Free होते हैं?

हाँ, Telegram app पर आप unlimited free calls कर सकते हैं। Calls पर बात करने के लिए Telegram पर कोई भी charges नहीं लगते हैं।

क्या Telegram Account को Delete किया जा सकता है?

हाँ, Telegram account को delete किया जा सकता है और इसमे auto delete का भी feature मौजूद है यानि अगर आप एक लंबे समय तक account login नहीं करते तो Telegram पर आपका account अपने आप ही delete हो जाएगा। ऐसा करने के लिए आप inactive session का time settings में set कर सकते हैं। अगर आप manually account delete करना चाहते हैं तो Telegram delete link पर जाएँ और वहाँ अपनी details डालकर account delete कर दें।

Telegram App पर कितने लोगों को जोड़ा जा सकता है?

Telegram app पर आप 2 लाख लोगों से लेकर अनगिनत लोगों को जोड़ सकते हैं और ये निर्भर करता है की आप Telegram channel इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर Telegram group. अगर आप Telegram channel इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अनगिनत लोगों को अपने channel में जोड़ सकते हैं लेकिन अगर आप Telegram group या supergroup इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 200 से लेकर 2 लाख members उसमे add कर सकते हैं।

Telegram से पैसे कैसे कमाते हैं और इससे कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Telegram पर direct monetization का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर आपके पास एक Telegram group या channel है जिसमे अच्छे-खासे members जुड़े हैं तो आप उसमे products की promotion करके affiliate marketing से या फिर अपने खुद के products बेचकर पैसे कमा सकते हैं और इसकी कोई limit नहीं है की आप इससे कितने पैसे कमा सकते हैं।

क्या भारत में Telegram का इस्तेमाल किया जाता है?

हाँ, भारत में Telegram app को इस्तेमाल किया जाता है।

Groww App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं

निष्कर्ष

Telegram एक बहुत ही अच्छी application है क्योंकि इसमे ऐसे कई features हैं जो की अन्य social media apps में मौजूद नहीं हैं और इसमे कौन से features, इसके क्या फायदे और नुकसान हैं और Telegram क्या है इन सब के बारे में हमने इस article में जानकारी दे दी है। अगर आप एक creator हैं और आप अपनी कोई community बनाना चाहते हैं तो आप Telegram का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे और आप किस topic पर अगला article चाहते हैं ये भी हमें नीचे comment में बताए। Android और android apps से जुड़े ऐसे ही articles पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment