जैसे-जैसे internet users बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे सब कुछ online होता जा रहा है चाहे वो shopping करना हो, entertainment हो, खाना online मंगाना हो या कुछ और। आज Internet ने हम सब की जिंदगी को काफी आसान कर दिया है क्योंकि हम अधिकतर काम अपने phone से ही कर सकते हैं। और इस internet की दुनिया में पैसे कमाने के भी कई तरीके हमारे phone में ही मौजूद हैं।
जी हाँ! ये कोई मजाक नहीं है, अगर आप online कुछ पैसे कमाना चाहते हैं वो भी ज्यादा कुछ काम कीये बिना तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस article में हम आपको एक ऐसे app के बारे में बताने वाले हैं जो की genuine है और अगर आप इसका सही से इस्तेमाल करते हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
जिस app की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है RozDhan App. हो सकता है आपने इस app के बारे में सुना हो या फिर इसे internet पर कहीं-न-कहीं देखा हो क्योंकि ये एक काफी मशहूर app है और इसके play store पर 10 million से भी ज्यादा downloads हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की RozDhan App क्या है और RozDhan App से पैसे कैसे कमाए। अगर आप RozDhan app से जुड़े इन दो जरूरी topics और इस app के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस article में अंत तक बने रहें।
RozDhan App क्या है
RozDhan एक online money earning app है जिसमे पैसे कमाने के काफी सारे तरीके मौजूद हैं। इस app को download करते ही आपको ₹100 रुपये आपके RozDhan account में मिलते हैं और अगर आप इस app में मौजूद tasks को पूरा करते हैं तो आप रोज ₹200 से ₹500 रुपये तक कमा सकते हैं। RozDhan पर आप जो भी tasks पूरे करते हैं उसके लिए आपको coins मिलते हैं जो की 12 बजे के बाद पैसों में बदल जाते हैं। अभी RozDhan app 7 भारतीय भाषाओं को support करता है यानि आप इसे Hindi, Marathi, Telegu, Tamil, Malayalam, Kannada और English में इस्तेमाल कर सकते हैं। RozDhan App एक काफी मशहूर application है जिसके Google play store पर 10 million से भी ज्यादा downloads हैं। इस app में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है। अगर आप चाहें तो RozDhan app पर अपना content articles या video form में बना सकते हैं और उसे share कर सकते हैं। RozDhan App में आप जो भी पैसे कमाते हैं उसे आप paytm account में transfer कर सकते हैं।
Apna App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
RozDhan App Download कैसे करे
1. RozDhan app download करने के लिए सबसे पहले अपने mobile पर Google play store खोले।
2. अब उसमे search करें RozDhan app.
3. इसके बाद आपके सामने RozDhan app खुल जाएगा और अब उसे install करने के लिए आपको install पर click करना है।
Install पर click करते ही RozDhan app download होना शुरू हो जाएगा और इस प्रकार आप RozDhan app download कर सकते हैं।
RozDhan App पर Account कैसे बनाए
1. सबसे पहले RozDhan app open करें।
2. अब उसमे वो भाषा चुने जिसमे आप RozDhan app इस्तेमाल करना चाहते हैं।
3. अब आपके सामने RozDhan app का homepage आ जाएगा जिसमे आपको नीचे right में मौजूद Me पर click करना है।
4. अब आपको ऊपर मौजूद avatar profile पर click करना है।
5. इसके बाद आपके सामने RozDhan app में account बनाने का option आएगा जहाँ पर आपको दो option मिलेंगे एक Google से और एक Facebook से। आप Google और Facebook में से किसी भी option का इस्तेमाल करके अपना account बना सकते हैं।
6. आप चाहें तो अपने mobile number का इस्तेमाल करके भी RozDhan account में login कर सकते हैं जिसका option नीचे की तरफ मौजूद है।
इस प्रकार आप RozDhan app में अपना account बना सकते हैं।
Diksha App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं
RozDhan App से पैसे कैसे कमाए
RozDhan app से पैसे कमाने के लिए 6 options मौजूद हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
RozDhan App में Games खेलकर पैसे कैसे कमाए
RozDhan app में कई प्रकार के अलग-अलग games मौजूद हैं जिन्हे खेलकर आप रोजाना कुछ-न-कुछ पैसे कमा सकते हैं। RozDhan app में 15 से भी ज्यादा games मौजूद हैं जिन्हे खलेते-खेलते आप पैसे कमा सकते हैं।
RozDhan App में Article Share करके पैसे कैसे कमाए
RozDhan app में रोज आपको नए और trending articles देखने को मिलते हैं जिन्हे आप social media जैसे – WhatsApp, Facebook, Instagram आदि platforms पर share कर सकते हैं और जिसके लिए आपको कुछ coins मिलते हैं जो की 12 बजे के बाद अपने आप पैसों में बदल जाते हैं। यहाँ पर आपको हर category से संबंधित articles मिल जाते हैं जैसे – technology, health, relationships, education, sports, electronics, entertainment आदि।
RozDhan App में Article पढ़ कर पैसे कैसे कमाए
RozDhan ऐसा पहला app है जिसमे आपको articles पढ़ने के लिए भी पैसे मिलते हैं। इस app पर आपको हर category से जुड़े articles देखने को मिलते हैं जैसे – technology, entertainment, relationships, health, sports आदि। यहाँ पर आप अपने interest के articles पढ़ सकते हैं जिसके लिए आपको coins मिलते हैं जो की रात में 12 बजे के बाद पैसों में बदल जाते हैं। इस प्रकार आप RozDhan app में articles पढ़ कर भी पैसे कमा सकते हैं।
RozDhan App में Refer करके पैसे कैसे कमाए
RozDhan app में पैसे कमाने का एक तरीका refer करके भी है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको RozDhan app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा और अगर वो आपके reffered link से RozDhan app download करता है और अपना account बनाता है तो इसके लिए आपको ₹25 रुपये मिलेंगे और आपके दोस्त को sign up करने के लिए ₹50 रुपये मिलेंगे।Refer करके आप इस app से सिर्फ तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपका दोस्त RozDhan app में account बनाते समय आपका refer code इस्तेमाल करे। अगर वो आपका refer code इस्तेमाल नहीं करता है तो आपको कोई भी पैसे नहीं मिलेंगे।
RozDhan App से App Download और Review करके पैसे कैसे कमाए
आज के समय में बहुत सारी नई-नई applications बन रही हैं जिनकी publicity के लिए app के founders अलग-अलग platforms इस्तेमाल करते हैं जहाँ पर उन्हे अच्छा traffic और ज्यादा audience मिल सके। RozDhan किसी भी application को promote करने के लिए एक अच्छा platform है क्योंकि यहाँ पर काफी audience है जिसके कारण कोई भी नया product ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुँच सकता है। अब अगर आप RozDhan पर articles लिखते हैं और आपके अच्छे खासे readers हैं तो आप ऐसे नए apps को ढूंढ सकते हैं और उन पर article लिख कर उन्हे review करके पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको बस उस app पर review लिखना है और उसे RozDhan app पर post कर देना है जिसके लिए आप app company से पैसे ले सकते हैं।
Telegram App के बारे में जाने सब कुछ
RozDhan App के Features/विशेषताएं
- RozDhan app का सबसे अच्छा feature ये है की इसे इस्तेमाल करके आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।
- RozDhan app भारत की 7 भाषाओं में उपलब्ध है यानि इसे आप भारत की 7 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस app में account बनाते ही ₹25 रुपये का bonus मिल जाता है।
- इस app को आप refer करके भी पैसे कमा सकते हैं यानि अगर आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करते हैं तो और वो आपके share किए हुए link से RozDhan app download करता है तो आपको ऐसे में पैसे मिलते हैं।
- इस app में पैसे कमाने के लिए आपको रोजाना कुछ-न-कुछ tasks पूरे करने होते हैं जिसके बदले में आपको कुछ coins मिलते हैं जो की 12 बजे के बाद पैसों में convert हो जाते हैं।
- RozDhan app से कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm account में transfer कर सकते हैं।
- RozDhan app से आप videos को download भी कर सकते हैं।
- इस app में आप videos और content पर react भी कर सकते हैं और उसके साथ like, comment और share करके engage कर सकते हैं।
- RozDhan app में आप games खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
RozDhan App से पैसे Transfer कैसे करें
RozDhan app से पैसे transfer करना बहुत आसान है। अगर आप RozDhan app से कमाए हुए पैसों को transfer करना चाहते हैं तो आप Paytm का इस्तेमाल कर सकता है। आपको बस अपना Paytm account RozDhan app में add करना होगा जिसके बाद आप आसानी से RozDhan app से कमाए हुए पैसों को अपने account में transfer कर पाएंगे।
Winzo में Games खेलकर पैसे कमाने का आसान तरीका
RozDhan App से जुड़े सवाल
RozDhan App कितने Coins पर कितने पैसे मिलते हैं?
RozDhan app में 250 coins का मतलब ₹1 रुपये होता है।
क्या RozDhan App Safe है?
हाँ, RozDhan app एक safe application है और इसके Google play store पर 10 million से भी ज्यादा downloads हैं और कई लोग इसे इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा रहे हैं।
RozDhan App किस देश का App है?
RozDhan एक भारतीय app है।
RozDhan App से पैसे कब निकाल सकते हैं?
जब भी आपके RozDhan app में ₹300 रुपये हो जाएँ तब आप पैसे अपने account में transfer कर सकते हैं क्योंकि RozDhan app से पैसे निकालने के लिए minimum ₹300 रुपये आपके RozDhan account में होने चाहिए।
RozDhan App कितनी भाषाओं को support करता है?
RozDhan app भारत की 7 भाषाओं को support करता है।
RozDhan App से पैसे Transfer करने के लिए कम-से-कम कितनी amount होनी चाहिए?
RozDhan app से पैसे अपने account में transfer करने के लिए आपके RozDhan account में minimum ₹300 रुपये होने चाहिए।
RozDhan App से एक दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?
RozDhan app से रोज आप लगभग ₹200 रुपये तक कमा सकते हैं।
RozDhan App से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
RozDhan app से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे इसमे आप games खेलकर पैसे कमा सकते हैं, articles पढ़ कर पैसे कमा सकते हैं, videos देख कर पैसे कमा सकते हैं और इनके अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप RozDhan app से पैसे कमा सकते हैं। इस article में ऊपर हमने RozDhan app से पैसे कमाने के हर तरीके के बारे में विस्तार से बताया है।
क्या RozDhan App फर्जी है?
नहीं, RozDhan कोई फर्जी app नहीं है बल्कि ये एक genuine app है जिससे लोग सच में पैसे कमा रहे हैं और उन्हे आसानी से अपने account में transfer कर रहे हैं।
RozDhan App का Invite Code क्या है?
अगर आप RozDhan invite code ढूंढ रहे हैं तो आप 09BZ0Q को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना referral bonus claim कर सकते हैं।
RozDhan App Launch कब हुआ था?
RozDhan app 04-08-2018 को भारत देश में launch हुआ था और पिछले 4-5 वर्षों में ही इस app के 10 million users हो गए हैं जो की काफी अच्छी बात है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने RozDhan app के बारे में हर एक चीज विस्तार से बताई है और अगर आपने ये article ध्यान से पढ़ा है तो आपको इस app के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। अगर आप online थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं वो भी बिना कुछ ज्यादा काम किए तो आपको RozDhan app को इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए क्योंकि इससे आप महीने का 4 से 5 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते हैं और उन्हे अपने account में transfer कर सकते हैं।
हमे उम्मीद है आपको ये article पसंद आया होगा, अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही article पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android और apps से जुड़े ऐसे ही articles लेकर आते रहते हैं।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।