BHIM App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं? {2023}

जब भारत में वर्ष 2017 में नोट-बंदी हुई थी तब उसके लगभग एक साल पहले एक online transaction app को launch किया गया था जिसका नाम है BHIM app. इस app का उद्देश्य पैसों को online transfer करना था बिना किसी समस्या का और इस बात का दावा खुद भारत सरकार ने किया था की इस app की मदद से भारतीय लोग पैसों की लेन-देन online कर सकेंगे।

भारत सरकार का इस app को launch करने का उद्देश्य ये था की लोग cashless transactions कर सकें ताकि सब कुछ record में रहे। इस article में हम आपसे BHIM app के बारे में बात करने वाले हैं और इसे पढ़ने के बाद आपको इस app के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।

तो अगर आप जानना चाहते हैं की BHIM App क्या है, इसे Download कैसे करते हैं, इस पर Account कैसे बनाते हैं और इससे पैसे Transfer कैसे करते हैं तो इस article को अंत तक पढ़ते रहिए। तो चलिए article शुरू करते हैं और जानते हैं की BHIM app क्या है।

Table of Contents

BHIM App क्या है

BHIM एक online transaction app है जो की भारत सरकार द्वारा launch किया गया है जिसकी मदद से भारतीय नागरिक online cashless transactions कर सकते हैं वो भी सुरक्षित, तेज और अपने mobile से। BHIM app को भारत की NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा बनाया गया है।

BHIM app से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं वो भी कुछ ही seconds में। अगर आप BHIM app से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास उसकी UPI I’d होनी चाहिए और जरूरी नहीं है की सामने वाला व्यक्ति भी BHIM app ही इस्तेमाल करता हो, उसके पास बस UPI I’d होनी चाहिए चाहे वो किसी भी app की हो जैसे – Paytm, PhonePe, Google Pay etc. सिर्फ UPI I’d के जरिए ही आप सामने वाले व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं और पैसे भेजने के लिए आपको UPI I’d के अलावा और किसी भी detail की जरूरत नहीं है।

BHIM app से आप बिना UPI I’d के बिना भी पैसे भेज सकते हैं और इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति की bank account details होनी चाहिए जैसे – account holder का नाम, account number, IFSC code, MMID code. इन details के जरिए भी आप BHIM app से पैसे transfer कर सकते हैं।

BHIM app को आप सिर्फ पैसे transfer करने के लिए ही नहीं बल्कि इस app के जरिए आप online bill payments भी कर सकते हैं जैसे – mobile recharge, electricity bill payments, household payments आदि। BHIM app को आप भारत की लगभग हर अलग-अलग भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Diksha App क्या है और इसके फायदे क्या हैं

BHIM App Download कैसे करें

1. BHIM app download करने के लिए सबसे पहले अपने mobile पर Google play store खोले।

2. अब उसमे search करें BHIM app.

3. इसके बाद आपके सामने BHIM app खुल जाएगा और अब उसे install करने के लिए आपको install पर click करना है।

Click to install BHIM app

Install पर click करते ही BHIM app download होना शुरू हो जाएगा और इस प्रकार आप BHIM app को अपने mobile में download कर सकते हैं।

RozDhan App से पैसे कैसे कमाए

BHIM App पर Account कैसे बनाए

1. सबसे पहले अपने mobile में BHIM app खोल लें।

2. अब आपको वो भाषा चुननी है जिसमे आप BHIM app को इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Select your preferred language

3. इसके बाद आपसे कुछ permission मांगी जाएगी जिसके लिए आपको proceed पर click करना है और फिर जो भी permissions हैं वो आप BHIM app को दे देनी है।

Click on proceed and give permission

4. इसके बाद आपको अपना mobile number verify करना है। इसके लिए आपको अपना वो number select करना है जो की आपके bank account में add है। SIM select करने के बाद proceed पर click करें। अब BHIM app आपके phone number की verification करेगा और उसके बाद आगे proceed करेगा।

Select your SIM

5. इसके बाद आपके सामने BHIM app में passcode बनाने का option आएगा जिसमे आपको एक 4-digit passcode बनाना होगा।

6. Passcode बनाने के बाद अब आपको वो bank select करना होगा जिसमे आपका account है।

7. अब BHIM app आपके bank के साथ आपके phone number को match करेगा और आपको आपका bank account details के साथ show करेगा। इसके बाद आपको अपना bank account select करना है।

8. इसके बाद थोड़ी processing होगी जिसके बाद आपके सामने BHIM app का homepage खुल जाएगा जहाँ पर आपको BHIM app द्वारा मिलने वाली services दिख जाएंगी।

9. अब आपको अपने profile section में जाना जो की नीचे right में मौजूद होगा। Profile section में आप अपनी personal details, payment QR code और अपनी UPI I’d देख सकते हैं। इसके अलावा अपने profile section से आप नई UPI I’d भी बना सकते हैं जिसके लिए आपको add new UPI I’d पर click करना है। आप चाहें तो BHIM app पर अपने नाम से या फिर अपने phone number से UPI I’d बना सकते हैं।

इस प्रकार आप BHIM app अपना account बना सकते हैं और online cashless transactions कर सकते हैं।

Apna App से रोजगार कैसे पाएं

BHIM App इस्तेमाल कैसे करे

BHIM app को इस्तेमाल करना बहुत आसान है क्योंकि इसका interface काफी user friendly है। आप इस app का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे transfer कर सकते हैं, mobile recharge कर सकते हैं, bill payments आदि काम कर सकते हैं।

BHIM App कौन से Bank को Support करता है

नीचे हमने उन सभी banks के नाम दिए हैं जिन्हे BHIM UPI support करती है।

ICICI BankHDFC BankBank of Maharashtra
IndusInd BankUnited Bank of IndiaAndhra Bank
Axis BankBank of BarodaUnion Bank of India
RBL BankState Bank of IndiaStandard Chartered Bank
Catholic Syrian BankPunjab National BankKotak Mahindra Bank
Vijaya BankCentral Bank of IndiaDCB Bank
South Indian BankAllahabad BankKarnataka Bank
Canara BankDena BankIndian Overseas Bank
Federal BankIDFC Bank and IDBI Bank.Indian Bank
Syndicate BankKarur Vysya Bank

BHIM App से पैसे Transfer कैसे करे

1. BHIM app से पैसे transfer करने के लिए सबसे पहले अपने mobile में BHIM app खोलें।

2. अब right side में मौजूद floating sidebar में Send पर click करें।

Click on send

3. अब आपके सामने एक search box type का interface आएगा जिसमे आपको उस व्यक्ति की UPI I’d डालनी है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। UPI I’d डालने के बाद verify पर click करें।

Enter UPI Id and click on verify

4. इसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आ जाएगा जिसकी UPI I’d आपने डाली थी और साथ ही amount डालने के option भी आएगा। Amount section में आपको amount डालनी है जीतने पैसे आप भेजना चाहते हैं।

Enter amount

5. अब आपको debit account select करना है यानि अपने जिस account से आप पैसे भेजना चाहते हैं। इस option का इस्तेमाल आपको तब करना है जब आपने अपने BHIM app में एक से ज्यादा bank account add कर रखे हों।

Select debit account

6. ये सब करने के बाद आपको नीचे मौजूद Send button पर click करना है जिसके बाद पैसे transfer हो जाएंगे और आपको एक confirmation message अपनी screen पर दिखेगा।

इस तरह आप BHIM app से online किसी को भी online पैसे transfer कर सकते हैं।

Dhani App से पैसे कमाने के आसान तरीके

BHIM App के फायदे

  1. BHIM app इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी extra पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे आप बिल्कुल मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. BHIM app NPCI द्वारा बनाया गया है जो की RBI का ही एक हिस्सा है जिसके कारण BHIM app पूरी तरह से सुरक्षित है।
  3. BHIM app का interface बहुत ही आसान है जिसके कारण इसे कोई भी user चाहे वो beginner ही क्यों ना हो आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  4. BHIM app सीधा आपके bank account से link होता है जिसके कारण आप आसानी से पैसों की लेन-देन अपने bank account में कर सकते हैं।
  5. BHIM app से instantly पैसों को transfer और receive किया जा सकता है वो भी सिर्फ UPI I’d के जरिए।
  6. BHIM app भारत की लगभग सभी भाषाओं को support करता है जिसके कारण आप इसे किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. BHIM app से आप सिर्फ UPI I’d के जरिए ही नहीं बल्कि bank account details की मदद से भी पैसे भेज सकते हैं।

RozDhan App से जुड़े सवाल

BHIM App किस देश की Company है?

BHIM app भारत देश का app है और इसे NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा बनाया गया है।

BHIM App का मालिक कौन है?

जैसा की हमने बताया की BHIM app NPCI द्वारा बनाया गया app है जो की भारत सरकार का एक विभाग है तो इस हिसाब से भारत सरकार ही BHIM app की मालिक है।

BHIM App को कब और किसने Launch किया था?

BHIM app को 30 December 2016 को भारत की NPCI द्वारा launch किया गया था और इस app का नाम भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया था।

BHIM App की Full Form क्या है?

BHIM app की full form है Bharat Interface for Money.

BHIM App का Helpline Number क्या है?

BHIM app का helpline number है – 18001201740. तो अगर आपको BHIM app इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या हो तो आप इस number पर phone करके बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का solution ले सकते हैं।

BHIM App कौन इस्तेमाल कर सकता है?

BHIM app का इस्तेमाल कोई भी भारतीय व्यक्ति कर सकता है और इस app को इस्तेमाल करने के लिए बस उस व्यक्ति के पास अपना bank account, एक phone number और mobile होना चाहिए।

क्या BHIM App एक Wallet है?

नहीं, BHIM app में wallet जैसी कोई facility नहीं है। ये app direct bank account से ही लेन-देन करता है।

BHIM App कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

वर्तमान में BHIM app भारत की 20 भाषाओं में मौजूद है यानि इस app का इस्तेमाल आप 20 भाषाओं में कर सकते हैं।

BHIM App का इस्तेमाल कब कर सकते हैं?

BHIM app का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं और इसे आप पैसे transfer करने के लिए या फिर bill payments या recharge करने के लिए कर सकते हैं।

BHIM App से किस-किस को पैसे भेज सकते हैं?

BHIM app से आप भारत के किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा BHIM app को दुकानों पर payments करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

BHIM App को इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

BHIM app को इस्तेमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकि इसे इस्तेमाल करके आप online cashless payments कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के कुछ ही seconds में।

BHIM App से कितने पैसे Transfer कर सकते हैं?

BHIM app से एक दिन में एक bank account से ₹1 लाख रुपये तक send किए जा सकते हैं। अगर आपके BHIM app में आपने 2 bank accounts link कर रखे हैं तो आप एक दिन में 2 लाख की transaction कर सकते हैं।

क्या BHIM App सुरक्षित है?

हाँ, BHIM app पूरी तरह से सुरक्षित है और इसकी सुरक्षा का ध्यान indirectly खुद भारत सरकार ही रखती है क्योंकि इसे भारत की NPCI द्वारा बनाया गया है।

क्या BHIM App बिना Internet के चलता है?

नहीं, बिना internet के BHIM app का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमे जो भी transactions होती हैं वो सब online ही होती हैं।

BHIM App से क्या-क्या कर सकते हैं?

BHIM app से bill payments, money transfer/receive और mobile recharge जैसी काफी चीजें की जा सकती हैं।

क्या BHIM App इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?

नहीं, BHIM app को इस्तेमाल करना पूरी तरह से free है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी extra पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

BHIM App में कितने Bank Accounts Link कर सकते हैं?

BHIM app में आप एक से ज्यादा bank accounts को link कर सकते हैं।

BHIM App को किसने बनाया है?

BHIM app को NPCI द्वारा बनाया गया है जो की RBI के अंतर्गत काम करता है।

BHIM App और UPI में किया अंतर है?

BHIM एक online wallet app है जबकी UPI एक payment model है जिसकी मदद से पैसों को online transfer और receive किया जा सकता है।

Paytm और BHIM में क्या अंतर है?

Paytm एक online wallet app है जिसमे आप अपने bank account से पैसे transfer करके paytm wallet में रख सकते हैं। BHIM भी एक wallet app ही है बस फर्क इतना है की ये direct bank account से पैसों की लेन-देन करता है और इसमे wallet का कोई system नहीं है। इसमे आपको direct bank से ही पैसे transfer करने पड़ेंगे जब की Paytm में आप paytm wallet से भी पैसे transfer कर सकते हैं।

BHIM App की शुरुआत कब हुई?

BHIM app की शुरुआत 30 December 2016 को हुई थी।

क्या BHIM App भारत के बाहर काम करता है?

नहीं, BHIM app सिर्फ भारत में ही काम करता है।

Winzo में Games खेलकर पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

दोस्तों, अगर आप एक secure online transaction app इस्तेमाल करना चाहते हैं जो की पूरी तरह से सुरक्षित है तो आप BHIM UPI app का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये भारत सरकार द्वारा बनाया गया ही app है जिसकी सुरक्षा खुद भारत सरकार देखती है। BHIM app को इस्तेमाल करने का फायदा ये है की इसकी मदद से आप online money transfer कर सकते हैं और साथ ही bill payments भी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने BHIM app के बारे में सब कुछ बता दिया है और हमे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप Android और Android apps से जुड़े ऐसे ही articles पढ़ना चाहते हैं तो हमारी website से जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम ऐसे ही articles ले कर आते रहते हैं।

Rate this post

Leave a Comment