Hello दोस्तों, आज हम आपके लिए फिर से एक नया आर्टिकल ले कर आए हैं जिसमे हम आपसे बात करेंगे एक ऐसे विषय के बारे में जिसकी जरूरत हर किसी को कभी ना कभी पड़ती ही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Gmail Id का Password कैसे पता करें।
आज के समय में हर कोई Gmail का इस्तेमाल करता है लेकिन हम कभी-कभी अपनी Gmail Id का Password भूल जाते हैं जिसके कारण हम अपने account में login नहीं कर पाते। और इसी समस्या का हल देने के लिए हम आपके साथ ये आर्टिकल share कर रहे हैं जिसमे आपको पता चलेगा की Gmail का password पता कैसे करे।
Gmail Id का Password कैसे पता करे – Phone से
Gmail का password पता करने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे लेकिन सबसे पहले हम आपको बताएंगे phone के जरिए Gmail account का password पता कैसे करें। Phone से Gmail account का password पता करने के लिए नीचे बताए गए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने mobile में कोई browser खोलें और Gmail website पर जाकर अपनी email डालें और next पर click करें।
2. अब आपके सामने email का password डालने का option आएगा जहां पर नीचे forgot password का भी option होगा। Forgot password पर आपको click करना है।
3. इसके बाद आपको अपना phone check करने के लिए कहा जाएगा क्योंकि आपके phone में Google की तरफ से एक notification आएगा जिसमे आपको Yes पर click करना है। अगर आपके phone पर notification नहीं आया तो आप resend it पर click कर सकते हैं।
4. Yes पर click करते ही आप नए page पर redirect हो जाएंगे जहां पर आपको अपने account के लिए नया password create करना होगा। New password डालने और confirm करने के बाद आपको save password पर click करना है।
Save password पर click करते ही आप अपने account में login हो जाएंगे और आपके account का password बदल जाएगा जो की अब आपको पता है। ये तरीका सिर्फ तभी काम करेगा जब आपका account किसी device में login हो। यानि इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपका Gmail account किसी device में पहले से login होना चाहिए।
Gmail Id का Password कैसे पता करे – आखरी Password से
अब हम आपको बताएंगे आपके Gmail account के आखरी password से account password कैसे पता करें। इसके लिए आप नीचे बताए गए steps को follow करें।
1. सबसे पहले अपने mobile में कोई browser खोलें और Gmail website पर जाकर अपनी email डालें और next पर click करें।
2. अब आपके सामने email का password डालने का option आएगा जहां पर नीचे forgot password का भी option होगा। Forgot password पर आपको click करना है।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको Try another way पर click करना है।
4. अब आपको अपने Gmail account का वो password डालना होगा जो की आपने कभी इस account में use किया हो। मतलब आप अपने account का कोई भी पुराना password जो आपको याद हो वो यहाँ पर डाल सकते हैं। Password डालने के बाद next पर click करें।
5. अगर आपने सही password डाल होगा तो आपको नीचे तस्वीर में दिखाया गया message दिखेगा और उसके नीचे change password का option दिखेगा। अगर आप अपने account का password बदलना चाहते हैं तो change password पर click करें।
6. अब आपको अपना नया password डालना होगा और उसे confirm करना होगा और फिर change password पर click करना होगा।
इस प्रकार आप अपने Gmail account का password पुराने password से पता कर सकते हैं या उसे बदल सकते हैं। अगर आपको अपने पुराने account का password नहीं है तो आप Gmail का password पता करने के लिए अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में आगे जानकारी दी है।
Gmail Id का Password कैसे पता करे – Mobile Number से
अब हम आपको बताएंगे की mobile number से आप अपनी Gmail Id का password कैसे पता कर सकते हैं। लेकिन ये तरीका तभी काम करेगा अगर आपने अपने account में mobile number add कर रखा हो। Mobile number से Gmail का password पता करने के लिए नीचे बताए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने mobile में कोई browser खोलें और Gmail website पर जाकर अपनी email डालें और next पर click करें।
2. अब आपके सामने email का password डालने का option आएगा जहां पर नीचे forgot password का भी option होगा। Forgot password पर आपको click करना है।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको Try another way 2 बार click करना है।
4. अब आपके सामने कुछ options आएंगे जिनमे से आपको Get a verification code पर click करना है।
5. अब आपके उस number पर एक code आएगा जो आपने अपने Google account में add किया है और उस phone number की last digits आपको अपनी screen पर दिख रही होंगी।
6. वो code आपको verification के लिए डालना है और फिर next पर click करना है। Next पर click करते ही आप अपने account में login हो जाएंगे।
अगर आपने अपने Gmail account पर extra security add करी है तो इसके बाद वो आपकी mail या फिर आपकी recovery mail पर एक code भेजेंगे जिसे verify करा कर आप अपने Gmail account में login कर सकते हैं।
Gmail Id का Password कैसे पता करे – Account Date से
एक और तरीका जो Gmail account का password पता करने का होता है वो है account बनाने की तारीक से। Account बनाने की तारीक से Gmail का password पता करने के लिए नीचे बताए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने mobile में कोई browser खोलें और Gmail website पर जाकर अपनी email डालें और next पर click करें।
2. अब आपके सामने email का password डालने का option आएगा जहां पर नीचे forgot password का भी option होगा। Forgot password पर आपको click करना है।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको Try another way पर तब तक click करना है जब तक account date से account recover करने का option ना आ जाए।
4. जैसे ही date से account recover करने का option आए वैसे ही आपको अपने account बनाने की तारीक डाल देनी है और next पर click करना है।
5. ऐसा करने के बाद आपकी recovery mail पर एक code आएगा जिससे आपको verification करनी है। ये code तभी आएगा अगर आपने अपने account में recovery email add करी होगी तो।
6. इसके बाद आपके सामने password बदलने का page खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नया password डालना है और password change कर देना है।
इस प्रकार आप account बनाने की तारीक से अपने account का password बदल सकते हैं।
Gmail Id का Password कैसे पता करे – दूसरी Mail से
अब हम आपको Gmail का password पता करने का 5वा तरीका बताने वाले हैं जो की है दूसरी mail के जरिए Gmail account का password पता करना। दूसरी email से अपने account का password पता करने के लिए आपके account में recovery email add होनी चाहिए या फिर आपका वो account जिसका password आप पता करना चाहते हैं वो किसी और device में login होना चाहिए। इस तरीके से Gmail account का password पता करने के लिए नीचे बताए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने mobile में कोई browser खोलें और Gmail website पर जाकर अपनी email डालें और next पर click करें।
2. अब आपके सामने email का password डालने का option आएगा जहां पर नीचे forgot password का भी option होगा। Forgot password पर आपको click करना है।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको Try another way पर तब तक click करना है जब तक email से account recover करने का option ना आ जाए।
4. इसके बाद आपको अपनी mail या फिर recovery mail पर click करना है।
5. और अब आपको अगले page पर वो code डालना है जो की आपकी mail पर भेजा गया है। Code डालने के बाद next पर click करें।
6. अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जहां से आप अपना password बदल सकते हैं और। नया password डालने और confirm करने के बाद save password पर click करें।
इस तरह आप अपने account का password दूसरी email के जरिए बदल सकते हैं। ये तरीका तभी काम करेगा अगर आपके account में recovery email add है तो या फिर आपका वो account जिसका password आप पता करना चाहते हैं वो किसी और device में login होना चाहिए।
Gmail Id का Password कैसे पता करे – Help Center
अगर आप चाहें तो अपने account को recover करने के लिए Gmail support से भी मदद ले सकते हैं। लेकिन help center से मदद लेने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ऊपर बताए गए तरीकों से ही आप अपने Gmail account का password पता कर लेंगे।
Gmail Password से जुड़े सवाल
1. Gmail का Password भूल जाने पर क्या करे?
अगर आप अपने Gmail account का password भूल गए हैं तो आप forgot password करके अपना account recover कर सकते हैं और उसका password पता कर सकते हैं।
2. अपनी Gmail का Password कैसे पता करे?
Gmail account का password पता करने के लिए काफी तरीके हैं जैसे – phone number से account password पता करना, email से account password पता करना आदि। इस आर्टिकल में आपको Gmail का password पता करने के सभी तरीके मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
- Email Address क्या होता है
- Promo Code क्या होता है और ये कैसे मिलता है
- Incognito Mode क्या होता है
- Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए
निष्कर्ष
दोस्तों, इस आर्टिकल को अगर आपने अच्छे से पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा की Gmail Id का Password कैसे पता करे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी website से जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।