Top 5 Useful Fraction Calculator Apps और Websites

बढ़ती technology ने tablet और smartphones के लिए maths की समस्या को सुलझाने वाले applications को जन्म दिया है। और इनका इस्तेमाल करके यहां तक ​​कि सबसे कठिन mathematical problems को भी हल किया जा सकता है। हमने internet पर कुछ सबसे बढ़िया calculator programs देखे जो की आपकी किसी भी arithmetic problem को solve कर सकते हैं। और इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने phone का smartphone खोलना है और अपनी mathematical problem की photo लेनी है जिसके बाद ये calculator apps और websites आपको आपकी समस्या का solution दे देंगे। या फिर आप चाहें तो manually problems को डालकर भी उनका solution पा सकते हैं।

तो आइए जानते हैं की कौन से वो calculator apps और websites हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Calculator-Online.net

अब तक का मौजूद सबसे बड़ा multiple fraction online calculator app calculator-online.net है। इसमे आपको काफी अलग-अलग प्रकार के calculators मिल जाते हैं जिसके शायद आपने कभी नाम भी नहीं सुने होंगे। ये online app ratio arithmetic को calculate करने के लिए बहुत ज्यादा popular है, इसके बढ़िया user-interface की वजह से। इसके अंत में बस हम यही कह सकते हैं की अगर आप calculator-online.net का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपनी problems के बिल्कुल accurate results मिलेंगे।

Google Meet क्या है और इसके फायदे क्या हैं

Calctastic

Calctastic एक application है जिसे आप Google play store से download कर सकते हैं। इस app में आप अपने maths question की picture ले सकते हैं और फिर उसका जवाब इस app में ढूंढ सकते हैं या फिर आप पहले से ली गई किसी सवाल की तस्वीर को भी इसमे इस्तेमाल कर सकते हैं और question का answer ढूंढ सकते हैं। आपको इस app में photo में से उतना हिस्सा crop करना है जीतने में सवाल है जिसके बाद app का AI उसे check करेगा और फिर आपके सवाल का जवाब आपको दे देगा। इस app में आपको question का answer step-by-step दिया जाता है ताकि आप उसे आसानी से समझ सकें।

Calctastic सबसे ideal calculator है math problems को हल करने के लिए क्योंकि इसमे step-by-step बताया जाता है की किसी समस्या को कैसे हल करना है।

Maple Calculator

Maple calculator एक free और powerful math solver application है जो की आपको 2-D और 3-D graphs के solutions देता है और साथ ही step-by-step tutorials भी देता है। ये app आपको बहुत अच्छे features और functionality देता है जैसे – problems को आसानी से enter और solve करना और arithmetic problems को display करना algebra से, discrete math, calculus, linear algebra, and multivariate calculus. इस app में भी आप camera का इस्तेमाल करके problems के answers को ढूंढ सकते हैं।

Play Store पर I’d कैसे बनती है

इस app में आपको step-by-step solutions मिलते हैं जिनसे आप काफी अलग-अलग mathematical problems जैसे – equations, finding limits, derivatives और integrals, matrix operations को solve कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस app में काफी सारे features हैं जो की आप इसे download करके देख सकते हैं।

Photomath

Photomath एक बहुत ही अच्छा calculator app है algebra और math problems solve करने के लिए। Photomath AR यानि augmented reality का इस्तेमाल करता है जिसमे आपको अपने phone के camera से ही अपने maths problems की photo लेनी है जिसके बाद आपको आपकी problem का solution आपकी screen पर मिल जाएगा। इस app में modern technology का इस्तेमाल किया जाता है problems को solve करने के लिए और इसमे आप simple maths problems से लेकर calculas तक की problems को आसानी से solve कर सकते हैं। इस app की AI functionality आपको best और accurate answer देती है आपकी किसी भी maths problem के लिए।

BHIM App क्या है और इससे पैसे Transfer कैसे करें

Calculator Plus

Calculator plus का interface एक पुराने typical calculator जैसा है यानि जिस प्रकार पुराने समय में calculators हुआ करते थे ठीक उसी प्रकार का इसका भी interface भी है। ये भी काफी अच्छा calculator है जिसमे आपको आपकी हर mathematical problem का solution मिल जाता है। ये app एक learning tool है जो की आपको relevant sources से answers ला कर देता है। इस app में किसी भी question का जवाब ढूंढा जा सकता है बस user को अच्छे से answer ढूँढना आना चाहिए। बात करें इसकी quality की तो EAS ने इस app को 4-star rating दी है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस article में हमने आपको सबसे बढ़िया calculator apps और websites के बारे में सारी जानकारी दे दी है। अगर आपको ये article और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ share जरूर करें जिन्हे इस article की जरूरत है। ऐसे ही articles पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर बने रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android और Technology से जुड़े articles ले कर आते रहते हैं।

Rate this post

Leave a Comment