भारत के 600 से भी अधिक जिलों में पहुँच चुका है “5G Network”, दे रहा है 30 गुना से भी ज्यादा Internet Speed

भारत में 5G network की testing पूरी हो चुकी है और अब इसे देश में rollout करना शुरू कर दिया गया है। Gujarat भारत का सबसे पहला ऐसा राज्य था जहां पर Jio ने अपनी 5G services को rollout किया था जिसके बाद भारत के 12 अन्य जिलों में भी 5G network services को rollout किया गया जिनमे शामिल हैं – Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad, Siliguri, Nagpur, Varanasi, Patna, Gurugram, Panipat, Guwhati.

Realiance Jio और Bharti Airtel का 5G Launch

वर्ष 2022 में देश में 5G services को launch किया गया था और अब देश की 2 बड़ी telecom companies Bharti Airtel और Reliance Jio अपना 5G network देश में तेजी से फैला रही हैं। अभी हाल ही में Airtel ने अपनी 5G services को Port Blair में launch किया था और जिसके साथ Airtel भारत की पहली ऐसी company बन गई थी जिसने union territory Andaman और Nicobar island में 5G network launch किया।

Port Blair में अपनी 5G service के launch के साथ company ने ये दावा किया की Airtel ने Andaman और Nicobar island के लिए 5G connectivity चालू कर दी है ताकि communities को जोड़ा जा सके। सिर्फ इतना ही नहीं Airtel ने 5G plus service को Port Blair में भी चालू कर दिया है और company का ये दावा है की, “Port Blair में हमारे ग्राहकों को 5G connectivity में 4G speed से 20 से 30 गुना तेज speed मिलेगी जो की अपने आप में काफी बड़ी बात है। 5G के कुछ फ़ायदों की बात करें तो ये है की इसकी मदद से ग्राहक HD video streaming, gaming और instant content downloading कर सकेंगे।

5G Network के बारे में Political View

कुछ political data की बात करें तो Minister of State for Communications, माननीय Devusinh Jesingbhai Chauhan ने G20 Digital Economy Working Group (DEWG) की meeting में बताया की “भारत ने 200 से भी कम दिनों में 600 से अधिक जिलों में 5G network को rollout कर दिया है।” और खास बात ये है की भारत का 5G network पूरी दुनिया में सबसे तेजी से फैलने वाला telecom network है। Minister of State for Social Justice and Empowerment, A Narayanaswamy ने भी भारत में 5G network पर टिप्पणी की की भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा telecom network है पूरी दुनिया में। भारत में data rates अन्य देशों से काफी कम है और जिस रफ्तार से भारत में 4G और 5G networks बढ़ा है उसने पूरी दुनिया को चौका दिया है।

अगले वर्ष के लिए 5G Network Companies का Target

Airtel और Reliance network ने एक target set किया है जिसमे वो अगले साल march तक यानि march 2024 तक 150 million लोगों को 5G network पर shift करना चाहते हैं। Telecom industry के analysts का कहना है की financial year 2023 में telecom companies के लिए एक बड़ा बदलाव आएगा। Reliance Jio और Airtel 5G services rollout करने के साथ-साथ अपने 5G network को और बेहतर करने पर भी ध्यान दे रही हैं।

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको बताया है की किस प्रकार 5G network को भारत के 600 से अधिक जिलों में rollout कर दिया गया है और ये किया है भारत की दो बड़ी नामी companies ने जो की हैं – Reliance Jio और Bharti Airtel. अगर आपको इस article से कुछ जरूरी जानकारी मिली हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि वो भी भारत में फैलते 5G network के बारे में जान सके और अगर उनके शहर में ये उपलब्ध है तो इसका लाभ उठा सकें।

अगर आप technology से जुड़े ऐसे ही articles पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर बने रहें क्योंकि यहाँ पर हम आपके साथ Android और latest technology और news से जुड़े articles लाते रहते हैं।

Rate this post

Leave a Comment