भारत में Apple company ने अपना पहला store खोल दिया है लेकिन लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल हैं इसलिए आज इस article में हम आपको इस store से जुड़ी सारी जानकारी देंगे और साथ ही आपके सवालों का भी जवाब देंगे। तो चलिए जानते हैं भारत में खुलने वाले इस पहले Apple Store के बारे में।
Apple company के बारे में कौन नहीं जानता, इस company के products इस्तेमाल करने अपने आप में ही एक status की बात है और iPhone और Macbook बनाने वाली इस company ने भारत में सबसे पहला store Mumbai के Jio World Drive Mall में खोला है और इस store का नाम Apple BKC रखा गया है।
इसके बाद company 20 April को यानि आज एक और store Delhi के Saket area में खोलने वाली है। Apple company ने वर्ष 2020 में अपना online store भारत में launch कर दिया था और साथ ही company offline store भी launch करना चाहती थी उस ही समय लेकिन कुछ कारण की वजह से वो नहीं हो पाया।
लेकिन अब ये मुमकिन हुआ है जिसके बाद company ने अपना पहला store Mumbai में और अब दूसरा store Delhi में खोलने जा रही है। लेकिन Apple के stores खुलने पर लोगों के मन में काफी सवाल हैं जिनमे सबसे प्रमुख है की, “Apple के products खरीदने के लिए दुकाने तो पहले से ही हैं भारत में तो फिर इस नए Apple BKC store का क्या फायदा है और ऐसा क्यूँ कहा जा रहा है की ये भारत में खुलने वाला Apple का पहला store है।”
तो आइए जानते हैं की क्यों Apple का BKC store भारत में खुलने वाला पहला Apple store है।
Apple Store का क्या फायदा है
अगर आप ये सोचते हैं की भारत में तो apple के कई stores पहले से ही मौजूद थे जैसे – iCrest, Imagine आदि तो फिर Apple BKC store पहला store कैसा हुआ तो हम आपको बता दें की आज तक भारत में apple की जितनी भी दुकाने थी वो सब Apple के authorised stores हैं और वो products की reselling करते हैं यानि वो stores पहले बाहर से Apple products को मंगाते हैं और फिर उन्हे भारत में बेचते हैं। इन stores को apple के products बेचने की सिर्फ अनुमति थी बाकी ये कोई Apple के official stores नहीं हैं।
लेकिन अब Apple ने अपना official store Mumbai के एक mall में Apple BKC के नाम से launch कर दिया है जिसके अपने अलग ही फायदे हैं। इन stores पर आपको apple का हर product मिलेगा और साथ ही उन पर exclusive offers भी मिलेंगे जिनके लाभ लेकर आप कम पैसों में Apple के products का फायदा ले सकते हैं।
Launch होते ही भारत पहुंचेंगे Apple के Products
पहले जब Apple के products भारत में launch होते थे तब वो तुरंत भारत में नहीं आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब भारत में Apple का official store खुल चुका ह। अब जब भी Apple का कोई नया product जैसे iPhone 15 आदि भारत में launch होगा तुरंत ही वो भारत में आ जाएगा और फिर उसे आप खरीद सकेंगे। Apple ने अपने store में 100 expert staff भी hire किया है जो की आपको product की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 100 लोगों की ये team 20 से ज्यादा भाषाओं में आपसे बात कर सकती है ताकि consumer को product समझने में कोई परेशानी ना हो।
Apple Store की Exclusive Services
- Apple store में आप products expert से बात करके उनकी advice पर ले सकते हैं।
- Apple के नए product launch होते ही वो भारत के Apple stores में आ जाएंगे जिसके कारण आपको बाहर से नए Apple के product को import कराने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Apple के सारे products आपको Apple store पर मिलेंगे।
- Apple Trade-in की मदद से आप अपने पुराने Apple device को देकर नए Apple device खरीदने पर discount ले सकते हैं।
- यहाँ पर आपको expert service और support की सुविधा भी दी जाएगी।
- Apple Store पर आप Apple Gift card के जरिए भी shopping कर सकते हैं और यहाँ पर आपको Apple के special offers का भी लाभ मिलेगा।
Apple Store के Features
Mumbai में खोला गया Apple BKC store 20 हजार square feet में है और इसे Mumbai के Jio World Drive Mall, Bandra Kurla Complex में खोला गया है। इस store का ज्यादातर हिस्सा grey या white जैसा है और इस store के दरवाजे glass के हैं। Mumbai में खोले गए इस store के हर महीने का किराया 42 लाख रुपये है और Delhi के Saket में खुलने वाले store का किराया भी लगभग 40 लाख रुपये है लेकिन वो Mumbai के store से थोड़ा छोटा है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, ये थी भारत में खुल रहे Apple BKC store की पूरी कहानी। भारत में Apple store खुलने से काफी फायदे हैं और सबसे बड़ा फायदा ये है की अब हमे Apple के products launch होते ही भारत में मिल जाएंगे। हमे उम्मीद है की Apple Store के बारे में दी गई जानकारी आपको अछि लगी होगी। अगर आपको ये पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और अगर आप Technology से जुड़े ऐसे ही articles पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।