Telegram से पैसे कैसे कमाए? 13 तरीके

आज के समय में लोग online कई तरीकों से पैसे कमा रहे हैं चाहे वो कोई भी medium हो। जो भी medium आप normal उसे करते हैं लोग उसी का इस्तेमाल करके महीने के अच्छे पैसे बना रहे हैं और ऐसे ही platforms में से एक है Telegram. आपने Telegram का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि ये काफी popular social media app है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और घरवालों से बात कर सकते हैं।

हमने पहले ही अपनी website Telegram के ऊपर एक article लिखा हुआ है जिसमे हमने बताया था की Telegram क्या है और इससे जुड़ी हर एक जानकारी उस article में दी गई है। अगर आप Telegram के बारे में नहीं जानते तो आप वो article पढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आप Telegram के बारे में जानते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये article आपके लिए है। इस article को पढ़ने के बाद आपको Telegram से पैसे कमाने के कई सारे अलग-अलग तरीकों के बारे में पता चलेगा।

तो चलिए बिना और देरी किए article शुरू करते हैं और जानते हैं की Telegram से पैसे कैसे कमाए

Telegram से पैसे कैसे कमाए

Telegram से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Ads Selling

सबसे पहला और आसान तरीका Telegram से पैसे कमाने का है Ads selling. जी हाँ, अगर आपके Telegram channel पर बहुत सारे users आपसे जुड़े हैं तो आप अपने channel पर किसी भी brand या product की ads चला कर उनकी promotion कर सकते हैं और जिसके लिए आप client या company से पैसे charge कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो direct client को pitch कर सकते mail के जरिए या फिर किसी और माध्यम से और फिर उनके साथ काम करके, उनके product या company की ad अपने Telegram channel पर चला कर उनसे पैसे कमा सकते हैं। ये Telegram channel से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।

Subscription Fees

Subscription fees के जरिए आप Telegram से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस model से पैसे कमाने के लिए आपको एक private Telegram channel बनाना होगा और वहाँ पर लोगों को ऐसी information देनी होगी जो की उनके लिए बहुत कीमती हो और जिसके लिए वो आपकी subscription fees देने के लिए तयार हो। इस model का फायदा ये है की आपके पास हर महीने आपके users से पैसे आते रहेंगे। तो आप इसे passive income का एक source बोल सकते हैं। Telegram पर एक private channel बनाने के बाद आपको users को बोलना होगा की अगर वो private channel access करना चाहते हैं और उसका content access करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हे एक fees देनी होगी जिसके बाद उन्हे private channel का link मिलेगा जिसे join करके वो premium content access कर सकेंगे।

Google मेरा नाम क्या है

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing online पैसे कमाने का एक बहुत ही popular तरीका है जिससे आज के समए में लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। Affiliate Marketing का model बहुत simple है, इसमे बस आपको एक product को target audience को promote करना होता है और जब भी कोई आपके link से उस product को खरीदेगा तो उसका कुछ प्रतिशत आपको commission के रूप में मिलता है। इस पूरे model को affiliate marketing कहते हैं। अगर आपके पास एक ऐसा Telegram channel है जिसमे हजारों लाखों users हैं और जो की आपके recommended product को खरीद सकते हैं तो आप आओने channel में Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Sell Products

अगर आप अपने products बनाते हैं या फिर आपकी कोई दुकान है तो भी आप Telegram के जरिए पैसे कमा सकते हैं और अपने business को expand कर सकते हैं। इसमे आपको करना ये होगा की आपको अपनी target audience का एक channel बनाना होगा जो की आपके समान को आपसे खरीदे। आब आपको अपने product को उस channel में promote करना होगा और उसकी marketing करनी होगी। अब जब किसी को आपका product पसंद आएगा तो वो आपसे order करेगा और इस तरह आप Telegram से अपने products को bech कर पैसे कमा सकते हैं।

Airtel का Number कैसे निकाले

Link Shortening

Link Shortening भी एक बहुत अच्छा तरीका है Telegram से पैसे कमाने का। आप अपने Telegram channel में काफी links share करते होंगे लेकिन जिसके लिए आपको पैसे नहीं मिलते होंगे। कैसा हो अगर आप उन links से भी पैसे कमाए, यानि जब भी कोई link पर click करे तो आपको पैसे मिले। ऐसा करने के लिए आपको link shortening technique को इस्तेमाल करना होगा जिसमे होता ये है की आपको अपने link को जिसे आप share करना चाहते हैं उसे एक platform पर short करना होता है और फिर उस shortened link को अपने Telegram channel में share करना होता है। अब जब भी कोई उस shortened link पर click करेगा तो पहले उसे कुछ देर का ad दिखाई देगा और फिर उसके बाद वो content जिसका आपने link share किया था। इस तरह आप link shortening से पैसे कमा सकते हैं।

Link Shortening के कई सारे platforms हैं जिन्हे आप internet पर देख सकते हैं और अपना account बना कर link short करके पैसे कमा सकते हैं। Shortened link पर हर 1000 click पर आपको 300 से 400 रुपये मिल सकते हैं जो की आपकी bonus earning हो सकती है। जो भी पैसे आप links को short करके कमाएंगे उन्हे आप अपने bank account में direct transfer कर सकते हैं।

Refer and Earn

ऐसे कई सारे apps हैं जो की app को अन्य लोगों को refer करने के लिए पैसे देते हैं। अगर आप ऐसे कोई apps use करते हैं जिनमे refer करने के लिए पैसे मिलते हैं तो आप उनके link अपने Telegram channel में share कर सकते हैं और जब भी कोई user आपके link से अपना account उस app पर बनाएगा जिसका link आपने share किए तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। इस पूरे model को refer and earn कहते हैं और इस तरीके से भी आप ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं।

Groww App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं

Course Selling

अगर आपकी कोई website या online portal है जहां पर आप अपने courses को sell करते हैं तो इसके लिए भी आप Telegram का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आपको करना ये होगा की आपके जो भी courses हैं उनकी promotion अपने Telegram channe में ऐसे करनी होगी की आपके channel members को लगे की हाँ आपका course उनके लिए बहुत फायदेमंद है ताकि वो आपका course लें और आपको पैसे मिले। इस प्रकार आप Telegram channel के जरिए अपने courses बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Digital Assets से

अगर आपके पास कोई digital asset जैसे कोई YouTube channel या फिर Blog है तो आप उसकी promotion अपने group में करके पैसे कमा सकते हैं और इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके YouTube channel या फिर Blog पर Google AdSense approved होना चाहिए ताकि जब भी users आपके channel या blog पर जाएँ तो उन्हे ad दिखे और आप उससे पैसे कमा सको।

Meesho App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Sell Telegram Channel

आप सीधा Telegram channel को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ, अगर आपके पास एक बहुत अच्छा Telegram channel है जिसमे quality audience है और जिनसे conversion बहुत अच्छा मिलता है तो आप अपने Telegram channel एक बहुत अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Market में हर चीज के खरीदार हैं बस आपको समान बेचना और market करना आना चाहिए। ऐसे बहुत से लोग हैं जो की channels को खरीदते और बेचते हैं।

Sell Service

आप अपनी services या talent को भी online बेच सकते हैं। मान लीजिए आपके पास कोई एक skill है जैसे – graphic desiging या फिर website designing तो आप इसकी publicity अपने Telegram channel पर कर सकते हैं और फिर जब आपको client मिले तो आप उनके लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार आप अपनी service या talent को online Telegram channel की मदद से clients को बेच सकते हैं।

English सीखने वाले सबसे बढ़िया Apps

Paid Posts

आप चाहें तो अपने Telegram channel में एक post करने के लिए भी clients से पैसे ले सकते हैं। ये post आप किसी company या product के ऊपर कर सकते हैं जिसके बाद आप उनसे इसके लिए पैसे ले सकते हैं। ऐसी कई companies या websites हैं जो की आपको एक post करने के लिए बहुत सारे पैसे दे सकती हैं। इसलिए paid posts भी Telegram channel से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।

Digital Assets की Promotion करके

आप अपने digital assets जैसे YouTube channel या फिर Blog की promotion करके भी Telegram से पैसे कमा सकते हैं। ये थोड़ा indirect तरीका है Telegram से पैसे कमाने का लेकिन ये बहुत अच्छा है। अगर आपका कोई YouTube channel या फिर Blog है जहां पर आप regulalry content share करते हैं तो आप Telegram पर अपने YouTube channel या फिर Blog से related एक channel बना सकते हैं जहां पर आप अपनी latest videos या posts की promotion करेंगे और जब कोई आपके Telegram channel से आपके YouTube channel या फिर Blog पर redirect होगा तो Google AdSense ads से आप पैसे कमा पाएंगे। इस प्रकार आप अपने digital assets की promotion Telegram channel पर करके पैसे कमा सकते हैं।

Play Store Download कैसे करें

Products Reselling

Products reselling के बारे में आपने जरूर सुना होगा। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दें की इसमे आपको किसी और company के products को sell करना होता है। और क्योंकि आप किसी company के products किसी तीसरे व्यक्ति को बेच रहे हैं इसलिए इस concept को reselling कहते हैं। इसमे आपको पहले अपना एक account Meesho या फिर Glowroad जैसे किसी reselling platform पर बना लेना होता है और फिर उनके products को अपना margin set करके बेचना होता है जिसके बाद आपको आपके द्वारा set किया गया marging मिल जाता है। Reselling में आप products पर अपना comissions खुद से set कर सकते हो लेकिन affiliate marketing में ऐसा कुछ नहीं है। आप Meesho या Glowroad के products को अपने Telegram channel के माध्यम से online promote कर सकते हो और जब भी किसी को कोई order place करना हो तो उसका order ले लें और फिर अपना margin set करके उस product को बेच दें। इस प्रकार आप Telegram की मदद से products की reselling करके भी पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Telegram से पैसे कमाने के हर एक मुमकिन तरीके के बारे में बता दिया हैं। हम उम्मीद करते हैं की अब आपको ये समझ या गया होगा की Telegram से पैसे कैसे कमाए। आगर आपको ये आर्टिकल और इसमे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि वो भी अपने खाली समय का इस्तेमाल करके अपना Telegram channel grow कर सकें और उससे अच्छा पैसा कमा सके। अगर आप और इसी तरह के article पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम ऐसे ही articles share करते रहते हैं।

Rate this post

Leave a Comment