Instagram से पैसे कैसे कमाए (5 आसान तरीके) – 2023

Online पैसा कमाना आज कल बहुत ज्यादा trend में है और लोग हर एक online platform से पैसे कमा रहे हैं। ऐसा ही एक online platform है जिसका नाम है Instagram और आप इसे इस्तेमाल जरूर करते होंगे क्योंकि आज के समय में सभी लोग social media को इस्तेमाल करते हैं और Instagram popular social media platforms में से एक है।

लेकिन अगर आपको Instagram Marketing नहीं आती है, तो आपको Online Digital Marketing Skills सीखनी पड़ेगी, जिसकी मदद से आप पूरा YouTube Skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाए। अगर आप इस विषय के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ऐसे 11 तरीकों के बारे में पता चलेगा जिनसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें

Instagram से पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता लेकिन फिर भी कुछ जरूरी बातें जो आपकपो ध्यान रखनी होंगी। तो आइए एक-एक करके जानते हैं की Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है।

  1. Professional Account – सबसे पहले आपको अपने account को professional account में convert करना होगा जिसके बाद आप professional tools को access कर सकेंगे और उनका फायदा उठा सकेंगे जिससे आपको अपने Instagram online business में काफी मदद मिलेगी।
  2. Instagram Followers बढ़ाए – Instagram से अगर आप अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Instagram account पर followers बढ़ाने होंगे जिसमे समय लगेगा। लेकिन अगर आपने एक बार अपने account पर followers बढ़ा लिए तो इसका फायदा आपको बहुत लंबे समय तक मिलेगा और आप बहुत अच्छे पैसे अपने Instagram account से कमा सकेंगे और वो भी अलग-अलग तरीकों से।
  3. Niche ढूँढे – सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखनी होगी वो है अपनी niche define और select करना। क्योंकि अगर आप mixed content का page बनाएंगे जिसमे आपको technology, motivation, finance, news, sports आदि सबसे संबंधित post डालेंगे तो आप अपनी target audience नहीं ढूंढ पाएंगे और जिसकी वजह से इतना अच्छा conversion आपको नहीं मिल पाएगा। इसलिए किसी भी एक niche यानि topic पर अपना page बनाए ताकि आप एक particular audience को target कर सकें और अच्छा conversion निकाल सकें।

Telegram से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए

नीचे हमने Instagram से पैसे कमाने के 11 तरीके बताए हैं और जिन्हे हमने अच्छे से explain किया है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो तरीके जिनसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

Brands Promotion

Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका brands promote करना है। अगर आपके Instagram account पर बहुत अच्छे followers हो गए हैं तो आप अपनी niche के brands को approach कर सकते हैं की आप उनके brand की promotion अपने page पर करना चाहते हैं जिससे उन्हे फायदा होगा और उनके products की sale बढ़ेगी। कई बार ऐसा भी होता है की brands आपको खुद approach करते हैं की आप उनकी promotion अपने Instagram account पर कर दें। आप brand to brand, post के price को negotitate कर सकते हैं। Brands promotion सबसे अच्छा तरीका है Instagram से पैसा कमाने का क्योंकि इसमे आपक ऑबस एक post करने के अच्छे पैसे मिल जाते हैं।

Instagram Reels Bonus

अगर आपके Instagram पर बहुत सारे followers हैं तो आप reels बना कर भी पैसे कमा सकते हैं। अभी कुछ समय पहले ही Instagram ने अपने plaform पर monetization का एक नया तरीका निकाला है जिसका नाम है Instagram reels bonus. इसमे होता ये है की आपके account और followers के हिसाब से आपको एक bonus allot किया जाता है monthly basis पर जिससे आप reels डालकर पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए आपका Instagram reel bonus 1000$ है तो आपको एक महीने में 1000$ से ज्यादा पैसे Instagram reels bonus से नहीं मिलेंगे। आप जितनी ज्यादा reels डालेंगे और उस पर जितने ज्यादा views आएंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे लेकिन आपको alloted insta reels bonus से ज्यादा पैसे आपको नहीं मिलेंगे। इस प्रकार आप reels डालकर Instagram reels bonus से पैसे कमा सकते हैं।

Dhani App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Photos बेचकर

आप चाहे तो photo बेचकर भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोगों को photography का शौक होता है जिसके लिए वो दुनिया घूमते हैं और अलग-अलग photos खीचते हैं। अगर आपको ऐसा कुछ शौक है और आपके पास भी बहुत सारी अच्छी photos हैं तो आप उन्हे Instagram पर अपना watermark लगाकर upload कर सकते हैं जिसके बाद जब किसी brand, company या किसी व्यक्ति को आपकी ली हुई photo पसंद आएगी तो वो आपको contact करेंगे जिसके बाद आप उन्हे वो photo बेच सकते हैं। Photo से watermark हटाने के लिए और उन्हे photo के सारे rights देने के लिए आप उन्हे पैसे ले सकते हैं और इस प्रकार आप photos बेचकर भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

Collaboration करें

आप चाहे तो अन्य Instagram creators के साथ collaboration करके भी पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए आपके Instagram page पर लाखों followers हैं और कोई दूसरा व्यक्ति है जिसके page पर केवल कुछ हजारों में ही followers हैं तो ऐसे में आप उस व्यक्ति के साथ collaboration में एक post कर सकते हैं ताकि उसकी और उसके account की promotion हो और ऐसा करने के लिए आप उससे पैसे ले सकते हैं। अब collaboration के लिए आपको कितने पैसे लेने हैं ये बिल्कुल आप पर और उस व्यक्ति पर निर्भर करता है। तो Instagram पर collaboration भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

Google Play Store Download कैसे करे

Sell Course

अगर आपने कोई ऐसा Instagram page बनाया है जहां पर आप educational content share करते हैं तो आपके पास बहुत अच्छी oppportunity हैं courses को sell करके पैसे कमाने की। आप अपने Instagram page के जरिए courses को promote कर सकते हैं और उन्हे बेच कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास अपने courses नहीं हैं तो आप किसी और company के courses को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं commission के रूप में।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing commissions के जरिए पैसे कमाने का एक तरीका है। इसमे आप किसी एक company के products को promote करते हैं और फिर उसके लिए आपको commissions के रूप में पैसे मिलते हैं। जैसे अगर आप Amazon affiliate करते हैं तो आपको उसके products को promote करना होगा और जब भी कोई आपके link से उन products को खरीदेगा तो आपको affiliate commission मिलेगा। इस pure concept को affiliate marketing कहते हैं। आप Affiliate marketing से भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो Affiliate marketing करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए

Meesho

Meesho भी एक बहुत अच्छा तारीक है जिससे आप Instagram के जरिए पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Meesho के बारे में नहीं जानते तो हमने पहले ही Meesho के बारे में इस website पर article लिख रखा है जहां से आपको पता चल जाएगा की Meesho क्या है। Meesho पर जो products हैं उनकी images ले कर आप Instagram पर add चला सकते हैं और customers से order ले कर उनके घर पर deliver कर सकते हैं। इसमे आपको बस Meesho को order देना है और बाकी काम Messho खुद कर लेगा delivery से लेकर returns तक सब कुछ। आप Meesho से जो भी product बेचेंगे उसमे आपको अपना comission जोड़ कर ही customer को उसका price बताना है जिसके बाद product की कीमत Meesho अपने पास रख लेगा और आपने जो margin set किया वो आपको मिल जाएगा। इस प्रकार आप Meesho के जरिए Instagram की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Social Media Manager बने

आप चाहें तो किसी बड़े influencer के लिए social media manager या फिर Instagram manager बन सकते हैं और salary basis पर काम कर सकते हैं। इसमे आपको उस influencer का जिसके लिए आप काम कर रहा हैं पूरा Instagram manage करना होगा posts से लेके, brands से बात करने से लेकर Instagram का सारा काम। आप Instagram manager बन के भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Thop TV Download कैसे करे

Sell Instagram Account

अगर आपके Instagram account पर बहुत ज्यादा और अच्छे followers हो गए हैं तो आप अपने Instagram account बेच भी सकते हैं और आप शायद ना जानते हो लेकिन Instagram accounts बहुत महंगे बिकते हैं। तो अगर आपके पास कोई अच्छा Instagram account है तो उसे बेचकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Sell Products

आप चाहे तो अपने products को Instagram की मदद से online बेच सकते हैं। आप जिन भी products को online बेचना चाहते हैं उसके लिए आपको एक Instagram page बनाना है जिसके बाद आपको उन products को उस page पर डालना है और उनकी promotion करनी है। जब आपका product लोग देखेंगे तो जिस किसी को भी वो पसंद आएगा वो आपको contact करेगा उसे खरीदने के लिए। और इस प्रकार आप Instagram की मदद से products को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Airtel SIM का Number कैसे निकाले

दूसरे Accounts को Promote करें

Instagram पर अगर आपके account पर बहुत अच्छे followers हैं तो दूसरे page owners आपको contact करेंगे ताकि आप उनके account की promotion कर दो और उनके followers भी बढ़ जाएँ। जब भी कोई आपको contact करे अपना page promote करवाने के लिए तो इसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते हैं। या तो लोग आपको खुद contact करेंगे या फिर आप भी लोगों को सामने से approach कर सकते हो की आप उनका page promote कर सकते हो और इसके लिए आप उनसे इतने पैसे लोगे। इस प्रकार आप दूसरों के Instagram account को promote करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने से जुड़े सवाल

  1. Instagram पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते हैं?
    ऐसा कुछ fix नहीं है की Instagram पर इतने followers होने पर पैसे मिलेंगे। क्योंकि Instagram followers ज्यादा होने के पैसे नहीं देता बल्कि views पर पैसे देता है और वो भी Instagram reels bonus जो की आपको आपके account के हिसाब से allot किया जाता है।
  2. Instagram पर पैसा कब मिलता है?
    Instagram पर कभी-भी पैसे मिल सकते हैं बस आपके पास एक अच्छा Instagram account अच्छे खासे followers के साथ होना चाहिए जिसके बाद आप Instagram से हर महीने बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Instagram se paise kaise kamaye और इस platform से पैसे कमाने के लिए इस आर्टिकल में हमने कुल 11 तरीके बताए हैं जो की काफी शानदार हैं जिन्हे आप भी try कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई अच्छा Instagram account है जिसमे हजारों या लाखों followers हैं तो आप Instagram से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने इस article में विस्तार से बताया है।

अगर आपको ये article और इसमे दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ sare जरूर करें ताकि वो भी Instagram पर timepass करने के बदले कुछ बेहतर करें और कुछ पैसे कमा पाएं।

Rate this post

Leave a Comment