पहले के समय में कोई document scan करना होता था तो उसके लिए हमें साइबर कैफ़े या फिर फोटोस्टेट की दूकान पर जाना पड़ता था। लेकिन समय बीतने के साथ smartphones काफी update हुए जिनका इस्तेमाल करके अधिकतर काम phone से ही हो जाते हैं।
इन्ही कामों में से एक काम document scan करना भी है। पहले smartphone से बहुत कम काम किये जाते थे लेकिन आज के समय में आपका smartphone बहुत कुछ कर सकता है। आज आप अपने phone से किसी भी document को आसानी से scan कर सकते हैं।
इस article में हम आपको इसी तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं की आखिर किसी भी Mobile से Document Scan कैसे करते हैं। Mobile से document scan करने के बारे में जानने के लिए इस article को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Mobile से Document Scan कैसे करते हैं
Mobile से document scan करने के लिए अभी तक तो phone में अलग से कोई feature नहीं आया है लेकिन फिर भी phone से scanning करी जा सकती है। Scanning करने के लिए आपको अपने phone में पहले एक app install करना होगा जिससे आप documents को scan कर पाएंगे।
App को download कैसे करते हैं और उससे scanning करने के लिए आप निचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर Adobe scan app को download करना है।

2. Download करने के बाद आपको app खोलना है और अपने adobe account में login करना है। अगर आपका adobe account नहीं है तो नया account बना सकते हैं। आप चाहें तो Google, Facebook या apple ID से भी login कर सकते हैं।

3. Login करने के बाद app खुल जाएगा और अब सबसे पहले आपको app को camera permission देनी है।

4. अब आपको अपनी document scan करने के लिए document के option को select करना है। इसके बाद आपको अपने camera को document पर align करना है और उसे scan करना है।
5. Document पर आपको अपना camera align करके रखना है जिससे की वो document को अपने आप ही capture कर लेगा।
6. जब document capture पूरा हो जाएगा तब app आपको अपने आप ही next window पर भेज देगा जहाँ पर आप अपनी scanned document के text को copy कर सकते हैं।
7. अगर आप scan की गयी document में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं तो आपको Adjust and Save पर click करना है।

8. इसके बाद उस scanned document को edit करने के लिए आपके सामने कई सारे options आएंगे जहाँ से आप उस document में कोई भी बदलाव कर सकते हैं।
9. अब उस scanned document को save करने के लिए आपको save PDF पर click करना है।
10. इसके बाद आपकी PDF device में save हो जाएगी और आपके सामने एक नयी window भी खुलेगी जिसमें आप scanned document को JPEG format में save कर सकते हैं या फिर उसे share कर सकते हैं।
इस तरह आप adobe scan app का इस्तेमाल करके किसी भी document को आसानी से scan कर सकते हैं।
Mobile से Document Scan करने के फायदे
- Mobile से document scan करने का फायदा ये है की आपको अलग से कोई भी scanner का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है।
- आपका mobile हमेशा आपके पास ही होता है जिसके कारण आप कभी भी कहीं भी कोई भी document scan कर सकते हैं।
- Phone में adobe scan से document scan करके document की quality काफी अच्छी होती है। Adobe scan के जरिये आप अपने phone से बहुत बढ़िया quality की document को कभी भी और कहीं भी scan कर सकते हैं।
Phone से Document Scan करने के Apps
Mobile से Document Scan करने से सम्बंधित सवाल
1. क्या Mobile से Documents Scan करी जा सकती है?
हाँ बिलकुल, आप अपने mobile से बहुत ही अच्छी quality में किसी भी document को scan कर सकते हैं।
2. सबसे बढ़िया Document Scanner App कौन सा है?
सबसे बढ़िया document scanner app Adobe scan है। इस app का इस्तेमाल कर आप बहुत बेहतरीन quality में documents को scan कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- किसी भी Phone में Zip File कैसे खोलें
- Mobile को तेजी से Charge करने के आसान तरीके
- Incognito Mode क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं
- Redmi Note 11T 5G Specifications और कीमत
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया होगा किसी भी Mobile से Document Scan कैसे करते हैं। इस article में जिस app के बारे में बताया गया है उससे आप आसानी से कोई भी document को बहुत अच्छे से scan कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको ये article पसंद आया होगा।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।