Mobile में Network Problem कैसे ठीक करें? 2 min में

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं mobile network की समस्या के बारे में और इस लेख को पढ़कर आपको पता चल जाएगा की Mobile की Network Problem कैसे ठीक करें। भले ही smartphones और network कितने ही विकसित हो चुके हों लेकिन आज भी बहुत बार हमें network problem का सामना तो करना ही पड़ता है।

Network में समस्या होने के कई कारण होते हैं। इस article में हम network problem के कारण के साथ network को ठीक करने के तरीके भी आपको बताएंगे। अगर आप अपने phone में network problem को ठीक करना चाहते हैं तो इस article को पूरा पढ़ें।

Mobile में Network Problem क्यों होती है

  1. Network problem का सबसे मुख्य कारण mobile का network को ना पकड़ पाना होता है, मतलब network tower से तो signals सही आ रहे हैं लेकिन phone उन signals को सही ढंग से पकड़ नहीं पा रहा है जिसके कारण network problem हो रही है।
  2. कभी-कभी signals सही आ रहे होते हैं और phone में भी कोई गड़बड़ नहीं होती है लेकिन SIM card में कुछ दिक्कत होती है।
  3. कुछ समस्या phone के software की वजह से भी होती है और इस समस्या का क्या समाधान है ये आपको article में आगे पता चलेगा।

Mobile की Network Problem कैसे ठीक करें

Mobile में network problem ठीक करने के लिए हम आपको कुल 10 तरीके बताने वाले हैं।

SIM Card निकालें

अधिकतर मामलों में SIM निकालकर दुबारा लगाने से network की समस्या हल हो जाती है। सबसे पहले आपको इसी तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अधिकतर network problems तो SIM card निकालकर दुबारा लगाने से ही हल हो जाती है।

Network Settings बदलें

1. सबसे पहले अपने phone में settings खोलें।

2. अब SIM card & mobile data पर click करें।

Click on SIM card

3. अब उस SIM पर click करें जिसमें network problem है।

vi network issue

Click on your SIM

4. इसके बाद सबसे निचे access point name पर click करें।

Click on access point name

5. अब ऊपर दी गयी 2 dots पर click करें और reset access points पर click करें।

Click on reset access points

6. अब एक step वापस जाएँ और access point names के निचे मौजूद carrier पर click करें।

Click on carrier

7. यहाँ पर आपको confirm करना है की auto select enabled हो। अगर वो option enable नहीं है तो आपको उसे enable करना है।

Click on enable

ये दो settings करने के बाद आपको check करना है की आपके network में कोई बदलाव आया या नहीं। अगर इस तरीके से आपकी network problem हल नहीं हुई तो कोई बात नहीं। नीचे हमने और भी तरीके बताए हैं।

Software Update करें

अगर आप network problem की समस्या का काफी समय से सामना कर रहे हैं तो आपको एक बार अपने phone के software पर ध्यान देना चाहिए यानी आपको ये check करना चाहिए की कहीं आपको phone के लिए कोई update तो नहीं आया और अगर आपके phone के लिए कोई update आया है तो आपको उसे फ़ौरन install कर लेना चाहिए।

अब शायद आप सोच रहे होंगे की आखिर phone update करने से network problem कैसे हल होगी? तो हम आपको बता दें की phone company और google समय-समय पर phone के लिए updates देते रहते हैं ताकि phone पहले से बेहतर काम कर सके। ये updates phone की overall performance को बेहतर करते हैं। इसलिए अगर आपके phone में कोई भी update आया है तो आपको उसे install कर लेना चाहिए।

Airplane Mode

आपने अपने phone में Airplane mode को तो देखा ही होगा। अगर आप इस mode के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें की ये एक ऐसा mode है जिसे on करने से phone की सभी services और networks बंद हो जाते हैं। वैसे तो ये mode airplane में सफर करते वक़्त इस्तेमाल करने के लिए बनाया है लेकिन इससे phone की network problem को भी ठीक करा जा सकता है।

अगर आपके phone में network दिक्कत कर रहा है तो आपको बस इस mode को settings में जाकर या notification में से on कर देना है और 10 seconds के बाद इस mode को बंद कर देना है। ये तरीका follow करके भी आप अपने phone की network problem ठीक कर सकते हैं।

SIM Disable करें

आप अपने network को SIM disable और enable करके भी ठीक कर सकते हैं। निचे हमने steps में बताया है की आप अपने SIM को कैसे disable कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने phone में settings खोलें।

2. अब SIM card & mobile data में जाएँ।

Click on SIM card

3. अगर आप 2 SIMs इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस SIM पर click करना है जिसमें network problem आ रही है।

Click on your SIM

4. अब आपको enable का option दिखेगा जो की enabled होगा उस पर click करके आपको उसे disable करना है। 10 seconds इंतज़ार करके आपको अपने SIM को दुबारा enable कर देना है।

Click on enable

इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप बहुत आसानी से अपने phone में network की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Data Roaming On करें

Data roaming का feature आपको तब इस्तेमाल करना चाहिए जब आप travelling कर रहे हों और अपने शहर से बहार हों। अगर आप अपने शहर से बहार जा रहे हो तो शहर से बहार निकलते ही roaming area शुरू हो जाता है जहाँ पर network में problem आती है। ऐसे में आपको अपने phone की settings में से data roaming को on करना पड़ता है। निचे के steps को follow करके आप अपने phone में roaming को enable कर सकते हैं।

1. सबसे पहले phone की settings खोलें।

2. अब SIM card & mobile data में जाएँ।

Click on SIM card

3. अगर आप 2 SIMs इस्तेमाल करते हैं तो आपको दोनों पर ही roaming को enable कर लेना चाहिए क्योंकि roaming activate करने से networks अच्छे मिलते हैं। पहले आपको अपने SIM पर click करना है जिसमे network problem हो रही है और उसकी settings खोल लेनी है।

Click on your SIM

4. SIM की settings में आपको Data roaming का option दिखेगा जिस पर click करके आपको उसे enable करना है।

Click on data roaming

Data roaming का इस्तेमाल वैसे तो travelling में ही होता है लेकिन अगर आप इसे हमेशा on रखेंगे तब भी कोई दिक्कत नहीं होगी। Data roaming से network में सही में फर्क पड़ता है और network strength अच्छी हो जाती है।

Mobile Restart करें

आपको अपने mobile को एक बार restart करके भी देखना चाहिए। कई बार network की समस्या बहुत ही छोटी होती है और उसमे ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। बहुत बार network problems सिर्फ phone restart करने से ही ठीक हो जाती है। तो कुछ और करने से पहले आपको phone restart करके देख लेना चाहिए।

Preferred Network Select करें

आपको हमेशा preferred network type ‘auto’ इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप manually network select करते हैं तो उससे network में problem होती है क्योंकि फिर network सिर्फ एक ही cellular network technology पर चलता है चाहे वो cellular network आ रहा हो या नहीं जिसके कारण network में समस्या होती है।

मतलब अगर आपका phone 4G network support करता है और आप preferred network type को 4G पर set करते हैं तो फिर आपका SIM सिर्फ 4G network technology पर ही चलेगा चाहे वो network मिले या ना मिले। फिर वो 3G या 2G पर अपने आप shift नहीं कर पायेगा।

लेकिन अगर आप preferred network type auto चुनते हैं तो network अपने आप ही 4G, 3G और 2G के बीच में shift कर लेगा। इसलिए आपको preferred network type auto ही इस्तेमाल करना चाहिए। निचे दिए गए steps follow करके आप अपने phone में preferred network type इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. सबसे पहले phone में settings खोलें।

2. अब SIM card & mobile data पर click करें।

Click on SIM card

3. अब उस SIM पर click करें जिसमें आप preferred network type set करना चाहते हैं। अगर आप 2 SIMs इस्तेमाल करते हैं तो आपको दोनों ही SIMs पर preferred network का इस्तेमाल करना चाहिए।

Click on your SIM

4. SIM पर click करके आपके सामने SIM की settings खुल जाएंगी जिसमें आपको preferred network type पर click करना है।

Click on preferred network type

5. अब आपको सबसे ऊपर मौजूद network type को select करना है जिसमें 4G, 3G और 2G (auto) के साथ मौजूद है।

Click on auto preferred network type

इस तरह आप preferred network type select कर सकते हैं।

Phone Reset करें

अगर ऊपर बताए गए तरीकों में से कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है और आपकी network की समस्या हल नहीं हो रही है तो आपको अपने phone को factory reset कर देना चाहिए। आप अपने phone को settings में जाकर reset कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका phone अपनी default settings पर आ जाएगा और अगर phone की कोई file delete हुई होगी तो वो भी वापस आ जाएगी जिससे network की समस्या ठीक हो जायेगी।

Network Operator के पास जाएँ

अगर phone reset करने के बाद भी network की समस्या हल नहीं हो रही है तो आपको अपने network operator (SIM company) के पास जाना चाहिए और उनसे network problem के बारे में बात करनी चाहिए। अपने network operator के customer care में जाकर आपकी समस्या पक्का हल हो जाएगी।

Mobile के Network Problem से जुड़े सवाल

Airtel SIM में Network नहीं आए तो क्या करें?

अगर आपके किसी भी SIM में network की समस्या हो रही है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस article में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने network की समस्या ठीक कर सकते हैं। हमे उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की Mobile की Network Problem कैसे ठीक करें। अगर आपको इस आर्टिकल से मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment