Mall91 App क्या है? इसे Download कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जिसमे हम आपको बताएंगे Mall91 app के बारे में। आज के समय में लगभग हर व्यक्ति कुछ-न-कुछ online कमाना चाहता है जिसके लिए बहुत से साधन मौजूद भी हैं लेकिन बस कमी है तो उन्हे पहचानने की। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे app के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की Mall91 App क्या है, इसे download कैसे करते हैं, इसे इस्तेमाल करके इससे पैसे कमाते हैं, आदि। और इस app को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है चाहे आप नौकरी करते हो, आप housewife हों या कोई student हो। Students के लिए ये app सबसे बढ़िया है क्योंकि इससे वो अच्छे पैसे बना सकते हैं और अपना खर्चा निकाल सकते हैं।

Mall91 App क्या है

Mall91 एक e-commerce app और money earning platform है जिसका mission भारत के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना है। पहले इस app का नाम Mall91 था लेकिन अब इसका नाम M91 है। अगर आप अपने खाली समय को इस्तेमाल करके कुछ पैसे बनाना चाहते हैं वो भी सिर्फ कुछ games खेलकर या दोस्तों को refer करके तो ये app आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इस app द्वारा कमाए गए पैसों को आप कपड़े लेने या कुछ भी लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही अपने bank account या paytm wallet में withdraw भी कर सकते हैं। और अगर आप Mall91 से खरीदारी करते हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि इस पर आपको किफायती दाम पर अच्छे products मिल जाते हैं।

Trell App क्या है और इसे Download कैसे करे

Mall91 App Download कैसे करे

1. सबसे पहले अपने mobile में play store खोलें।

2. अब Mall91 search करें।

3. सबसे पहले number पर आपको M91 app दिखेगा और उस पर आपको click करना है और उसे open करना है।

4. अब उसे install करने के लिए install button पर click करें।

Click on install to download Mall91

इसके बाद Mall91/M91 आपके mobile में download होना शुरू हो जाएगा और इस प्रकार आप अपने mobile में Mall91 app को download कर सकते हैं।

Mall91 App पर Account कैसे बनाए

1. सबसे पहले अपने mobile में M91 app खोल लें।

2. अब आपको उस पर भाषा चुननी है और account बनाने के लिए अपना phone number डालना है और फिर next पर click करना है।

Select language, enter your mobile number, and click next

3. इसके बाद आपके mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको app में enter करना होगा और अपनी verification पूरी करनी होगी।

इस process को follow करके आप अपना account Mall91 पर बना सकते हैं। अगर account बनाते समय कुछ और प्रक्रिया हो तो वो आपको follow करनी होगी जिसे आप खुद ही समझ जाएंगे। तो इस प्रकार आप काफी आसानी से Mall91 में अपना account बना सकते हैं।

Mall91 App के Features

इस app में कई अच्छे features हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. Mall91 एक ecommerce shopping app है जिससे आप कुछ भी खरीद सकते हैं वो भी किफायती दामों पर।
  2. इस app में आप खरीदारी करने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।
  3. इसमे आप games भी खेल सकते हैं और अपने दोस्तों को ये app refer भी कर सकते हैं।
  4. इस app के जरिए आप crypto में trading कर सकते हैं और investing भी इस platform पर मौजूद है।
  5. इस app से आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं और इसमे अलग-अलग communities भी हैं जिनका आप हिस्सा बन सकते हैं।
  6. इसके अलावा अगर आपकी कोई दुकान है तो उसे आप इस app पर register कर सकते हैं जिसके बाद आपको इस app के जरिए online orders भी मिलेंगे।
  7. Mall91 app से आप जो भी पैसे कमाएंगे उन्हे आप बिना किसी परेशानी के अपने wallets या bank account में withdraw कर सकते हैं।

Mobile में Games खेलकर पैसे कैसे कमाए

Mall91 App से पैसे कैसे कमाए

Mall91 पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

  1. हर रोज Mall91 को खोलने के लिए कुछ पैसे दिए जाते हैं। और रोज आप cards scratch करके, spin wheel के जरिए और कुछ apps download करके पैसे कमा सकते हैं।
  2. इसके अलावा इसमे refer and earn program भी है यानि अगर आप इस app को किसी को refer करते हैं Instagram, WhatsApp, Facebook या किसी भी माध्यम से तो इसके लिए आपको इसमे कुछ पैसे मिलेंगे। तो अपने दोस्तों को ये app refer करके भी आप इस app से पैसे कमा सकते हैं।
  3. आप जिन्हे app refer करेंगे, अगर वो Mall91 से shopping करते हैं तो आपको commission मिलेगा। आप जैसे-जैसे अपने साथ लोग जोड़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपका network बाद होता जाएगा और फिर जब वो लोग Mall91 से shopping करेंगे तो आपको commission मिलेगा और आप पैसे कमाएंगे।

Mall91 App पर अपनी दुकान कैसे बनाए

Mall91 पर आप अपनी online दुकान भी बना सकते हैं जिसके बाद आपको online orders मिलने लगेंगे और आपका business बढ़ेगा। तो Mall91 पर अपनी दुकान कैसे बनाए इसके लिए नीचे बताए steps ध्यान से follow करें।

  1. सबसे पहले अपने mobile में Mall91 app खोलें।
  2. अब आपको shops के option पर click करना है।
  3. इसके बाद Create your shop पर click करें और अपनी दुकान की जरूरी जानकारी भरें जैसे – address, pin code, state, दुकान की photo आदि और इसके बाद submit पर click कर दें।
  4. इसके बाद आपकी दुकान Mall91 पर add हो जाएगी और फिर वो app में अन्य दुकानों के साथ दिखेगी।

इस प्रकार आप अपनी offline दुकान को online marketplace Mall91 पर add कर सकते हैं।

Anydesk App क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे

Mall91 App इस्तेमाल करने के फायदे

  1. इस app को इस्तेमाल करके आप रोज कुछ-न-कुछ कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से समय निकालने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अपने खाली में काम करके आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
  2. इसमे समान बेचने के साथ आप games खेलकर और entertainment videos देखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  3. इस app का अपना एक network बना सकते हैं जिसमे marketing करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
  4. अगर आप ग्राहक हैं तो इस पर आपको हर प्रकार का समान देखने को मिलता है और यहाँ पर आपको discounts भी अच्छे मिलते हैं।
  5. कुछ भी समान खरीदने पर इसमे ग्राहक को cashback भी मिलता है।
  6. अगर आप एक दुकानदार हैं तो आपको इस app में अपनी दुकान add करने के लिए कोई भी fees देने की जरूरत नहीं है।
  7. जो भी order पर पूरा करेंगे उस पर आपको 25 पैसे अलग से मिलेंगे।
  8. आपके शहर में हर ग्राहक तक आपकी दुकान का प्रचार किया जाता है।
  9. अगर आप किसी ग्राहक के लिए home delivery service दे रहे हैं तो उससे आप extra charge ले सकते हैं।
  10. इस app पर दुकान list करते ही आपकी दुकान Google map पर आ जाएगी।
  11. ग्राहकों के लिए इसमे अच्छे discounts और offers तो चलते ही रहते हैं साथ ही इसमे उन्हे उनके पहले order पर ₹10 रुपये की छूट भी मिलती है।

Mall91 App से जुड़े सवाल

Mall91 App कौन सी Company ने बनाया है?

Mall91 app Rovi91 Innovations Pvt Ltd नाम की company द्वारा बनाया गया है।

क्या Mall91 एक Fake App है?

नहीं, ये कोई fake app नहीं है क्योंकि इससे लोग सही में पैसे कमा रहे हैं और साथ ही ग्राहक इस app द्वारा दी जा रही services का लाभ ले रहे हैं।

Mall91 से कमाए हुए पैसे Withdraw कैसे करे?

Mall91 app से कमाए हुए पैसे आप Paytm wallet या bank account में withdraw कर सकते हैं।

Mall91 App में Earning के कितने Level होते हैं?

इस app में कमाई करने के लिए 15 level मौजूद हैं और हर level के लिए कोई-न-कोई condition है जिन्हे अगर आप पूरा करते हैं तो अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

क्या Mall91 App सुरक्षित है?

हाँ, Mall91 एक सुरक्षित app है और इसके play store पर 1 करोड़ से ज्यादा downloads हैं और 4.6 stars की rating है।

क्या Mall91 में Refer करके भी पैसे कमाए जाते हैं?

हाँ, इसमे पैसे कमाने के लिए कई options हैं जिनमे से एक है refer and earn. अगर आप इस app को ज्यादा-से-ज्यादा refer करते हैं तो इसमे आप ज्यादा-से-ज्यादा पैसे कमाएंगे।

Binomo App से Trading करके मोटा पैसा कैसे कमाए

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Mall91 app की हर एक जानकारी दे दी है और हमे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो और आप समझ गए हों की Mall91 App क्या है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ share जरूर करें जो की part-time कुछ काम करके अपने mobile से ही पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आप ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें क्योंकि यहाँ पर हम Android से जुड़ी ऐसी ही जानकारियाँ share करते रहते हैं। अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment करें।

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment