Mobile में Call Record कैसे करते है? Call Recording करने के फायदे क्या हैं?

Hello दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जिसमें हम आपसे बात करने वाले हैं call recording के बारे में। Call recording एक बहुत अच्छा feature है जिसके कई फायदे हैं और जिसका इस्तेमाल आज के समय में सब को करना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की Call Record कैसे करते है, call recording के फायदे क्या हैं और call record करने के लिए सबसे बढ़िया apps कौन से हैं। अगर आप call recording के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Call Recording क्या होती है

Call recording नाम से ही पता चलता है की ये एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी phone call को record कर सकते हैं। ये feature काफी फायदेमंद होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसके क्या फायदे हैं इसके बारे में आपको आगे आर्टिकल में पता चलेगा।

Call Record कैसे करते है

Call recording करने के 2 ही तरीके हैं, एक है phone में मौजूद call recording feature इस्तेमाल करके और दूसरा है call recording के apps को download करके call record करना। पहले हम आपको phone में मौजूद call recording feature का इस्तेमाल करके call recording करना सिखाएंगे। Phone में मौजूद call recording feature इस्तेमाल करके call recording करने के लिए आप निचे दिए गए steps follow कर सकते हैं।

आज के अधिकतर smartphones में google dialer नाम की phone app ही आ रही है और इसलिए हम आपको google dialer के जरिए ही call recording करना सिखाएंगे।

  1. सबसे पहले आपको किसी को call करनी है।
  2. जब वो व्यक्ति (जिसे आपने call करी है) phone उठाएगा तब आपके phone की screen पर call record का feature आ जाएगा।
  3. आपको call record के उस feature पर click करना है जिसके बाद आपकी call record होनी शुरू हो जायेगी।

इस तरह आप बहुत आसानी से अपने phone में google dialer के जरिए call recording कर सकते हैं।

Best Call Recording Apps

अब हम आपको 5 ऐसे apps बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने phone में call recording कर सकते हैं। अगर आपके mobile में पहले से call recording का feature नहीं है और आप अपने mobile की calls को record करना चाहते हैं तब आप नीचे बताए गए call recording apps को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Automatic Call Recorder

वैसे तो ऐसे कई apps हैं जो की call recording कर देते हैं लेकिन अगर आपको एक ऐसी application चाहिए जिसमें call recording feature के साथ और भी feature हों तो Automatic call recorder एक बहुत अच्छी application है। इस application में एक बार auto recording feature on कर दिया जाए तो ये app incoming और outgoing हर तरह की calls को अपने आप record कर लेता है।

इसके अलावा पुरानी recordings को कुछ समय बाद ये app अपने आप ही delete कर देता है। अगर आपको कोई recording save करनी हो तो आपको उसे important mark करना होगा जिसके बाद app वो call recording खुद delete नहीं करेगा। इस app में आपको call recording edit करने का feature भी मिलता है।

RMC: Android Call Recorder

RMC call recorder phone में सभी प्रकार की incoming और outgoing calls record कर सकता है। ये app call recordings को 3GP files में save करता है। इस app में आप call recordings को messenger, whatsapp, email और अन्य माध्यमों से share भी कर सकते हैं। ये app किसी भी android mobile में call record करने के लिए काफी अच्छा है।

ACR Call Recorder

ACR call recorder भी अन्य call recording apps की तरह पूरा free है और ये app सभी smartphones पर काम करता है। ये app call recordings को अलग-अलग cloud storage पर save कर सकता है जैसे – Dropbox, Google drive, Onedrive। इस app के Google Play Store पर 10 million से भी ज्यादा downloads हैं। Call recording करने के लिए ये app भी काफी अच्छा है।

Automatic Call Recorder Pro

अगर आप automatic call recorder के कुछ और features इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको automatic call recorder pro app इस्तेमाल करना होगा। ये application वैसे तो paid है, यानी इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ये app खरीदना पड़ेगा। लेकिन अगर आप इस app को खरीदते हैं तो आप इस app के सभी premium features का लाभ उठा सकेंगे।

Cube Call Recorder

Cube call recorder एक ऐसा app है जो की ना सिर्फ phone की call recordings record कर सकता है बल्कि इस app की मदद से user अपनी skype, whatsapp, line, facebook और अन्य voice calls को भी record कर सकता है। आप इस app की मदद से चुनिंदा phone calls को record कर सकते हैं। ये app pin security का feature भी देता है ताकि आपकी call recordings सिर्फ आप सुन सकें। इस app में आप जिस call recording को चाहे उसे अपनी मर्ज़ी से delete भी कर सकते हैं।

Call Record करने के फायदे

  1. Call recording feature इस्तेमाल करने से customer service अच्छी होती है। अगर आप कोई business करते हैं तो इसमें आपको आपके customer feedback की बहुत जरूरत होती है ताकि आप अपने customers को अच्छी service दे सकें। अगर आप phone पर किसी customer से बात कर रहे हैं तो आप उसकी call record कर सकते हैं ताकि उसकी बताई परेशानियों का हल आप निकाल सकें और अपना business बेहतर कर सकें।
  2. Call recording सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल की जाती है। अगर phone पर आपसे कोई बात कर रहा है और उसने कोई बात कही जिसके बाद वो अपनी बात से मुकर गया तो ऐसे में आप call recording इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि वो व्यक्ति झूट ना बोल सके।

Call Recording कैसे निकाले

अब हम आपको बताएंगे की आप record हुई calls को कहाँ पर देख और सुन सकते हैं। Record हुई calls को निकालने के लिए नीचे बताए steps follow करें।

  1. सबसे पहले अपने phone में file manager खोलें।
  2. आपके phone की internal storage में recordings नाम से एक folder होगा जिस पर आपको click करना होगा।
  3. Recordings folder के अंदर आपको call recordings नाम का एक folder दिखेगा, उस पर आपको click करना है।
  4. Call recordings के folder में आपको आपके phone की सभी call recordings दिख जाएंगी।

अगर आप phone के call recording feature की बजाए किसी call recording app का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में internal storage में उस app के नाम से एक folder बन जाएगा जिसमें उस app द्वारा recorded सारी call recordings होंगी। App द्वारा recorded call recordings internal storage में उस app के नाम से बने folder में save होती हैं।

Call Record करने से जुड़े सवाल

1. Phone में Call Recording कैसे की जाती है?

Phone में call recording दो तरीकों से की जाती है। एक – phone में मौजूद call recording feature की मदद से और दूसरा – call recording app इस्तेमाल करके। इस आर्टिकल में आपको दोनों ही तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी।

2. Call Recording कौन से App में होती है?

Call record करने के लिए कई सारे apps हैं जिनके नाम हैं – Automatic Call Recorder, RMC: Android Call Recorder, Cube Call Recorder आदि।

3. बिना App के Call Recording कैसे करे?

बिना app के call recording सिर्फ तब ही हो सकती है जब आपके mobile में पहले से ही call recording का feature मौजूद हो। अगर आपके mobile में call recording का feature पहले से नहीं है तो आपको app इस्तेमाल करके ही call को record करना होगा।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको call recording से जुड़ी हर जानकारी दे दी है और हम उम्मीद करते हैं की अब आपको समझ आ गया होगा की Mobile में Call Record कैसे करते है। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और उन तक call recording से जुड़ी ये जानकारी पहुचाएं। अगर आप android से संबंधित और इसी प्रकार के article पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment