WhatsApp DP Hide कैसे करे? दूसरों से अपनी WhatsApp DP छुपाने का तरीका

आज के समय में हर कोई social media platforms जैसे – Facebook, Instagram और WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है। और इन social media platforms में कई ऐसे features होते हैं जिनके बारे में लोगों को नहीं पता होता। ऐसे ही कुछ features में से एक है – WhatsApp DP छुपाने का feature। इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं की WhatsApp DP Hide कैसे करे

WhatsApp DP Hide कैसे करे

WhatsApp पर DP छुपाने का तरीका काफी आसान है और आप अपनी whatsapp DP को निचे दिए गए आसान steps follow करके छुपा सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने phone में WhatsApp खोलें।

2. अब ऊपर मौजूद 3 dots पर click करें और फिर settings पर click करें।

Click on three dots and settings

3. अब account पर click करें।

Click on account

4. अब privacy पर click करें।

Click on privacy

5. इसके बाद आपको profile photo पर click करना है।

Click on profile photo

6. Profile photo पर click करते ही आपके सामने 3 options आएंगे – Everyone, My contacts, Nobody. अगर आप Everyone option को select करेंगे तो आपकी profile photo हर किसी को दिखेगी। अगर आप My contacts select करेंगे तो आपकी photo सिर्फ आपके contacts को दिखेगी। अगर आप Nobody select करेंगे तो आपकी photo किसी को नहीं दिखेगी।

Profile photo three options

7. अगर आप अपनी DP किसी को भी नहीं दिखाना चाहते हैं तो आपको Nobody option select करना है। Nobody option select करते ही आपकी DP सबको दिखनी बंद हो जाएगी।

Click on nobody

इस तरह आप अपनी WhatsApp DP को बहुत आसानी से hide कर सकते हैं।

WhatsApp DP Hide करने से जुड़े सवाल

1. क्या WhatsApp की Profile Photo को Hide किया जा सकता है?

हाँ, WhatsApp DP या profile photo को hide किया जा सकता है।

2. क्या WhatsApp DP छुपाने के लिए किसी App की जरूरत है?

नहीं, WhatsApp DP छुपाने के लिए किसी भी application को download करने की जरूरत नहीं है। बिना कोई application download किए ही whatsapp की DP छुपाई जा सकती है।

3. WhatsApp DP क्यों छुपाये?

WhatsApp की DP इसलिए छुपानी चाहिए ताकि आपकी तस्वीर का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके। आपके WhatsApp पर आपके परिवार के लोग और दोस्त add होंगे। लेकिन उनके अलावा और भी लोग आपके whatsapp पर add होंगे जिन पर शायद आपको विश्वास ना हो और इन्ही लोगों से अपनी तस्वीर और data बचाने के लिए आपको अपनी whatsapp DP hide करनी चाहिए।

4. WhatsApp पर अपनी Profile Picture देखने से किसी को कैसे रोकें?

WhatsApp पर अपनी profile photo देखने से किसी को भी रोकने के लिए आपको अपनी profile picture hide कर देनी चाहिए जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आप WhatsApp DP hide करने के बारे में जानना चाहते थे तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आया होगा। हमे उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की WhatsApp की DP Hide कैसे करे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। अगर आप ऐसी ही जानकारियां प्राप्त करते रहना चाहते हैं हमारी website के साथ जुड़े रहें।

4.7/5 - (42 votes)

Leave a Comment