Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपसे एक ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपना WhatsApp Account Delete कैसे करे। अगर आप अपना whatsapp account delete करना चाहते हैं और उससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
WhatsApp Account Delete करने से पहले ध्यान दें
- जो account आप delete करेंगे, उस account को आप दुबारा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
- एक बार whatsapp account delete करने के लिए apply कर दिया तो उसे बदला नहीं जा सकता।
- आपने अपने whatsapp से जो भी message भेजे होंगे वो आपके contacts के devices में से delete नहीं होंगे।
- आपके contacts को आप दिखना बंद हो जाएंगे।
- अगर आप same number से दुबारा account बनाएंगे तो भी आपके पिछले whatsapp account का data वापस नहीं आएगा और आपको एक नया user माना जाएगा।
WhatsApp Account Delete कैसे करे
WhatsApp account delete करने के लिए निचे बताये गए steps follow करें।
1. सबसे पहले अपने उस whatsapp account को खोलें जिसे आप delete करना चाहते हैं।
2. अब ऊपर right में मौजूद 3 dots पर click करें और फिर settings पर click करें।
3. इसके बाद account पर click करें।
4. अब आपके सामने एक नई window खुलेगी जिसमें आपको delete my account पर click करना है।
5. अब आपके सामने एक form type खुलेगा जिसमें आपको अपना country code और अपना phone number verify करना है। Phone number डालकर आपको delete my account पर click करना है।
इस तरह आप अपने whatsapp account को delete कर सकते हैं।
WhatsApp Account Delete करने पर क्या-क्या Delete होता है
WhatsApp account delete करने पर whatsapp का सारा data तुरंत ही delete हो जाता है लेकिन कुछ data whatsapp के server पर stored रहता है जो की अगले 90 दिन तक रहता है। नीचे हमने delete होने वाले data के बारे में बताया है।
- आप जिन भी whatsapp groups से जुड़े थे, उन सभी से आप delete हो जाएंगे।
- WhatsApp के database से आपका account और data हमेशा के लिए delete कर दिया जाएगा।
- Google drive पर आपके whatsapp का जो backup होगा, वो भी delete हो जाएगा।
- जो whatsapp account आप delete करेंगे उसकी message history भी delete कर दी जाएगी।
- आपकी payment history और pending payments भी delete हो जाएगी।
WhatsApp Account Delete करने से जुड़े सवाल
1. WhatsApp Account Delete करने से क्या होता है?
WhatsApp account delete करने से आपके whatsapp का जितना भी data, chats, media आदि है वो सब कुछ हमेशा के लिए delete हो जाता है।
2. क्या WhatsApp Account Delete करने से WhatsApp का Data भी Delete हो जाता है?
हाँ, अगर आप अपना whatsapp account delete करते हैं तो आपका whatsapp data भी हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
- WhatsApp में Dark Mode कैसे इस्तेमाल करे
- Phone में Block Number को Unblock कैसे करे
- WhatsApp का Clone कैसे बनाए
- Instagram Account Permanently Delete कैसे करे
निष्कर्ष
अगर आप अपना कोई whatsapp account इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया है की आप उसे delete कर दें और इस आर्टिकल में हमने इसी विषय के बारे में सारी जानकारी दी है की अपना WhatsApp Account Delete कैसे करे। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। ऐसी ही जानकारियाँ प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।
Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।