दोस्तों आज के समय में हर कोई whatsapp इस्तेमाल कर रहा है और बहुत से लोग अपने फ़ोन में दो whatsapp इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। ये आर्टिकल हम इसलिए लिख रहे हैं ताकि आपको पता चल सके की WhatsApp Clone कैसे बनाये। इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Clone से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। अगर आप जानना चाहते हैं की एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाते हैं तो आप ये आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहिये।
Table of Contents
WhatsApp Clone कैसे बनाये
WhatsApp Clone बनाना बहुत ही आसान है। पहले whatsapp clone बनाने के लिए हमें फ़ोन में अलग से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ती थी लेकिन अब स्मार्टफोन्स में कंपनी पहली से ही ड्यूल ऐप्स चलाने का फीचर देती है। यहाँ पर हम आपको Realme के स्मार्टफोन में ड्यूल ऐप बनाना सिखाएंगे। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Realme के फ़ोन में whatsapp clone बना सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में settings खोलनी है।
2. अब आपको App management में जाना है।

3. इसके बाद आपको App cloner के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. अब आपके सामने उन सभी ऐप्स की लिस्ट खुल जायेगी जो की clone हो सकते हैं।
5. उस लिस्ट में से आपको whatsapp पर क्लिक करना है।

6. इसके बाद आपको Clone App के ऑप्शन को इनेबल कर देना है जिसके बाद WhatsApp का clone बन जाएगा।

7. आप चाहें तो वहीं से WhatsApp clone ऐप का नाम चेंज भी कर सकते हैं और कुछ भी रख सकते हैं।

इस तरह आप अपने फ़ोन में WhatsApp का clone बना सकते हैं।
WhatsApp Clone से जुड़े सवाल
1. WhatsApp Clone बनाने का क्या फायदा है?
WhatsApp clone बनाने से यूजर एक ही स्मार्टफोन में दो whatsapp इस्तेमाल कर सकता है।
2. WhatsApp Clone बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?
WhatsApp clone बनाने के दो तरीके हैं एक स्मार्टफोन की सेटिंग्स से और दूसरा ऐप डाउनलोड करके। Clone बनाने का फीचर सभी स्मार्टफोन में अभी नहीं आया है। जिन स्मार्टफोन्स में ये फीचर नहीं है उनमे यूजर को clone ऐप बनाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना पड़ता है जिसके नाम है App Cloner. इस ऐप को इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अपने फ़ोन में WhatsApp और किसी भी ऐप का clone बना सकता है।
3. WhatsApp Clone बनाने के लिए किस ऐप की जरूरत होती है?
WhatsApp clone बनाने के लिए App Cloner की जरूरत है और इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- WhatsApp में Dark Mode इस्तेमाल कैसे करे
- Photo का Background हटाने का तरीका
- WhatsApp Status कैसे छुपाये
- Mobile में Jio TV Download कैसे करें
निष्कर्ष
अगर आप Realme का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो उसमे ऐप के clone बनाने का तरीका तो हमने आपको इस आर्टिकल में बता ही दिया है और उसके अलावा हमने किसी भी स्मार्टफोन में ड्यूल ऐप बनाने का तरीका बता दिया है। ये आर्टिकल पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की WhatsApp Clone कैसे बनाते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। एंड्राइड स्मार्टफोन्स और उससे जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।