WhatsApp Clone कैसे बनाए? | एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाए?

दोस्तों आज के समय में हर कोई whatsapp इस्तेमाल कर रहा है और बहुत से लोग अपने phone में दो whatsapp इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती। तो ये आर्टिकल हम इसलिए लिख रहे हैं ताकि आपको पता चल सके की WhatsApp Clone कैसे बनाए। इस आर्टिकल में हम आपको whatsapp clone से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। अगर आप जानना चाहते हैं की एक mobile में दो whatsapp कैसे चलाते हैं तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहिए।

WhatsApp Clone कैसे बनाए

WhatsApp Clone बनाना बहुत ही आसान है। पहले whatsapp clone बनाने के लिए हमें phone में अलग से एक app download करना पड़ता था लेकिन अब smartphones में company पहली से ही dual apps चलाने का feature देती है। यहाँ पर हम आपको Realme के smartphone में dual app बनाना सिखाएंगे। निचे दिए गए steps follow करके आप Realme के phone में whatsapp clone बना सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने phone में settings खोलनी है।

2. अब आपको App management में जाना है।

Click on app management

3. इसके बाद आपको App cloner के option पर click करना है।

Click on app cloner

4. अब आपके सामने उन सभी apps की list खुल जाएगी जो की clone हो सकते हैं।

5. उस list में से आपको whatsapp पर click करना है।

Click on whatsapp

6. इसके बाद आपको clone app के option को enable कर देना है जिसके बाद whatsapp का clone बन जाएगा।

Click on clone app

7. आप चाहें तो वहीं से whatsapp clone app का नाम change भी कर सकते हैं और कुछ भी रख सकते हैं।

Change clone app name

इस तरह आप अपने phone में whatsapp का clone बना सकते हैं।

WhatsApp Clone से जुड़े सवाल

1. WhatsApp Clone बनाने का क्या फायदा है?

WhatsApp clone बनाने से user एक ही smartphone में दो whatsapp इस्तेमाल कर सकता है।

2. WhatsApp Clone बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

WhatsApp clone बनाने के दो तरीके हैं एक smartphone की settings से और दूसरा app download करके। Clone बनाने का feature सभी smartphone में अभी नहीं आया है। जिन smartphones में ये feature नहीं है उनमे user को clone app बनाने के लिए एक app download करना पड़ता है जिसके नाम है App cloner. ये app इस्तेमाल करके कोई भी user अपने phone में whatsapp और किसी भी app का clone बना सकता है।

3. WhatsApp Clone बनाने के लिए किस App की जरूरत होती है?

WhatsApp clone बनाने के लिए App cloner की जरूरत है और इसे आप Google play store से download कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अगर आप Realme का smartphone इस्तेमाल करते हैं तो उसमे app के clone बनाने का तरीका तो हमने आपको इस आर्टिकल में बता ही दिया है और उसके अलावा किसी और smartphone में भी dual app बनने का तरीका हमने इस आर्टिकल में बता दिया है।

ये आर्टिकल पढ़कर आपको समझ आ गया होगा की WhatsApp Clone कैसे बनाते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। Android smartphones और उससे जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Rate this post

Leave a Comment