अगर आप एक Android यूज़र हैं तो आपने शायद अपने फ़ोन में कभी Android Accessibility Suite देखा होगा लेकिन हो सकता है आप इसके बारे में कुछ ना जानते हों। इस आर्टिकल के जरिये हम आपको यही बताने वाले हैं की Android Accessibility Suite क्या है और इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत सारे लोगों के लिए काफी बढ़िया फीचर है जो की Android अपने यूज़र्स को देता है। अगर आप इस फीचर के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Android Accessibility Suite क्या है
ऐसे बहुत लोग हैं जो की disabled होते हैं और जिन्हे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए android developers ने Android Accessibility Suite बनाया है। इस फीचर की मदद से ऐसे बहुत सारे काम हैं जो की काफी आसान हो जाते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने से फ़ोन में navigate करना बहुत आसान हो जाता है और इसे सिर्फ disabled लोग ही नहीं आम लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फ़ोन में आसानी से navigate कर सकते हैं।
Android Accessibility Suite Menu
Android Accessibility Suite accessibility services का एक collection है जिनमे स्क्रीन पर ही बहुत सारे फीचर मिलते हैं। ये फीचर फ़ोन पर एक control menu देता है जिसकी मदद से यूज़र फ़ोन को लॉक कर सकता है, फ़ोन की आवाज़ और ब्राइटनेस control कर सकता है, स्क्रीनशॉट ले सकता है और भी काफी फीचर मिलते हैं जिनके बारे में निचे बताया गया है।
Talkback Screen Reader
Talkback Screen Reader एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आपका फ़ोन आपको बोल-बोल कर बताता रहेगा की आपके फ़ोन में और स्क्रीन पर क्या हो रहा है। जैसे ही आपके फ़ोन पर कोई notification आता है तो उसके बारे में भी आपका फ़ोन आपको बोल कर बताएगा।
Select To Speak
Select To Speak एक ऐसा फीचर है जिसमें आप अपनी स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसे सुन सकते हैं। यानी आपकी स्क्रीन पर जो भी डाटा मौजूद होगा आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और उस सेलेक्ट किये हुए डाटा को फ़ोन बोल कर बताएगा।
Magnification
Magnification फीचर फ़ोन की स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को zoom करता है। इस फीचर की मदद से आप अपने फ़ोन की स्क्रीन पर zoom कर सकते हैं और फ़ोन पर मौजूद कंटेंट को अच्छे से देख सकते हैं।
Color Correction
Color Correction फीचर उन लोगों के लिए है जिन्हे कलर्स पहचानने में परेशानी होती है। इस फीचर का इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं जिन्हे रंग समझ नहीं आते।
High Contrast Text
ये फीचर फ़ोन के text का contrast बढ़ा देता है जिससे फ़ोन के टेक्स्ट अलग से दिखता है। अगर किसी को text पढ़ने में परेशानी है तो वो इस फीचर को इस्तेमाल कर सकता है।
Remove Animations
आज-कल company अपने OS में अलग-अलग animations जोड़ रही है ताकि यूज़र को अच्छा लगे लेकिन शायद कुछ लोगों को animations पसंद नहीं होती है तो उनके लिए accessibility suite में remove animations नाम का फीचर मौजूद है। इस फीचर को इनेबल करने से फ़ोन में animations बंद हो जाएंगी।
Color Inversion
Color inversion एक ऐसा फीचर है जो की कलर्स को पलट देता है यानी अगर आपके फ़ोन में बैकग्राउंड कलर वाइट है तो इस फीचर को इनेबल करने से वो काला हो जाएगा। ये फीचर कलर को उलटने का काम करता है।
ये थे Android Accessibility Suite के कुछ मुख्य फीचर्स। इनके अलावा android accessibility suite में और भी फीचर्स हैं जिन्हे आप अपने फ़ोन की settings में accessibility में जाकर देख सकते हैं।
Android Accessibility Suite इस्तेमाल कैसे करें
वैसे तो ये फीचर पहले से ही एंड्राइड स्मार्टफोन्स में आता है लेकिन अगर ये आपके फ़ोन में नहीं है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और इसके फीचर्स का इस्तेमाल आप settings में जाकर accessibility में कर सकते हैं। Android accessibility suite के जिस भी फीचर को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे फ़ोन की settings में accessibility में जाकर इनेबल कर दें। इस तरह आप accessibility फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Android Accessibility Suite की क्या जरूरत है
इस फीचर के बारे में सब को तो नहीं पता होता है लेकिन इस फीचर को इनेबल करने से फ़ोन इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। जरूरी नहीं है आप इस फीचर को इस्तेमाल करें लेकिन अगर आप अपने फ़ोन को काफी आसान तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Samsung Galaxy F23 5G हुआ लांच, जाने Specifications
- Instagram में Post Hide कैसे करे
- Mobile में Internet कैसे बचाये
- WhatsApp में Dark Mode इस्तेमाल कैसे करे
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Android Accessibility Suite से जुड़ी हर एक जानकारी दे दी है की Android Accessibility Suite क्या है, इसके क्या फायदे हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम आदर्श वर्धन पटेल है और मैं Computer Science में Diploma कर रहा हूँ। मुझे नयी technology और gadgets के बारे में जानना और जानकारी share करना पसंद है। इसलिए मैंने SikhoHindiMe.com की शुरुआत करी है। मैं इस blog पर android phone से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में share करता हूँ जैसे – latest और आने वाले smartphones, android apps और android से सम्बंधित सारी जानकारी।