Android Accessibility Suite क्या है और इसके इस्तेमाल कैसे करते हैं?

अगर आप एक Android user हैं तो आपने शायद अपने phone में कभी Android accessibility suite देखा होगा लेकिन हो सकता है आप इसके बारे में कुछ ना जानते हों। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यही बताने वाले हैं की Android Accessibility Suite क्या है और इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत सारे लोगों के लिए काफी बढ़िया feature है जो की Android अपने users को देता है। अगर आप इस feature के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

Android Accessibility Suite क्या है

ऐसे बहुत लोग हैं जो की disabled होते हैं और जिन्हे smartphone इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए android developers ने android accessibility suite बनाया है। इस feature की मदद से ऐसे बहुत सारे काम हैं जो की काफी आसान हो जाते हैं। इस feature का इस्तेमाल करने से phone में navigate करना बहुत आसान हो जाता है और इसे सिर्फ disabled लोग ही नहीं आम लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने phone में आसानी से navigate कर सकते हैं।

Android Accessibility Suite Menu

Android accessibility suite accessibility services का एक collection है जिनमे screen पर ही बहुत सारे feature मिलते हैं। ये feature phone पर एक control menu देता है जिसकी मदद से user phone को lock कर सकता है, phone की आवाज़ और brightness control कर सकता है, screenshot ले सकता है और भी काफी feature मिलते हैं जिनके बारे में निचे बताया गया है।

Talkback Screen Reader

Talkback screen reader एक ऐसा feature है जिसकी मदद से आपका phone आपको बोल-बोल कर बताता रहेगा की आपके phone में और screen पर क्या हो रहा है। जैसे ही आपके phone पर कोई notification आता है तो उसके बारे में भी आपका phone आपको बोल कर बताएगा।

Select To Speak

Select-to-speak एक ऐसा feature है जिसमें आप अपनी screen पर मौजूद content को select कर सकते हैं और उसे सुन सकते हैं। मतलब आपकी screen पर जो भी data मौजूद होगा आप उसे select कर सकते हैं और उस select किए हुए data को phone बोल कर बताएगा।

Magnification

Magnification feature phone की screen पर मौजूद content को zoom करता है। इस feature की मदद से आप अपने phone की screen पर zoom कर सकते हैं और phone पर मौजूद content को अच्छे से देख सकते हैं।

Color Correction

Color correction feature उन लोगों के लिए है जिन्हे colors पहचानने में परेशानी होती है। ये feature वो लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हे रंग समझ नहीं आते।

High Contrast Text

ये feature phone के text का contrast बढ़ा देता है जिससे phone का text अलग से दिखता है। अगर किसी को text पढ़ने में परेशानी है तो वो इस feature को इस्तेमाल कर सकता है।

Remove Animations

आज-कल company अपने OS में अलग-अलग animations जोड़ रही है ताकि user को अच्छा लगे लेकिन शायद कुछ लोगों को animations पसंद नहीं होती है तो उनके लिए accessibility suite में remove animations नाम का feature मौजूद है। इस feature को enable करने से phone में animations बंद हो जाएंगी।

Color Inversion

Color inversion एक ऐसा feature है जो colors को पलट देता है यानी अगर आपके phone में background color white है तो इस feature को enable करने से वो black हो जाएगा। ये feature color को उलटने का काम करता है।

ये थे Android accessibility suite के कुछ मुख्य features। इनके अलावा android accessibility suite में और भी features हैं जिन्हे आप अपने phone की settings में accessibility में जाकर देख सकते हैं।

Android Accessibility Suite इस्तेमाल कैसे करें

वैसे तो ये feature पहले से ही android smartphones में आता है लेकिन अगर ये आपके phone में नहीं है तो इसे आप Google play store से download कर सकते हैं। और इसके features का इस्तेमाल आप settings में जाकर accessibility में कर सकते हैं। Android accessibility suite के जिस भी feature को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे phone की settings में accessibility में जाकर enable कर दें। इस तरह आप accessibility features का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android Accessibility Suite की क्या जरूरत है

इस feature के बारे में सब को तो नहीं पता होता है लेकिन इस feature को enable करने से phone इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। जरूरी नहीं है आप इस features को इस्तेमाल करें लेकिन अगर आप अपने phone को काफी आसान तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

Android Accessibility Suite से जुड़े सवाल

1. क्या Android Accessibility Suite सुरक्षित है?

हाँ, Android accessibility suite पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे मशहूर Google company द्वारा बनाया गया है।

2. क्या Android Accessibility Suite को Delete किया जा सकता है?

हाँ, Android accessibility suite delete किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको android accessibility suite से जुड़ी हर एक जानकारी दे दी है और हमे उम्मीद है अब या समझ गए होंगे की Android Accessibility Suite क्या है, इसके क्या फायदे हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। ऐसे ही articles पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ इस website पर जुड़े रहें।

3.4/5 - (7 votes)

Leave a Comment