2 मिनट में Whatsapp पर Block कैसे पता करे और किसने Block किया?

अगर आपको अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार पर शक है की उसने आपको whatsapp पर block कर दिया है और आप पता करना चाहते हैं की उसने आपको whatsapp पर सच में block किया है या नहीं तो ये article आपके लिए है। इस article में हम आपको बताएंगे की अगर आपको WhatsApp पर कोई Block कर दे तो कैसे पता करे।

वैसे तो अगर whatsapp पर कोई किसी को block कर दे तो उसे कोई notification या alert नहीं आता है की उसे किसने block किया है लेकिन whatsapp पर किसने block किया है ये पता करने के कुछ तरीकें हैं जो की हम इस आर्टिकल में आपके साथ share करेंगे।

WhatsApp पर Block कैसे पता करे

WhatsApp पर आपको किसी ने block किया है या नहीं ये जानने के लिए follow करें नीचे बताए गए 9 तरीके।

Profile Picture

अगर आप पता करना चाहते हैं की आपको किसी ने whatsapp पर block किया है या नहीं तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की profile picture देखनी चाहिए। क्योंकि अगर कोई आपको whatsapp पर block करता है तो आपको उसकी profile picture नहीं दिखेगी जिससे आपको पता चल जाएगा की उस व्यक्ति ने आपको whatsapp पर block कर दिया है।

वैसे ये तरीका इतना सही नहीं है क्योंकि कभी-कभी लोग अपने whatsapp account से अपनी तस्वीर या profile picture हटा देते हैं। तो हो सकता है की उसने आपको block ना किया हो बल्कि अपने whatsapp account से सिर्फ अपनी profile picture ही हटाई हो।

इसलिए आपको सिर्फ profile picture देख कर ही निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए की आपको block कर दिया गया है बल्कि आपको और भी तरीकों का इस्तेमाल करके ये confirm करना चाहिए की आपको सही में किसी ने block किया भी है या नहीं।

WhatsApp Status

अगर आपके contacts में से किसी ने आपको block किया है तो आपको उनका status नहीं दिखेगा। मतलब अगर वो अपने whatsapp पर कोई status लगाएंगे तो वो आपको नज़र नहीं आएगा और अगर आपके whatsapp contacts में ऐसा कोई है जिसका status आपको नज़र नहीं आ रहा है तो हो सकता है की उसने आपको block किया हो। लेकिन इस तरीके पर भी आपको तब ही विश्वास करना चाहिए जब सामने वाले व्यक्ति ने अपने WhatsApp पर status लगाया हो क्योंकि अगर उसने status लगाया ही नहीं होगा तो आपको दिखेगा कैसे।

इसलिए आपको पहले ये confirm करना है की उसने status लगाया है और उसके बाद ही देखना है की आपको status दिख रहा है या नहीं। अगर बंदे ने अपने whatsapp पर status लगाया है और आपको नहीं दिख रहा है तो समझ जाइये की उसने आपको whatsapp पर block कर रखा है।

Message भेजें

WhatsApp पर किसी ने आपको block किया है या नहीं ये पता करने का एक तरीका message भेजना भी है। जी हाँ, आप message भेज कर भी पता कर सकते हैं की आपको किसी ने block किया है या नहीं। मतलब आपको उस व्यक्ति को whatsapp पर message करना है जिसने आपको शायद block किया है।

जब आप whatsapp पर उसे message करेंगे तो आपके message के निचे एक छोटा सा single tick दिखाई देगा जिसका मतलब है की आपका message सही से भेजा जा चूका है। जब आपको message के निचे double tick दिखे तो इसका मतलब है की message सामने वाले तक पहुँच चूका है।

लेकिन अगर आपको अपने message के निचे काफी समय (2-3 हफ्ते) बाद भी double tick नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब है की आपका message सामने वाले तक नहीं पहुंचा है और उसने आपको block कर रखा है। अगर आपको कोई व्यक्ति whatsapp पर block करता है तो उस तक आपका message नहीं पहुँचता है।

Last Seen देखें

आपको किसी ने whatsapp पर block किया है या नहीं ये आप whatsapp का last seen देख कर भी पता कर सकते हैं। अगर आपको लगता है की आपके contacts में से किसी ने आपको block कर दिया है तो आप उसका last seen देख सकते हैं और जान सकते हैं की उसने आपको block किया है या नहीं।

अगर आपको किसी ने block किया होगा तो आपको उसका last seen नहीं दिखेगा। वैसे तो last seen को privacy में से hide भी किया जा सकता है जिससे दूसरों को last seen नहीं दिखता है। लेकिन अगर आपको किसी ने block किया होगा तो आपको उसका last seen नहीं दिखेगा।

Account Deleted

कई बार ऐसा भी होता है की user ने अपना account delete कर दिया होता है जिसके कारण आपका message उस तक पहुँच नहीं पाता है। इस बात को confirm करने के लिए आपको उस contact की chat में जाना है और उसकी profile picture को देखना है, अगर उसकी profile picture नहीं दिख रही तो आपको उसकी chat में call और message के option को देखना है।

अगर उस user की chat में call और message के option दिख रहे हैं तो account चल रहा है लेकिन अगर वहां पर invite का option आ रहा तो इसका मतलब है की account बंद हो चूका है।

Online देखें

आप online status देख कर भी पता कर सकते हैं की आपके contacts में से किसी ने आपको block किया है या नहीं। आप जानते होंगे की जब हम whatsapp इस्तेमाल करते हैं उस समय हम दूसरे लोगों को online दिखाई देते हैं। लेकिन अगर हमने किसी को block किया है तो हम उसे online दिखाई नहीं देंगे।

इसी तरीके को आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं, मतलब, आपको उस contact का online status check करना है जिस पर आपको शक है। अगर वो आपको online नज़र आता है इसका मतलब उसने आपको block नहीं किया है लेकिन अगर वो आपको कभी-भी online नज़र नहीं आता है तो इसका मतलब उसने आपको block कर दिया है।

Group बनाये

आप group बना कर भी पता कर सकते हैं की किसी ने आपको block किया है या नहीं। इसके लिए आपको एक नया group बनाना होगा और उसमे कुछ लोगों के साथ उस व्यक्ति को भी add करना होगा जिस पर आपको शक है। अगर वो व्यक्ति group में add हो जाता है तो इसका मतलब कोई दिकक्त नहीं है। लेकिन अगर group में बाकी सब add हो जाते हैं और वो ही व्यक्ति add नहीं होता है तो इसका मतलब है की उसने आपको block कर रखा है।

Call लगाकर Check करें

आप चाहें तो call लगाकर भी पता कर सकते हैं की आपको block किया है या नहीं। इसमें आपको उस व्यक्ति को phone करना है जिस पर आपको शक है। अगर ring बजती रहेगी और call नहीं उठाई जायेगी तो इसका मतलब आपको block कर दिया गया है क्योंकि अगर कोई आपको block करता है तो आपकी call उस तक नहीं पहुँचती है लेकिन ring बजती रहती है।

दूसरे Account से Message करे

अगर आपके whatsapp account में किसी का last seen नहीं दिख रहा है और आपको शक है की उसने आपको block किया है तो आप अपने दोस्त या किसी और whatsapp account से पता कर सकते हैं की उसने आपको block किया है या नहीं। अगर उस व्यक्ति का last seen या status आपके दोस्त या किसी और whatsapp account में दिख रहा है और आपके whatsapp account में नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब है की आपको block कर दिया गया है।

WhatsApp Block से जुड़े सवाल

1. क्या पता लगाया जा सकता है की WhatsApp पर किसने Block किया है?

हाँ, अगर आपको किसी ने whatsapp पर block किया है तो कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके पता लगाया जा सकता है की उसने आपको सच में block किया है या नहीं और उन तरीकों के बारे में हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

2. WhatsApp पर किसने Block किया है पता करने के लिए क्या कोई App Download करने की जरूरत है?

नहीं, अगर आपको शक है की आपके contacts में से किसी ने आपको whatsapp पर block किया है और आप इस बात को confirm करना चाहते हैं। तो ये पता करने के लिए आपको किसी भी application को download करने की जरूरत नहीं है। किसी ने आपको whatsapp पर block किया है या नहीं ये आप कुछ simple तरीकों से पता लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

अब आपको समझ में आ गया होगा की अगर आपको WhatsApp पर कोई Block कर दे तो कैसे पता करें। इस article में बताये गए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से उस व्यक्ति का पता कर सकते हैं जिस पर आपको शक है की उसने आपको block किया है।

आपको सिर्फ एक ही तरीके का इस्तेमाल करके ये निष्कर्ष नहीं निकालना है की सामने वाले व्यक्ति ने आपको block कर दिया है बल्कि आपको हो सके तो सभी तरीकों का इस्तेमाल करना है और उसके बाद ही देखना है की सामने वाले व्यक्ति ने आपको block किया है या नहीं।

2.5/5 - (4 votes)

Leave a Comment